Children PPF Account : डाकघर की पब्लिक प्रोविडेंट फंड योजना ( Post Office Public Provident Fund ) निवेश के लिए सबसे लोकप्रिय निवेश योजनाओं में से एक है ! आजकल लोग इस प्लान में सबसे ज्यादा निवेश करना पसंद करते हैं ! इस पीपीएफ योजना ( PPF Scheme ) में निवेश करने से लोगों को दो तरह के फायदे मिलते हैं ! सबसे पहले, यह बहुत अच्छा रिटर्न देता है ! दूसरा फायदा यह है कि यह बिल्कुल जोखिम मुक्त निवेश है !
Children PPF Account
सामान्य भविष्य निधि ( Public Provident Fund ) 18 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए भी खोला जा सकता है ! यह उनके भविष्य को सुरक्षित करने में मदद करता है ! पीपीएफ खाता ( PPF Account ) आपको अच्छे ब्याज और टैक्स छूट का लाभ देता है ! इसके साथ एक और बड़ी बात यह है कि इसे बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक किसी भी व्यक्ति के लिए खोला जा सकता है !
यहां तक कि एक बच्चा जिसने 10 वर्ष की आयु पूरी कर ली है ! यदि वह अपने स्वयं के हस्ताक्षर के तहत खाता ( Public Provident Fund Account ) संचालित करने की क्षमता रखता है ! तो वह अपने नाम से पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड खाता खोल सकता है ! पोस्ट ऑफिस पीपीएफ योजना ( Post Office PPF Scheme ) में एक वर्ष में कम से कम 500 रूपए से भी निवेश शुरू कर सकते है !
पीपीएफ खाता खोलने के नियम-
आपको बता दें कि अगर किसी दंपत्ति के दो बच्चे हैं तो एक बच्चे का पीपीएफ खाता ( PPF Account ) मां की देखरेख में और दूसरे का पिता की देखरेख में खोला जा सकता है ! दोनों खाते एक व्यक्ति की देखरेख में नहीं खोले जा सकते ! इसके साथ ही नाबालिग बच्चों के नाम से खोला गया पीपीएफ खाता नाबालिग खाते के नाम से खोला जाता है ! साथ ही, एक ही बच्चे के नाम पर दो पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड योजना ( Public Provident Fund Scheme ) में खाते नहीं हो सकते हैं !
ऐसे खोलें पीपीएफ अकाउंट-
- डाकघर पीपीएफ अकाउंट खोलने ( Open Post Office PPF Account ) के लिए सबसे पहले आपको अपने घर के पास किसी बैंक या पोस्ट ऑफिस में जाना होगा !
- पीपीएफ खाता खोलने का फॉर्म भरें
- इसके बाद फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारियां भरें !
- अपने बच्चे की फोटो, माता-पिता का केवाईसी, बच्चे की उम्र का प्रमाण जैसे आधार कार्ड या जन्म प्रमाण पत्र जमा करें !
- इसके बाद आपका पीपीएफ अकाउंट ( PPF Account ) खुल जाएगा !
नाबालिग बच्चों के पीपीएफ खाते पर मिलते हैं ऐसे लाभ (Children PPF Account)
आप माइनर पीपीएफ अकाउंट में हर साल न्यूनतम 500 रुपये और अधिकतम 5 लाख रुपये का निवेश ( Investment ) कर सकते हैं ! इसके साथ ही इस खाते में ब्याज दर 7.1 प्रतिशत ( PPF Interest Rate ) चक्रवृद्धि के आधार पर मिलती है ! इसके साथ ही इस खाते में 3 साल बाद इस खाते में जमा कुल ऋण और कुल जमा राशि का 75 प्रतिशत निकालने की सुविधा भी आपको मिलती है ! लेकिन, माता-पिता को यह घोषित करना होगा कि यह पैसा केवल नाबालिग बच्चों के खर्च के लिए निकाला जा रहा है !
बच्चे के वयस्क होने पर टैक्स बचाने में मदद मिलेगी
पोस्ट ऑफिस पीपीएफ खाते ( Post Office PPF Account ) में जमा पर धारा 80सी के तहत टैक्स छूट मिलती है ! इसके ब्याज और मैच्योरिटी के बाद मिलने वाली रकम पर भी टैक्स छूट मिलती है ! बच्चे के 18 वर्ष की आयु प्राप्त करने तक दोनों खातों में जमा राशि को आपकी जमा राशि के रूप में माना जाएगा ! दोनों पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड खातों ( Public Provident Fund Account ) में जमा राशि पर आप अकेले ही टैक्स छूट ले सकेंगे !
जब बच्चा वयस्क हो जाता है, तो पीपीएफ खाता ( PPF Account ) स्वतंत्र रूप से उसके नाम पर होगा ! फिर उसे अपनी जमा राशि, ब्याज और मैच्योरिटी पर अलग से टैक्स छूट मिलेगी ! तब आपके परिवार की अधिक राशि भी पीपीएफ खातों में जमा हो सकेगी ! और कर छूट भी अधिक ली जा सकेगी !
अगर बच्चा वयस्क होने तक डाकघर पीपीएफ योजना ( Post Office PPF Scheme ) के 15 साल पूरे कर लेता है ! तो उसके लिए टैक्स सेविंग बहुत आसान हो जाएगी ! क्योंकि तब उसके लिए पीपीएफ खाते में निवेश ( Investment ) पर लॉक-इन सिर्फ पांच साल का होगा ! वहीं अगर उसने उस समय इस योजना में खाता खुलवाया होता तो उसे 15 साल बाद पैसा मिल जाता !
यह भी जाने :- Bank Rules Changed : कल से बदल जाएंगे इन दोनों बैंकों के नियम, जानिए क्या है बदलाव
National Pension System : NPS के तहत मिल सकता है गारंटीड रिटर्न, जानिए क्या है सरकार का पेंशन प्लान
PPF Vs Sukanya Samriddhi Yojana : जानिए दोनों योजनाओं में निवेश के फायदे और कौन सा है बेहतर?
The post Children PPF Account : बच्चों के फ्यूचर के लिए खुलवाएं PPF खाते, पढ़े खाते से जुडी जानकारी appeared first on My Technical Voice .
from My Technical Voice https://ift.tt/ICVOdp3
Comments
Post a Comment