Aadhaar-PAN Link : पैन ( Permanent Account Number ) को आधार कार्ड से जोड़ने के लिए आपके पास केवल 1 दिन शेष हैं ! पैन को आधार से जोड़ने ( PAN Aadhaar Link ) की आखिरी तारीख आयकर विभाग ने 31 मार्च तय की है ! आयकर विभाग का भी कहना है कि पैन को आधार से जोड़ने में एक मिनट का समय लगता है ! तो इसे लिंक करने में देर करने की कोई जरूरत नहीं है !
Aadhaar-PAN Link
आप जितनी जल्दी आप इसे लिंक करेंगे, आपका नुकसान उतना ही कम होगा ! आइए जानते हैं कि अगर PAN को आधार से लिंक ( PAN Aadhaar Linking ) नहीं किया गया है तो इसके क्या नुकसान हैं ! मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अगर आप 31 मार्च 2022 तक पैन और आधार को लिंक नहीं कराते हैं ! तो आपको 10,000 रुपये का जुर्माना भरना पड़ सकता है ! अगर आपने 31 मार्च के बाद भी पैन और आधार को लिंक ( Aadhaar PAN Card Link ) कराया है ! तो भी आपको पहले 10 हजार रुपये का जुर्माना भरना होगा !
सरकारी योजनाओं का नहीं मिलेगा लाभ
जैसा कि आप जानते हैं कि आधार नंबर ( Aadhaar Number ) अब एक सरकारी दस्तावेज बन गया है ! हालांकि देश के लोगों का आधार बनाने के पीछे सरकार का मकसद राष्ट्रीय पहचान संख्या ( Permanent Account Number ) जारी करना था ! लेकिन बाद में इसे सरकारी दस्तावेज के तौर पर इस्तेमाल किया जाने लगा ! अब अगर आपका आधार पैन से लिंक नहीं है तो आप किसी भी सरकारी योजना का लाभ नहीं ले पाएंगे ! उदाहरण के लिए आपका राशन कार्ड ( Ration Card ) नहीं बन पाएगा, आप बैंकों और डाकघरों में खाता नहीं खोल पाएंगे ! आप वित्तीय लेनदेन नहीं कर पाएंगे और किसी सरकारी या निजी काम में बाधाएँ आएंगी !
आधार को पैन से कैसे लिंक करें (Aadhaar-PAN Link)
- आधार कार्ड और पैन कार्ड को लिंक ( PAN Aadhaar Card Link ) करने के लिए आपको इस लिंक https://ift.tt/S7gqkPB पर क्लिक करना होगा !
- बाईं ओर क्विक लिंक सेक्शन में ‘लिंक आधार’ पर क्लिक करें !
- अब जो पेज खुलेगा उसमें आपको आधार पर पैन, आधार नंबर और अपना नाम भरना होगा !
- अगर आपके आधार में सिर्फ जन्म का साल लिखा है ! तो आपको इस विकल्प पर टिक करना होगा- ‘I have only year of birth in Aadhaar card’ !
- फिर इसके बाद कैप्चा कोड डालें और लिंक आधार पर क्लिक करें !
- इसके बाद एक कन्फर्मेशन पेज खुलेगा जिसमें दिखाया जाएगा कि पैन को आधार से सफलतापूर्वक लिंक कर दिया गया है !
SMS सेवा का उपयोग करने के लिए 567678 या 56161 पर संदेश भेजकर आधार को पैन कार्ड से जोड़ा ( Aadhaar PAN Card Link ) जा सकता है ! अगर आपने अपने पैन कार्ड को आधार से लिंक किया है ! तो आप इस लिंक पर क्लिक करके अपना स्टेटस चेक ( Check Status ) कर सकते हैं ! सबसे पहले आयकर विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://ift.tt/mBFag6u यानि अब नई वेबसाइट https://ift.tt/hvW4b2F पर जाएं ! सबसे नीचे लिंक आधार के विकल्प पर क्लिक करें !
यह काम नहीं कर सकते
यह जानना जरूरी है कि बैंक में खाता खोलने, म्यूचुअल फंड या शेयर खरीदने, यहां तक कि 50,000 रुपये से अधिक के नकद लेनदेन के लिए भी पैन कार्ड ( PAN Card ) अनिवार्य है ! इसका मतलब है कि अगर आप पैन कार्ड को आधार से लिंक नहीं करते हैं ! तो आपका पैन निष्क्रिय हो जाएगा और आप यह काम नहीं कर पाएंगे !
अगर आपने अभी तक अपने पैन को आधार से लिंक ( PAN Card Aadhaar Link ) नहीं किया है ! तो आप ऊपर बताई गयी प्रक्रिया को एसएमएस ( SMS ) के जरिए ऑनलाइन या ऑफलाइन तरीके से पूरा कर सकते हैं ! यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि पैन और आधार को जोड़ने के लिए दोनों दस्तावेजों में जनसांख्यिकीय विवरण जैसे नाम, लिंग और जन्म तिथि में कोई अंतर नहीं होना चाहिए ! यदि हां, तो लिंकिंग रद्द ( Linking Canceled ) की जा सकती है !
यह भी जाने :- SBI E Mudra Loan Apply 2022 : 5 मिनिट में मिलेगा 50000 रुपये का लोन, देंखे यहाँ ऑनलाइन प्रोसेस
Aadhaar Shila Insurance Policy : महिलाओं के लिए इस पॉलिसी में करें निवेश, मिलेगा लाखों का रिटर्न
NPS Tier 2 : राष्ट्रीय पेंशन योजना का टियर-2 खाता खुलवाने का क्या है फायदा, जानिए यहाँ
Join Whatsapp Group : सभी लेटेस्ट जानकारी के लिए Whatsapp Group से जुड़े
The post PAN-Aadhaar Link : आधार से पैन लिंक कराने के लिए 1 दिन बाकी, जानिए नहीं कराने पर कितना है नुकसान appeared first on My Technical Voice .
from My Technical Voice https://ift.tt/ryP4n7p
Comments
Post a Comment