PPF vs NPS vs SSY Minimum Deposit : पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF), नेशनल पेंशन स्कीम (NPS) और सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) के खाताधारकों के लिए बेहद जरूरी खबर है ! दरअसल, टैक्स सेविंग स्कीमों ( Tax Saving Schemes ) के लिए खाताधारकों को एक वित्तीय वर्ष में न्यूनतम राशि जमा करने की आवश्यकता होती है ताकि यह जांचा जा सके कि आपका खाता सक्रिय है या नहीं ! यानी 31 मार्च तक आपको किसी भी हाल में इन खातों का बैलेंस अपडेट ( Update Balance ) करना होगा !
PPF vs NPS vs SSY Minimum Deposit
अगर आपने अब तक इन खातों की जांच नहीं की है, तो आज ही इन्हें चेक करें ! यदि आपने चालू वित्त वर्ष में इन खातों में कोई पैसा जमा नहीं किया है तो 31 मार्च 2022 तक आप इसमें न्यूनतम आवश्यक राशि ( Minimum Amount Required ) अवश्य डाल दें ! अन्यथा आपको जुर्माना भरना पड़ सकता है ! दरअसल, एक बार ये अकाउंट डिएक्टिवेट हो जाने के बाद इन्हें दोबारा एक्टिवेट कराने के लिए आपको जुर्माना ( Fine ) भरना पड़ता है !
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि आयकर ( Income TAx ) के लिए आप दो कर व्यवस्थाओं में से किसी एक को चुन सकते हैं ! एक है पुरानी कर व्यवस्था और दूसरी है नई कर व्यवस्था ! नई आयकर व्यवस्था में, आय पर अधिकतम कर छूट और कटौती दी जाती है ! यदि आपने नई आयकर व्यवस्था को चुना है, तो आपको पीपीएफ, एनपीएस और एसएसवाई के खातों ( SSY Account ) को सक्रिय रखने के लिए न्यूनतम राशि जमा करनी होगी !
न्यूनतम योगदान आवश्यक (PPF vs NPS vs SSY Minimum Deposit)
चाहे आप चालू वित्त वर्ष 2021-22 के लिए नई या पुरानी कर व्यवस्था ( National Pension Scheme ) का विकल्प चुनते हैं ! यह सुनिश्चित करना महत्वपूर्ण है कि आपने खाते को सक्रिय रखने के लिए आवश्यक न्यूनतम योगदान जमा किया है ! आइए जानते हैं इन अहम योजनाओं में किसकी है मिनिमम बैलेंस राशि ( Minimum Balance Amount ) !
1. पीपीएफ में जमा की जाने वाली न्यूनतम राशि
एक वित्तीय वर्ष के लिए पीपीएफ ( PPF ) में न्यूनतम वार्षिक योगदान 500 रुपये है ! इसके साथ ही आपको यह भी पता होना चाहिए कि चालू वित्त वर्ष के लिए यह योगदान करने की अंतिम तिथि 31 मार्च, 2022 है ! यदि आपने अब तक राशि जमा नहीं की है , तो इसे जल्द ही करें ! अन्यथा आपको प्रत्येक वर्ष के लिए 500 रुपये की बकाया सदस्यता के साथ प्रत्येक वर्ष 50 रुपये का जुर्माना देना होगा ! अगर आपका पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड खाता ( Public Provident Fund Account ) बंद है तो आपको इसमें कोई ऋण नहीं मिलेगा !
2. एनपीएस में जमा की जाने वाली न्यूनतम राशि
नियमों के मुताबिक टियर-1 एनपीएस ( NPS ) खाताधारकों के लिए एक वित्तीय वर्ष! में कम से कम 1,000 रुपये जमा करना अनिवार्य है ! वहीं, अगर राष्ट्रीय पेंशन योजना ( National Pension Scheme ) टियर-1 खाते में न्यूनतम अंशदान नहीं किया जाता है ! तो खाता निष्क्रिय हो जाएगा ! इसके लिए आपको 100 रुपये का जुर्माना देना होगा !
इतना ही नहीं, आपको पता होना चाहिए ! कि अगर किसी के पास टियर II एनपीएस खाता ( NPS Account ) है ! (जहां फंड की लॉक-इन की आवश्यकता नहीं है) तो टियर- I खाते को फ्रीज करने के साथ-साथ, टियर-II खाता भी अपने आप बंद हो जाएगा ! किया जायेगा !
3. सुकन्या समृद्धि खाता योजना
सुकन्या समृद्धि खाते ( Sukanya Samriddhi Account ) में एक वित्तीय वर्ष में न्यूनतम 250 रुपये जमा करना अनिवार्य है ! नहीं तो इसके लिए आपको 50 रुपये का जुर्माना भरना पड़ता है ! एसएसवाई खाता खोलने ( Open SSY Account ) की तारीख से 15 साल पूरे होने से पहले एक डिफॉल्ट खाते को नियमित किया जा सकता है ! ऐसे में अगर आपने अभी तक इस अकाउंट में मिनिमम अमाउंट चेक ( Minimum Amount Check ) नहीं किया है ! तो आज ही चेक करके अपडेट कर लें !
यह भी पढ़े :- Aadhaar Shila Insurance Policy : महिलाओं के लिए इस पॉलिसी में करें निवेश, मिलेगा लाखों का रिटर्न
Post Office Schemes : पोस्ट ऑफिस स्कीम में निवेश कितना फायदेमंद, बैंक से कितना है अलग
EPF Account Update Bank Detail : कैसे अपडेट करें बैंक खाते की डिटेल, समझें इसकी आसान प्रक्रिया
NPS Best Retirement Plan : रिटायरमेंट के बाद का जीवन कटेगा आराम से, हर महीने होगी अच्छी इनकम
Join Whatsapp Group : सभी लेटेस्ट जानकारी के लिए Whatsapp Group से जुड़े
The post PPF vs NPS vs SSY Minimum Deposit : मिनिमम बैलेंस रखना है जरूरी वरना 1 अप्रैल से बंद हो जाएगा खाता appeared first on My Technical Voice .
from My Technical Voice https://ift.tt/dJfURen
Comments
Post a Comment