PPF vs NPS vs SSY Minimum Deposit : पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF), नेशनल पेंशन स्कीम (NPS) और सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) के खाताधारकों के लिए बेहद जरूरी खबर है ! दरअसल, टैक्स सेविंग स्कीमों ( Tax Saving Schemes ) के लिए खाताधारकों को एक वित्तीय वर्ष में न्यूनतम राशि जमा करने की आवश्यकता होती है ताकि यह जांचा जा सके कि आपका खाता सक्रिय है या नहीं ! यानी 31 मार्च तक आपको किसी भी हाल में इन खातों का बैलेंस अपडेट ( Update Balance ) करना होगा !
PPF vs NPS vs SSY Minimum Deposit

PPF vs NPS vs SSY Minimum Deposit
अगर आपने अब तक इन खातों की जांच नहीं की है, तो आज ही इन्हें चेक करें ! यदि आपने चालू वित्त वर्ष में इन खातों में कोई पैसा जमा नहीं किया है तो 31 मार्च 2022 तक आप इसमें न्यूनतम आवश्यक राशि ( Minimum Amount Required ) अवश्य डाल दें ! अन्यथा आपको जुर्माना भरना पड़ सकता है ! दरअसल, एक बार ये अकाउंट डिएक्टिवेट हो जाने के बाद इन्हें दोबारा एक्टिवेट कराने के लिए आपको जुर्माना ( Fine ) भरना पड़ता है !
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि आयकर ( Income TAx ) के लिए आप दो कर व्यवस्थाओं में से किसी एक को चुन सकते हैं ! एक है पुरानी कर व्यवस्था और दूसरी है नई कर व्यवस्था ! नई आयकर व्यवस्था में, आय पर अधिकतम कर छूट और कटौती दी जाती है ! यदि आपने नई आयकर व्यवस्था को चुना है, तो आपको पीपीएफ, एनपीएस और एसएसवाई के खातों ( SSY Account ) को सक्रिय रखने के लिए न्यूनतम राशि जमा करनी होगी !
न्यूनतम योगदान आवश्यक (PPF vs NPS vs SSY Minimum Deposit)
चाहे आप चालू वित्त वर्ष 2021-22 के लिए नई या पुरानी कर व्यवस्था ( National Pension Scheme ) का विकल्प चुनते हैं ! यह सुनिश्चित करना महत्वपूर्ण है कि आपने खाते को सक्रिय रखने के लिए आवश्यक न्यूनतम योगदान जमा किया है ! आइए जानते हैं इन अहम योजनाओं में किसकी है मिनिमम बैलेंस राशि ( Minimum Balance Amount ) !
1. पीपीएफ में जमा की जाने वाली न्यूनतम राशि
एक वित्तीय वर्ष के लिए पीपीएफ ( PPF ) में न्यूनतम वार्षिक योगदान 500 रुपये है ! इसके साथ ही आपको यह भी पता होना चाहिए कि चालू वित्त वर्ष के लिए यह योगदान करने की अंतिम तिथि 31 मार्च, 2022 है ! यदि आपने अब तक राशि जमा नहीं की है , तो इसे जल्द ही करें ! अन्यथा आपको प्रत्येक वर्ष के लिए 500 रुपये की बकाया सदस्यता के साथ प्रत्येक वर्ष 50 रुपये का जुर्माना देना होगा ! अगर आपका पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड खाता ( Public Provident Fund Account ) बंद है तो आपको इसमें कोई ऋण नहीं मिलेगा !
2. एनपीएस में जमा की जाने वाली न्यूनतम राशि
नियमों के मुताबिक टियर-1 एनपीएस ( NPS ) खाताधारकों के लिए एक वित्तीय वर्ष! में कम से कम 1,000 रुपये जमा करना अनिवार्य है ! वहीं, अगर राष्ट्रीय पेंशन योजना ( National Pension Scheme ) टियर-1 खाते में न्यूनतम अंशदान नहीं किया जाता है ! तो खाता निष्क्रिय हो जाएगा ! इसके लिए आपको 100 रुपये का जुर्माना देना होगा !
इतना ही नहीं, आपको पता होना चाहिए ! कि अगर किसी के पास टियर II एनपीएस खाता ( NPS Account ) है ! (जहां फंड की लॉक-इन की आवश्यकता नहीं है) तो टियर- I खाते को फ्रीज करने के साथ-साथ, टियर-II खाता भी अपने आप बंद हो जाएगा ! किया जायेगा !
3. सुकन्या समृद्धि खाता योजना
सुकन्या समृद्धि खाते ( Sukanya Samriddhi Account ) में एक वित्तीय वर्ष में न्यूनतम 250 रुपये जमा करना अनिवार्य है ! नहीं तो इसके लिए आपको 50 रुपये का जुर्माना भरना पड़ता है ! एसएसवाई खाता खोलने ( Open SSY Account ) की तारीख से 15 साल पूरे होने से पहले एक डिफॉल्ट खाते को नियमित किया जा सकता है ! ऐसे में अगर आपने अभी तक इस अकाउंट में मिनिमम अमाउंट चेक ( Minimum Amount Check ) नहीं किया है ! तो आज ही चेक करके अपडेट कर लें !
यह भी पढ़े :- Aadhaar Shila Insurance Policy : महिलाओं के लिए इस पॉलिसी में करें निवेश, मिलेगा लाखों का रिटर्न
Post Office Schemes : पोस्ट ऑफिस स्कीम में निवेश कितना फायदेमंद, बैंक से कितना है अलग
EPF Account Update Bank Detail : कैसे अपडेट करें बैंक खाते की डिटेल, समझें इसकी आसान प्रक्रिया
NPS Best Retirement Plan : रिटायरमेंट के बाद का जीवन कटेगा आराम से, हर महीने होगी अच्छी इनकम
Join Whatsapp Group : सभी लेटेस्ट जानकारी के लिए Whatsapp Group से जुड़े
The post PPF vs NPS vs SSY Minimum Deposit : मिनिमम बैलेंस रखना है जरूरी वरना 1 अप्रैल से बंद हो जाएगा खाता appeared first on My Technical Voice .
from My Technical Voice https://ift.tt/dJfURen
Comments
Post a Comment