Update Aadhaar : नया आधार कार्ड ( Aadhaar Card ) बनवाने से लेकर आधार अपडेट करने तक सब कुछ बहुत ही आसान है ! आपको बस धैर्य और उचित जानकारी की आवश्यकता है ! आधार कार्ड से जुड़े काम को लेकर बिहार की राजधानी पटना में ईपीएफओ कार्यालय समेत कई अन्य आधार केंद्रों ( Aadhaar Center ) पर लोगों की भीड़ लगी हुई है ! लेकिन आपको पता होना चाहिए कि अब आधार कार्ड धारक घर बैठे अपना नाम, पता, जन्मतिथि, लिंग, मोबाइल नंबर आदि अपडेट ( Update Detail ) कर सकते हैं !
Update Aadhaar
आधार से जुड़ा आपका मोबाइल नंबर बदलना हो, आधार कार्ड में घर का पता बदलना ( Aadhaar Card Address Change ) होगा या सुधारना होगा ! या नया बनाना होगा आधार कार्ड ( Aadhaar Card ) केवल ! अगर आपको कोई काम है तो चिंता करने की बिल्कुल जरूरत नहीं है ! इसके अलावा आपके पास एड्रेस प्रूफ के लिए कोई वैलिड डॉक्यूमेंट प्रूफ नहीं है ! जिससे आप आधार में एड्रेस को अपडेट कर सकें तो ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है !
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ( UIDAI ) ने लोगों को यह सुविधा दी है कि वे अपने मौजूदा पते को अपडेट कर सकते हैं ! भले ही उनके पास कोई पता प्रमाण दस्तावेज न हो ! इसके अनुसार आप एड्रेस वेरिफायर की मदद से एड्रेस वेलिडेशन लेटर ऑनलाइन भेजकर यह काम कर सकते हैं ! अगर आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक नहीं है तो इसे लिंक करना बेहद फायदेमंद है ! इसके लिए आपको किसी तरह के दस्तावेज की जरूरत नहीं है ! ऐसा आप बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन ( Biometric Verification ) के जरिए कर सकते हैं !
आधार नंबर के साथ मोबाइल नंबर कैसे अपडेट करें
- यूआईडीएआई ( UIDAI ) की वेबसाइट, एमआधार ऐप या 1947 पर कॉल करके अपने नजदीकी आधार सेवा केंद्र का पता लगाएं !
- आप बिना किसी दस्तावेज के निकटतम आधार सेवा केंद्र ( Aadhaar Service Center ) के लिए ऑनलाइन अपॉइंटमेंट ले सकते हैं !
- नियत दिन पर, आपको अपना मोबाइल लेना होगा और निकटतम आधार सेवा केंद्र पर जाना होगा !
- यहां आपको एक अपडेट फॉर्म भरना होगा ! इस पर आप अपना करेंट यानी ऐसा मोबाइल नंबर जोड़ें ( Add Mobile Number ) जिसका आप इस्तेमाल कर रहे हैं !
- इसके बाद 50 रुपये की फीस भरकर फॉर्म को सबमिट कर दें ! यहां आपको बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन के जरिए अपनी पहचान को वेरिफाई करना है !
- इसके बाद नया मोबाइल नंबर आपके आधार नंबर के साथ अपडेट ( Aadhaar Number Update ) हो जाएगा !
आधार में पता कैसे बदलें (Update Aadhaar)
- सबसे पहले यूआईडीएआई ( UIDAI ) की वेबसाइट uidai.gov.in पर जाएं और आधार अपडेट सेक्शन में दिए गए “रिक्वेस्ट आधार वैलिडेशन लेटर” पर क्लिक करें !
- सेल्फ सर्विस अपडेट पोर्ट (SSUP) खुल जाएगा !
- अब आपको अपने 12 अंकों के आधार नंबर ( Aadhaar Number ) से लॉग इन करना होगा ! फिर वेरीफायर का आधार नंबर डालकर सबमिट करें !
- अब उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एसएमएस के जरिए वेरिफायर को अप्रूव करने का लिंक आएगा ! इस लिंक पर क्लिक करने पर उन्हें एक और एसएमएस मिलेगा, जिसमें ओटीपी आएगा !
- ओटीपी और कैप्चा दर्ज करके सत्यापनकर्ता को सत्यापित करना होगा ! इसके बाद आपको SMS के जरिए एक सर्विस रिक्वेस्ट नंबर (SRN) प्राप्त होगा !
- अब SRN के माध्यम से लॉग इन करें और पता सही होने पर सबमिट पर क्लिक करें !
- सबमिट करने के बाद आपको एक पत्र मिलेगा ! इसके अलावा ‘सीक्रेट कोड’ के साथ ‘एड्रेस वैलिडेशन लेटर’ सत्यापनकर्ता को उनके पते पर भेजा जाएगा !
- इसके बाद आपको यूआईडीएआई की वेबसाइट पर जाकर ‘प्रोसीड टू अपडेट एड्रेस’ पर क्लिक करना होगा ! और अपडेट एड्रेस वाया सीक्रेट कोड का विकल्प चुनना होगा !
- सीक्रेट कोड’ दर्ज करने के बाद, नया पता जांचें और सबमिट पर क्लिक करें ! अब स्क्रीन पर दिखने वाले ‘अपडेट रिक्वेस्ट नंबर’ (यूआरएन) को नोट कर लें !
आधार कार्ड में न करें ये गलतियां:
यूआईडीएआई ( UIDAI ) की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, एक व्यक्ति को आधार कार्ड पर अपना नाम केवल दो बार बदलने की अनुमति है ! आधार कार्ड धारक का लिंग और जन्मतिथि केवल एक बार ही बदली जा सकती है ! आपको यह भी ध्यान रखना होगा कि जन्म तिथि को केवल तभी अपडेट ( Aadhaar Card Update ) किया जा सकता है ! जब आपकी अंतिम जन्म तिथि यूआईडीएआई से सत्यापित न हो !
यह भी पढ़े :- Jeevan Pragati Policy 838 : इस बेहतरीन पॉलिसी में रोज 200 रुपये निवेश करके बनाएं 28 लाख का बड़ा फंड
Change Photo In Aadhaar : सालों से नहीं बदली आधार कार्ड की तस्वीर, तो ऐसे लगाएं अपनी पसंद की फोटो
Join Whatsapp Group : सभी लेटेस्ट जानकारी के लिए Whatsapp Group से जुड़े
The post Update Aadhaar : आधार कार्ड में बदलना हो घर का पता या मोबाइल नंबर, तो जानिए सबसे आसान तरीका appeared first on My Technical Voice .
from My Technical Voice https://ift.tt/zXwYBTq
Comments
Post a Comment