LIC New Children’s Money Back : योजना में मात्र 150 रुपये देने पर मिलेंगे 19 लाख रुपये, जानिए पूरी योजना
LIC New Children’s Money Back : आज बाल दिवस है। ऐसे में आज आप अपने बच्चे के लिए कोई अलग गिफ्ट प्लान कर सकते हैं। मौजूदा समय में लोगों की बचत और निवेश ( Investment ) में दिलचस्पी बढ़ी है। बच्चे के जन्म के साथ ही कई माता-पिता उसके भविष्य के लिए योजनाएँ बनाने लगते हैं। लेकिन आपको बता दें कि अगर आप अपनी कमाई का कुछ प्रतिशत भी बचा लेते हैं तो आपके बच्चे का भविष्य बदल सकता है। एलआईसी ( Life Insurance Corporation ) आपके लिए एक बेहतरीन योजना लेकर आई है – न्यू चिल्ड्रन मनी बैक प्लान ( LIC New Children’s Money Back Policy )। इस योजना में निवेश करके आप अपने बच्चे का भविष्य सुरक्षित बना सकते हैं। इस योजना में किया गया निवेश आपके बच्चे के लिए बाल दिवस का एक बेहतरीन तोहफा साबित होगा।
LIC New Children’s Money Back
अगर आप अपने बच्चे को बाल दिवस पर ऐसा तोहफा देना चाहते हैं जो उसका भविष्य सुरक्षित रख सके, तो आज ही एलआईसी ( Life Insurance Corporation ) योजना न्यू चिल्ड्रन मनी बैक प्लान ( LIC New Children’s Money Back Policy ) में निवेश करें। करना शुरू करो। इन छोटी-छोटी बचत से आपका बच्चा आने वाले समय में करोड़पति बनेगा। आपको बता दें कि इसके लिए आपको रोजाना सिर्फ 150 रुपये की बचत करनी होगी।
क्या है यह नीति
जीवन बीमा निगम की न्यू चिल्ड्रन मनी बैक प्लान पॉलिसी ( LIC New Children’s Money Back Policy ) 25 साल के लिए की जाती है। साथ ही आपको मैच्योरिटी राशि किश्तों में मिलती है। यह पहली बार भुगतान किया जाता है जब आपका बच्चा 18 वर्ष का हो जाता है। दूसरी बार यह भुगतान तब किया जाता है जब बच्चा 20 वर्ष का होता है और तीसरी बार जब वह 22 वर्ष का होता है।
राशि प्लस बोनस
न्यू चिल्ड्रन मनी बैक प्लान ( LIC New Children’s Money Back Policy ) के तहत बीमित व्यक्ति को बीमा राशि का 20-20 प्रतिशत मनी बैक टैक्स के रूप में मिलता है। इसके साथ ही जब बच्चा 25 साल का हो जाता है तो उसे पूरी रकम वापस कर दी जाती है। और शेष 40 प्रतिशत राशि के साथ बोनस भी दिया जाता है। इस पॉलिसी ( Life Insurance Corporation ) में इस तरह निवेश ( Investment ) करने से आपका बच्चा वयस्क होते ही करोड़पति बन जाएगा।
सिर्फ 150 रुपये बचाएं
बच्चे के भविष्य के लिए शुरू किए गए इस बीमा की किस्त सालाना 55,000 रुपये आती है। 365 दिनों के हिसाब से देखा जाए तो 25 साल में आपको कुल 14 लाख रुपये जमा करने होते हैं। वहीं मैच्योरिटी पर आपको कुल 19 लाख रुपये मिलते हैं। लेकिन ध्यान रहे कि यह नियम तभी लागू होता है जब इस अवधि के दौरान बीमित व्यक्ति की मृत्यु नहीं होती है। अगर आप पैसा नहीं निकालना चाहते हैं तो आपको पॉलिसी ( LIC New Children’s Money Back Policy ) की मैच्योरिटी पर ब्याज सहित पूरी रकम मिल जाएगी।
क्या है इस पॉलिसी की खासियत
1. पॉलिसी ( LIC New Children’s Money Back Policy ) लेने की आयु सीमा शून्य से 12 वर्ष है।
2. 60 प्रतिशत पैसा किश्तों में और 40 प्रतिशत बोनस के साथ मैच्योरिटी के समय मिलता है।
3. इसके तहत न्यूनतम बीमा 1,00,000 रुपये लिया जा सकता है और अधिकतम सीमा अनिश्चित है। ,
4. यदि किश्तों का भुगतान नहीं किया जाता है, तो ब्याज सहित एकमुश्त राशि दी जाती है।
LIC New Children’s Money Back पॉलिसी लेने के लिए जरूरी हैं ये दस्तावेज
1. इस पॉलिसी ( LIC New Children’s Money Back Policy ) के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड और माता-पिता के पते का प्रमाण आवश्यक है।
2. बीमित व्यक्ति की चिकित्सा आवश्यकताएँ।
3. पॉलिसी लेने के लिए एलआईसी ( Life Insurance Corporation ) की किसी शाखा में जाकर या किसी एजेंट से फॉर्म भरना होता है।
4. यदि इस अवधि के दौरान बीमित व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है, तो बीमा प्रीमियम का 105 प्रतिशत भुगतान किया जाता है।
यह भी जाने :- Utter Pradesh Gopalak Yojana 2022 : गोपालको को मिलेंगी 9 लाख की सहायता राशी, करे ऑनलाइन पंजीयन
Balram Talab Scheme 2022 : जल्दी करे आवेदन, खेत में तालाब बनवा रही है सरकार, मिलेंगा 1 लाख रुपये
Aapki Beti Hamari Beti Yojana : योजना के तहत बेटियों को मिलेंगे 21000 रुपये, करे ऑनलाइन पंजीयन
Ayushman Mitra Registration Process : आयुष्मान मित्र के लिए नए रजिस्ट्रेशन शुरू, आज ही करे अप्लाई
FD Rule Changed : RBI ने FD के नियमों में किया बदलाव, जानिए वरना हो सकता है बड़ा नुकसान
The post LIC New Children’s Money Back : योजना में मात्र 150 रुपये देने पर मिलेंगे 19 लाख रुपये, जानिए पूरी योजना first appeared on My Technical Voice .
The post LIC New Children’s Money Back : योजना में मात्र 150 रुपये देने पर मिलेंगे 19 लाख रुपये, जानिए पूरी योजना appeared first on My Technical Voice .
from My Technical Voice https://ift.tt/7giuxpH
Comments
Post a Comment