Atal Pension Yojana 60 साकी की उम्र के बाद उठाएं पेंशन का लाभ, आज ही करें आवेदन : हमारे देश में ऐसे बेहद से लोग हैं, जो अपने वर्तमान के साथ-साथ अपने भविष्य के चिंताओं को लेकर काफी परेशान रहते हैं। सबसे पहली चिंता पैसे की होती है। अभी आप नौकरी ( Job ) या अपना कोई काम कर रहे हैं, लेकन एक समय के बाद आप ये सब भी नहीं कर पाएं तब आपको कौन संभालेंगा। इन्हीं परेशानियों का हल निकलाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा 2015 को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( Prime Minister Narendra Modi ) ने अटल पेंशन योजना ( Atal Pension Yojana 2023 ) की शुरूआत की है।
क्या है Atal Pension Yojana?
अटल पेंशन योजना ( APY ) के जरिए 60 साल की उम्र पूरी होने के बाद लाभार्थी को हर महीने आर्थिक मदद के तौर पर पेंशन दी जाती है। इस योजना का लाभ उठाने के लिए लाभार्थी को पहले 18 से 40 साल की उम्र के बीच निवेश करना होता है। लाभार्थियों को इस योजना के जरिए 1,000 से लेकर 5,000 की मासिक पेंशन ( APY Monthly Pension Scheme ) दी जाती है। पेंशन की राशि लाभार्थियों के द्वारा किए गए निवेश और उनकी उम्र को ध्यान में रखते हुए तैय की जाती है। इसके अलावा अगर लाभार्थी की असामयिक मृत्यु हो जाती है तो इस दशा में लाभार्थी के परिवार को इस योजना ( Atal Pension Yojana 2023 Benefits ) का लाभ दिया जाता है।
लाभ लेने के लिए भरना होगा प्रीमियम
मान लीजिए की अगर कोई लाभार्थी 18 साल की उम्र में इस योजना से जुड़ना चाहता है तो उसको हर महीने 210 रूपये का प्रीमियम भरना होगा और अगर लाभार्थी की 40 साल है तो उसको हर महीने 297 से लेकर 1,454 रूपये तक का प्रीमियम भरना होगा। अटल पेंशन योजना को ( Atal Pension Yojana ) को राष्ट्रीय पेंशन योजना ( National Pension Scheme 2023 ) के नाम से भी जाना जाता है। इन पेंशन खाताधारकों के लिए हाल में बैंक द्वारा पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी पीएफआरडीए ( Pension Fund Regulatory and Development Authority ) ने एक नई सुविधा शुरू की है।
इस सुविधा ( PFRDA ) के मुताबिक अब एनपीएस ( NPS ) के खाताधारक अपना अंशदान यूपीआई यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस ( Unified Payment Interface ) के जरिए कर सकते हैं। पहले एनपीएस के खाताधारक केवल नेट बैंकिंग के जरिए ही अपना अंशदान जमा कर सकते थे। साथ ही शुरू हुई इस नई सुविधा ( UPI ) के जरिए अब नेशनल पेंशन स्कीम के तहत अंशदान करना ओर अधिक सरल हो जाएगा, क्योंकि यूपीआई पेमेंट सिस्टम एक रियल टाइम पेमेंट प्रोसेस ( Real Time Payment Process ) है। इस प्रोसेस के जरिए खाताधारक एक खाते से दूसरे खाते में चंद मिनटों में पैसे ट्रांसफर कर सकता है।
APY 2023 के जरूरी दस्तावेज और पात्रता
1. आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए।
2. उम्मीदवार की उम्र 18 से 40 साल ( Age Certificate ) होनी चाहिए।
3. आवेदक का बैंक खाता होना चाहिए, जो आधार कार्ड ( Bank Account Link With Aadhar ) से लिंक हो।
4. आवेदक का आधार कार्ड ( Aadhar Card )
5. मोबाइल नंबर ( Mobile No. )
6. पहचान पत्र ( ID Proof )
7. स्थायी पता का प्रमाण ( Address Proof )
8. पासपोर्ट साइज फोटो ( Photo )
Atal Pension Yojana के लिए आवेदन
अगर आप भी देश के नागरिक हैं और अपने आने वाले भविष्य को सुरक्षित बनाने के लिए सरकार की अटल पेंशन योजना ( Atal Pension Scheme 2023 ) का लाभ लेने के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए आपोक सबसे पहले –
1. अपने किसी भी नजदीकी राष्ट्रीय बैंक ( Nation Bank Account ) में अपना बचत खाता ( Saving Account ) खुलवा लें।
2. उसके बाद बैंक से प्रधानमंत्री अटल पेंशन योजना ( PM Atal Pension Scheme ) के लिए Application Form ले लें।
3. अब फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी जैसे Aadhar Card, Name, Mobile No. आदि को ध्यान से भर लें।
4. फॉर्म के साथ अपने सभी जरूरी दस्तावेजों कों अटैच कर दें।
4. अब फॉर्म को बैंक मैनेजर के पास जमा कर दें।
5. इसके बाद आपके फॉर्म और सभी दस्तावेजों के विरेफिकेशन के बाद APY 2023 में आपको बैंक खाता ( APY Account ) खोल दिया जाएगा।
PM Free Silai Machine Yojana : महिलाएं घर बैठे आराम से पा सकेंगी रोजगार, ऐसे करें अप्लाई
The post Atal Pension Yojana : 60 साकी की उम्र के बाद उठाएं पेंशन का लाभ, आज ही करें आवेदन appeared first on My Technical Voice .
from My Technical Voice https://ift.tt/EGZ3K6p
Comments
Post a Comment