मGeneral Knowledge Thunder Lightning Facts बादलों में बिजली क्यों कड़कड़ाती है : बारिश के समय में हमने आसमान में कई बार बिजली को कड़कते और चमकते हुए देखा है। उसकी तेज गरज की आवाज जब हमारे कानों तक पहुंची है तो पूरे शरीर में डर का एक अजीब सा ऐहसास होता है, फिर चाहे आप घर में अंदर ही क्यों न हों, लेकिन बदलों में कड़कड़ाने वाली उस बिजली ( Thunder Lightning Facts ) की आवाज ऐसी ही होती है, जो किसी को भी सहमने पर मजबूर कर देती है। ये बिजली ( Facts About Thunder Lightning In Hindi ) के बादलों के बीच चमकती और कड़कती ही नहीं है बल्कि कई जगहों या लोगों पर गिरती भी है।
बादलों में कड़कड़ाने वाली बिजली से जुड़े रोचक तथ्य : GK In Hindi General Knowledge
आपने कई बार ऐसे खबरें भी सुनी होगी कि फलाना जगह बिजली ( Thunder Lightning Facts GK In Hindi ) गिरने से इतना नुकासन हो गया है या कई लोगों की मौत हो गई है। खौफ की बात तो है कि हर साल बिजली ( Thunder Lightning Facts In Hindi ) गिरने से काफी लोगों की मौत हो जाती है, लेकिन आखिर ये बिजली कड़कड़ाती क्यों है? इस बारे में ज्यादातर लोग नहीं जाते, जिसके बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं। आपको ये जानकर हैरानी होगी कि भारत में हर साल बिजली गिरने से 1800 लोगों की मौत हो जाती है।
इसलिए बारिश में कड़कड़ाती है बिजली | GK In Hindi
आसमान में तापमान बहुत कम होता होता है तो पानी के कण जमकर आवेशित हो जाते हैं कुछ धनावेश और कुछ ऋणावेश और जब से आवेश वाले कण आपस में टकराते हैं तो चिंगारी यानि बिजली पैदा होती है, जिसकी वजह से ही बारीस के मौसम में बादलों के बिजली ( GK In Hindi Thunder Lightning Facts ) कड़कड़ाती नजर आती है, जो आपको डरा देती है। बारिश के समय कभी पेड़ के नीचे ना खड़े हों और ना ही पहाड़ों पर जाएं ऐसी जगह बिजली जल्दी गिरती है। इतना ही नहीं बिजली का तापमान सूरज की सतह के तापमान से पांच गुना ज्यादा होता है।
बिजली कड़कड़ाने पर बंद कर देने चाहिए सारे उपकरण | General Knowledge
आसमान से बिजली गिरने की संभावना सबसे ज्यादा दोपहर को होती है। बिजली ( General Knowledge Thunder Lightning Facts ) से मरने वालों में 80% पुरुष होते हैं। ऐसा भी कहा जाता है कि बारिश के समय नंगे पैर फर्श पर नहीं खड़ा होना चाहिए। इतना ही नहीं अगल आपको लगता है कि आंधी आ रही है तो टीवी, रेडियो, कम्प्यूटर और सभी पावर प्लग को बंद कर देना चाहिए। आश्चर्य की बात ये है कि बिजली ( Facts About Thunder Lightning In Hindi ) गिरने का सबसे ज्यादा असर सिर, कंधे और गर्दन पर होता है। दुनियाभर में हर सेकेंड करीब 40 बार बिजली कड़कड़ाती है।
बिजली कड़कड़ाने पर इन चीजों से रहना चाहिए दूर
GK IN HINDI Thunder Lightning Facts : कभी भी आसमान में बिजली ( Facts About Thunder Lightning ) कड़कड़ाने पर बिजली के या लोहे के खंबे से सटकर नहीं खड़ा होना चाहिए। जानकारी के लिए बता दें कि अमेरिका की स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी ( America Statue of Liberty ) पर हर साल कई बार बिजली गिरती है। इसलिए ज्यादातक बड़े बुजुर्ग यही सलाह देते हैं कि तेज बारिश के मौसम में ज्यादा बाहर ना घूमें और मोबाइल या बाकी बिजली उपकरणों का कम से कम इस्तेमाल करें, जिससे कभी बिजली गिरने की सम्भावना ही ना हो।
Monkey Facts In Hindi : बंदरों से जुड़े ये रोचक तथ्य कर देंगे आपको भी हैरान | यहां जानें GK In Hindi
The post Thunder Lightning Facts : बादलों में बिजली क्यों कड़कड़ाती है | यहां जानें GK In Hindi appeared first on My Technical Voice .
from My Technical Voice https://ift.tt/Xi8h6ab
Comments
Post a Comment