Post Office NSC Plan : पोस्ट ऑफिस एनएससी योजना ( Post Office NSC Scheme ) के इस लेख के अंतर्गत, अगर आपको भी बढ़ापे की चिंता सता रही है ! साथ ही आप निवेश के लिए प्लानिंग कर रहे हैं ! तो ये खबर आपकी खोज खत्म कर देगी ! क्योंकि पोस्ट ऑफिस की NSC ( National Saving Certificate ) स्कीम आपको बहुत कम निवेश में 21 लाख रुपए का अधिकारी बना देती है !
Post Office NSC Plan
पोस्ट ऑफिस एनएससी योजना ( Post Office NSC Scheme ) की खास बात ये है ! कि आप सिर्फ 100 रुपए से खाता खोलकर भी निवेश शुरू कर सकते हैं ! सरकार ने ये स्कीम खासकर छोटी बचत वाले लोगों के लिए शुरू की थी ! ताकि आसानी से लोग पैसा बाचकरअपनी जरूरतें पूरी कर सकें ! आईये जानते हैं ! NSC ( National Saving Certificate ) स्कीम के बारे में ज्यादा डिटेल्स !
सिर्फ 5 साल में हो जाती है पॅालिसी मैच्योर
जानकारी के मुताबिक, नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट ( National Saving Certificate ) योजना सिर्फ 5 साल में ही मैच्योर हो जाती है ! यानि आप अपना धन विड्राल कर सकते हैं ! NSC ( National Saving Certificate ) स्कीम की खास बात ये भी है ! कि इसमें जोखिम जीरो प्रतिशत है !
Post Office NSC Plan
पोस्ट ऑफिस की किसी भी स्कीम का पैसा शेयर मार्केट पर निर्भर नहीं होता है ! इसलिए चिंता की कोई बात ही नहीं है ! पोस्ट ऑफिस एनएससी योजना ( Post Office NSC Scheme ) के तहत आप सिर्फ 100 रुपए से निवेश शुरू कर सकते हैं ! साथ ही सालाना 1.5 लाख रुपए पर इनकम टैक्स की छूट पा सकते हैं ! जानकारी के मुताबिक कुल NSC ( National Saving Certificate ) जमा पैसे पर 7 प्रतिशत के रिटर्न की गारंटी पोस्ट ऑफिस से मिलती है !
National Saving Certificate पर मिलने वाले ब्याज के नियम
NSC ( National Saving Certificate ) में ब्याज का कैल्कुलेशन सालाना आधार पर होता है ! हालांकि साल भर में जो भी ब्याज बनता है ! वो आपको हर साल भुगतान नहीं किया जाता है ! इस ब्याज का भुगतान NSC के परिपक्व होने पर ही मिलता है ! पोस्ट ऑफिस एनएससी योजना ( Post Office NSC Scheme ) के परिपक्व होने पर पूरी अवधि के ब्याज की गणना की जाती है ! कुल ब्याज को निकालने के बाद खरीद मूल्य में जोड़कर निवेशक को पैसा वापस कर दिया जाता है !
टैक्स छूट – Tax Benefits
NSC ( National Saving Certificate ) के रूप में निवेश की गई ! राशि पर सरकार सेक्शन-80सी (Section-80C) के तहत टैक्स छूट है ! हालांकि यह छूट एक वित्तीय वर्ष में अधिकतम 1.5 लाख रुपये तक ही मिल सकती है ! पोस्ट ऑफिस एनएससी योजना ( Post Office NSC Scheme ) के ब्याज को आपको हर साल Income Tax Return में दिखाना जरूरी है !
Post Office NSC Scheme
अधिक टैक्स छूट हासिल करने के लिए निवेशक हर साल 1.5 लाख की NSC ( National Saving Certificate ) खरीद सकते हैं ! हालांकि एनएससी में निवेश करने के बाद होने वाली ब्याज आय टैक्स के दायरे में आती है ! मतलब यह हुआ कि पोस्ट ऑफिस एनएससी योजना ( Post Office NSC Scheme ) में ब्याज आय आपके टैक्सेबल इनकम से जुड़ जाएगी.
चुन सकते हैं एनएससी का का विकल्प
विभागीय जानकारी के मुताबिक नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट ( National Saving Certificate ) के बचत बॅांड है ! सरकार ने इसे कम आय वाले लोगों के लिए शुरू किया था ! जिसे लोगों ने काफी पसंद किया ! अगर आप भी कम समय में बड़ी रकम बनाना चाहते हैं ! तो विकल्प अच्छा साबित हो सकता है ! आपको बता दें कि पॅालिसी बहुत कम समय यानि कुल 5 साल में ही मैच्योर हो जाती है ! जिसके बाद आप अपना पैसा निकाल सकते हैं ! जितना ज्यादा आपका निवेश होगा ! मैच्योरिटी पर मिलने वाली धनराशि की रकम उतनी ही ज्यादा होगी ! इस तरह आप पोस्ट ऑफिस एनएससी योजना ( Post Office NSC Scheme ) में विकल्प का चयन कर सकते है !
यह भी जाने :-
Free Silai Machine Yojana : सिर्फ इन महिलाओं को मिलेगी फ्री सिलाई मशीन, यहाँ से लिस्ट में देखें नाम
The post Post Office NSC Plan : पैसों की टेंशन से मुक्ति दिलाएगी ये स्कीम, एमुश्त मिलेंगे 21 लाख ₹, यहाँ जाने appeared first on My Technical Voice .
from My Technical Voice https://ift.tt/FdbGwjJ
Comments
Post a Comment