General Knowledge कछुए के शारीर में कितने ह्रदय हैं? जानें कछुए के बारे में कुछ अनोखी बातें GK : धरती पर यूं तो बहुत सारे अनेक जानवर मौजूद है। परंतु आपको बता दें इनमें से सबसे ज्यादा जीवित रहने वाला जानवर कछुआ है। ( General Knowledge Questions with Answers ) कछुआ कई मायनों में खास माना जाता है। यह जीव सबसे अधिक दिन तक जिंदा रहने वाला जीव है। ( General Knowledge ) कछुए की उम्र लगभग 150 से 200 साल तक मानी जाती है। ग्रंथों में भी कछुआ का उल्लेख देखा जा सकता है।
General Knowledge कछुए के शारीर में कितने ह्रदय हैं? जानें कछुए के बारे में कुछ अनोखी बातें GK
प्राचीन धार्मिक ग्रंथों के अनुसार समुद्र मंथन के दौरान भगवान विष्णु ने कच्छप अवतार लिया था। ( General Knowledge Questions with Answers ) कुछ लोगों का मानना है कि कछुआ की लंबी उम्र है इसी कारण से होती है। ( General Knowledge ) हम आपको बताएंगे कछुए के बारे में कुछ अनोखी बातें।
General Knowledge Questions with Answers : लंबी होती है इनकी आयु
आपको बता दें कछुआ कोई हाल-फिलहाल का जीव नहीं है बल्कि कछुओ का अस्तित्व करोड़ों साल पहले से है। ( General Knowledge Questions with Answers ) इनकी आयु लगभग 150 से 200 साल तक की मानी जाती है। आपको बता दें यह धरती में सांप, छिपकली और मगरमच्छ से भी पहले के जीव है। बता दें कुछ साल पहले वैज्ञानिकों को एक कछुए का जीवाश्म मिला था। आपको बता दें वह जीवाश्म 12 करोड़ साल पुराना था। ( GK In Hindi ) इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि कछुए काफी पुराने जीव है।
वैज्ञानिकों का कहना है कि धरती पर 20 करोड़ साल पहले से कछुआ का अस्तित्व है। ( General Knowledge Questions with Answers ) हर साल 23 मई को विश्व कछुआ दिवस पूरी दुनिया में मनाया जाता है। कछुआ की पूरी धरती पर 318 से भी ज्यादा प्रजातियां मौजूद है। इनमें से कुछ कछुए हैं जमीन पर रहते हैं और कुछ कछुए पानी पर रहते हैं। आपको बता दें इनमें से बहुत सारी प्रजातियां ऐसी है जो की विलुप्त हो चुकी है ( GK In Hindi ) और कुछ प्रजाति विलुप्त होने के कगार पर हैं।
GK In Hindi : कछुए की विशेषताएं
धरती पर मौजूद हर एक प्राणी के मुंह में दांत होता है। परंतु आपको बता दें कछुआ एकमात्र ऐसा जीव है ( General Knowledge Questions with Answers ) जिनके मुंह के अंदर दांत नहीं होते। बिना दांत के कोई भी प्राणी भोजन ग्रहण नहीं कर पाता है। अलग-अलग प्राणी के अलग-अलग तरह के दांत होते हैं। परंतु कछुए में दांत नहीं पाया जाता है। इस प्राणी में दांत के जगह पर एक प्लेट रहती है जो की हड्डी का बना हुआ होता है। ( GK In Hindi ) यह एक हड्डी के पट्टा के जैसे होता है।
यही हड्डी का पट्टा कछुए को खाना चबाने में मदद करता है। ( General Knowledge Questions with Answers ) आपको बता दे यह हड्डी एक लगस्त है इसके बीच में कोई भी भाग नहीं है। आपको बता दें कछुए पर एक कवच बना रहता है। यह कवच इतना मजबूत रहता है कि बंदूक की गोली भी आर पार नहीं हो पाती। ( GK In Hindi ) कवच को तोड़ने के लिए कछुए के वजन से 200 गुना ज्यादा वजन की जरूरत पड़ती है।
General Knowledge Questions with Answers : धीमी होती है इनकी चाल
बचपन में हमने एक खरगोश और कछुए की कहानी तो सुनी ही होगी। ( General Knowledge Questions with Answers ) उस कहानी से हमें यह पता चलता है कि कछुए की चाल काफी मध्यम होती है। आपको बता दें इनकी रफ्तार है तकरीबन 270 मीटर प्रति घंटे की होती है। यानी यह 1 दिन में मात्र 6.4 किलोमीटर ही चल पाते हैं। ( GK In Hindi ) अभी तक एक कछुए की रफ्तार अधिकतम 1 किलोमीटर प्रति घंटा दर्ज की गई है।
कछुआ के भारी-भरकम कवच नुमा सेल के वजह से ही इनकी रफ्तार काफी धीमी हो जाती है। कछुए जहरीले नहीं होते हैं। कछुए अंडे के सहारे से बच्चे को पैदा करता है। ( General Knowledge ) एक मादा कछुआ एक बार में 30 अंडे तक दे सकती है। अंडे से बच्चे को निकलने में लगभग 90 से 120 दिन तक का समय लग सकता है। ( General Knowledge Questions with Answers ) यह जब भी अपने कवच में छुपते हैं तब वह पहले अपने सास को छोड़ते हैं ताकि वह उसमें घुस पाए।
Chanakya Niti : ससुराल को स्वर्ग बना देती हैं ऐसी लड़कियां ! जानें चाणक्य निति
The post General Knowledge : कछुए के शारीर में कितने ह्रदय हैं? जानें कछुए के बारे में कुछ अनोखी बातें GK appeared first on My Technical Voice .
from My Technical Voice https://ift.tt/9erypbx
Comments
Post a Comment