मकड़ी जाला कैसे और क्यों बनाती हैं? जानें मकड़ी के बारें में रोचक तथ्य GK In Hindi General Knowledge : मकड़ी आर्थ्रोपोडा संघ ( Arthropoda union ) का एक जीव है। इसका शरीर सेफालोथोरेक्स ( Cephalothorax ) और उदर में अलग-अलग बंटा होता है। इसकी लगभग 60,000 प्रजातियां पाई जाती है। इसके पेट में एक थैली होती है जिससे एक चिपचिपा पदार्थ निकलता है, जिससे यह अपना जाल बुनता है। यह एक मांसाहारी जीव होता है, जो अपने जाल में कीड़े-मकोड़ों को फंसाकर खाता है।
मकड़ी जाला कैसे और क्यों बनाती हैं? जानें मकड़ी के बारें में रोचक तथ्य GK In Hindi General Knowledge
वैसे देखा जाए तो ज्यादा लोगों की मकड़ियों को लेकर अलग ही धारणा होती है। जैसे- मकड़ियां केवल गंदी और खाली घरों में अपने जाल को बुनना पसंद करती हैं, लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ऐसा नहीं है। मकडियां एक साफ-सुथरे घर में भी अपना जाल बना कर आराम से इंसानों के बीच रह सकती है ! इतना ही नहीं शोध में इस बात को बचाया भी गया था कि दुनिया भर में करीबन 98 प्रतिशत लोग अपने घरों और किचन में मकड़ी के जालों से परेशान हैं, जिसके लिए वो तरह-तरह की तत्वों से घरों में सफेदी कराते हैं, जिससे मकड़ी घर में अपना जाल न बना सके !
60,000 प्रजातियां में से लगभग 45,000 की हुई खोजा
इतना ही नहीं बताया ये भी जाता है कि दुनिया में 60,000 प्रजातियां में से लगभग 45,000 अलग-अलग तरह की मकडियों की खोज की जा चुकी है और बाकियों पर खोज चल रही हैं ! मकड़ियां खाने में कीट, पतंगे, मच्छर, चींटी का शिकार करती हैं और यह मांसाहारी जीवों की श्रेणी रखा जाता है, लेकिन आपको ये जानकर हैरानी होगी रि Bagheera Kipling मकड़ियों की एक प्रजाति है जो कि शाकाहारी होती है ! मकड़ियों की एक प्रजाति का नाम Crab Spider है, जो कि जगह के हिसाब से रंग बदलना जानती हैं !
अंटार्कटिका में नहीं पाई जाती मकड़ियां spider-has-very-different-characteristics
साथ ही आपकी जानकारी के लिए बता दें कि केवल अंटार्कटिका को छोड़कर पूरी दुनिया में मकड़ियां पाई जाती हैं ! मकड़ियों के खून का रंग नीला होता है ! ज्यादा तर शोध में इस बात पर खास गौर किया गया है कि एक इंसान के 10 फीट के दायरे में एक मकड़ी जरूर पाई जाती है ! दुनिया की सबसे बड़ी मकड़ी का नाम Goliath Birdeater या Theraphosa Blondi है और ये मेंढक, छिपकली, चूहे और यहां तक कि एक सांप का भी शिकार कर सकती है ! आपकी जानकारी के लिए बता दें एक सामान्य मकड़ी आकार 0.2 मिलीमीटर से लेकर 9 सेंटीमीटर तक हो सकता है !
आबादी के मामंले में 7 वे नंबर पर आती है मकड़ियां spider-has-very-different-characteristics
इसके अलावा बताया जाता है कि पूरी दुनिया पर आबादी के मामंले में मकड़ियां 7 वे नंबर पर आती है ! क्या आप जानते हैं कि मकड़ियों के दांत नहीं होते और वह अपने खाने को चबाने की बजाय सीधा निकल लेती है ! दुनिया की सबसे छोटी मकड़ी का नाम Patu Marplesi है जो कि लगभग पेंसिल की नोक के बराबर होती है !
मकड़ी जाला कैसे और क्यों बनाती हैं? जानें मकड़ी के बारें में रोचक तथ्य GK In Hindi General Knowledge
साथ ही विज्ञानिकों के अनुसार 1 एकड़ जमीन में लगभग 10 लाख मकड़िया निवास करती है ! मकड़ियों के शरीर में चिपचिपा पदार्थ पाया जाता है जिसका इस्तेमाल करके यह 30 फीट तक बड़ा जाल बन सकती है ! बता दें कि आप जानते है जब भी मकड़ियां जमीन पर चलती है तो उनके 4 पैर जमीन पर और 4 पैर हवा पर होते है !
लाड़ली बहना योजना नए पंजीकरण शुरू, जानिए कहा पर होंगे पंजीकरण और क्या दस्तावेज जरुरी है, जानें
The post मकड़ी जाला कैसे और क्यों बनाती हैं? जानें मकड़ी के बारें में रोचक तथ्य GK In Hindi General Knowledge appeared first on My Technical Voice .
from My Technical Voice https://ift.tt/KDmjwia
Comments
Post a Comment