Post Office KVP Interest Rate : किसान विकास पत्र ( Kisan Vikas Patra ) एक निश्चित दर वाली छोटी बचत योजना है ! जिसमें आपको एकमुश्त रकम को जमा करना होता है ! निवेश की गई रकम को तय समय में दोगुना किया जा सकता है ! पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम ( Post Office KVP ) को खासतौर से किसानों के लिए बनाया गया है !
Post Office KVP Interest Rate
ताकि उन्हें किसान विकास पत्र ( Kisan Vikas Patra ) में बचत करने और लंबे समय के लिए निवेश को लेकर प्रोत्साहित किया जा सके ! मौजूदा समय में इस स्कीम पर 7.5 फीसदी के हिसाब से ब्याज मिल रहा है ! ये पोस्ट ऑफिस स्कीम ( Post Office KVP ) देश के सभी डाकघरों और बड़े बैंकों में निवेश के लिए उपलब्ध है ! यहां जानिए किसान किवकास पत्र से जुड़ी खास बातें !
115 महीनों में डबल होगा निवेश
पोस्ट ऑफिस की किसान विकास पत्र ( Kisan Vikas Patra ) स्कीम में आप न्यूनतम 1000 रुपए और 100 के मल्टीपल में निवेश कर सकते हैं ! अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं है ! अच्छी बात ये है ! कि इस पोस्ट ऑफिस केवीपी स्कीम ( Post Office KVP )के तहत कितने भी अकाउंट खोले जा सकते हैं !
Kisan Vikas Patra
किसान विकास पत्र में ( Kisan Vikas Patra ) इसके अलावा आपको सिंगल और जॉइंट अकाउंट को खोलने का भी विकल्प दिया जाता है ! 7.5 फीसदी होने के बाद से अब इस स्कीम ( Post Office KVP ) में आपका पैसा 115 महीने में ही डबल हो सकता है !
Post Office KVP Interest Rate
किसान विकास पत्र ( Kisan Vikas Patra ) की परिपक्वता (लॉक-इन) को 30 महीने के बाद यानी केवीपी प्रमाण पत्र जारी होने की तारीख से ढाई साल बाद भुनाया जा सकता है ! किसान विकास पत्र ( Post Office KVP ) में निवेश पर भी टैक्स छूट का लाभ मिलता है ! इसमें आयकर अधिनियम की धारा 80सी के तहत आयकर छूट ली जा सकती है !
Post Office KVP Document
किसान विकास पत्र ( Kisan Vikas Patra ) योजना में निवेश के लिए खाता खोला जाता है ! इसके लिए आपको आधार कार्ड, रेजिडेंशियल प्रूफ, केवीपी एप्लीकेशन फॉर्म, एज प्रूफ (Age Proof), पासपोर्ट साइज फोटो और मोबाइल नंबर की जरूरत होगी ! डाकघर द्वारा सरकार की ओर से किसान विकास पत्र उपलब्ध कराया जाता है ! KVP प्रमाणपत्र नकद, चेक, पे ऑर्डर या डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से खरीदे जा सकते हैं ! यह दस्तावेज आपको पोस्ट ऑफिस केवीपी योजना ( Post Office KVP ) में लगेंगे !
Kisan Vikas Patra Account
कोई भी वयस्क व्यक्ति इस स्कीम ( Post Office KVP ) के तहत सिंगल या जॉइंट अकाउंट ओपन करवा सकता है ! इसके अलावा 10 साल से अधिक उम्र का बच्चा अपने नाम पर किसान विकास पत्र ( Kisan Vikas Patra ) ले सकता है ! अवयस्क या विकृत मस्तिष्क के व्यक्ति की ओर से अभिभावक खाता खोल सकते हैं ! खाता खुलवाते समय आधार कार्ड, आयु प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ, केवीपी एप्लीकेशन फॉर्म वगैरह डॉक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ सकती है !
Post Office KVP Interest Rate
किसान विकास पत्र ( Kisan Vikas Patra ) खाते को जमा करने की तारीख से 2 साल 6 महीने के बाद प्रीमैच्योर विड्रॉल जा सकता है ! हालांकि इस पोस्ट ऑफिस केवीपी ( Post Office KVP ) पर कुछ शर्तें लागू होती हैं ! जो कि इस प्रकार हैं !
- इस पोस्ट ऑफिस केवीपी ( Post Office KVP ) होल्डर या जॉइंट अकाउंट के मामले में किसी एक या सभी अकाउंट होल्डर्स की मृत्यु होने पर
- राजपत्र अधिकारी के मामले में गिरवीदार द्वारा जब्त किए जाने पर
- किसान विकास पत्र ( Kisan Vikas Patra ) में न्यायालय के आदेश पर
यह भी जाने :-
India Post KVP Plan : Post Office की सुपरहिट स्कीम, बस कुछ महीनों में डबल हो जाएगा पैसा, यहाँ जाने
The post Post Office KVP Interest Rate : किसान विकास पत्र में मिल रहा है इतना ब्याज, यहां जानिए सबकुछ appeared first on My Technical Voice .
from My Technical Voice https://ift.tt/nqO3sZA
Comments
Post a Comment