LIC New Pension Scheme : एलआईसी ( Life Insurance Corporation ) की यह योजना तत्काल वार्षिकी योजना है। यानी पॉलिसी लेते ही पेंशन ( Pension ) शुरू हो जाएगी। पेंशनभोगी के पास विकल्प है कि वह हर महीने, त्रैमासिक, अर्धवार्षिक पेंशन लेगा या साल में एक बार पेंशन लेगा। भारतीय जीवन बीमा निगम ने सरल पेंशन योजना ( LIC Saral pension Yojana ) शुरू की है। यह एक नॉन-लिंक्ड सिंगल प्रीमियम स्कीम है। इस योजना के तहत, पॉलिसीधारक को केवल एक बार प्रीमियम का भुगतान करना होता है। इसके बाद पॉलिसीधारक को जीवन भर पेंशन मिलती है। LIC New Pension Scheme यह बीमा नियामक IRDAI के दिशानिर्देशों के अनुसार एक तत्काल वार्षिकी योजना है। एलआईसी ( Life Insurance Corporation ) ने इस पॉलिसी के बारे में बताया है कि इस प्लान में सभी जीवन बीमा कंपनियों के लिए समान नियम और शर्तें हैं। एलआईसी की इस योजना ( LIC Saral pension Yojana ) के तहत पॉलिसीधारक दो उपलब्ध वार्षिकी विकल्पों में से किसी एक को चुन सकता है। इस योजना में पॉलिसी शुरू होने की तारीख से 6 महीने के बाद भी ऋण लिया जा सकता है। सरल पेंशन योजना का पहला विकल्प एल...