Bajaj Avenger Electric : लोगों के बीच अपने पुराने वाहनों ( Old Vehicle ) को इलेक्ट्रिक में बदलने का चलन लगातार बढ़ता जा रहा है ! कई लोग अपने टू व्हीलर को इलेक्ट्रिक में बदल रहे हैं ! आप अपने टू व्हीलर ( Two Wheeler ) को इलेक्ट्रिक किट की मदद से भी इलेक्ट्रिक में बदल सकते हैं !
Bajaj Avenger Electric
कुछ दिनों पहले एक पुराने बजाज एवेंजर ( Old Bajaj Avenger ) की एक फोटो इंटरनेट पर वायरल हुई है ! जिसमें उन्हें इलेक्ट्रिक अवतार में देखा जा सकता है ! आपको बता दें कि इस बाइक ( Bajaj Bike ) के पेट्रोल इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है !
यानी इस बाइक को पेट्रोल के साथ इलेक्ट्रिक किट ( Electric Kit ) की मदद से भी चलाया जा सकता है ! इसके लिए बस मोड का चयन करना होगा !
इलेक्ट्रिक किट की कीमत मात्र 27,760 रूपए
इस इलेक्ट्रिक किट को पेट्रोल से चलने वाली साधारण बाइक्स में लगाने से ये हाइब्रिड हो जाती हैं ! और फिर पेट्रोल के साथ-साथ इलेक्ट्रिक से भी चलने में सक्षम हो जाती हैं ! Gogoe1 नाम की कंपनी ( Bajaj Company ) इस इलेक्ट्रिक किट को 27,760 रुपये में ऑनलाइन बेच रही है !
इस इलेक्ट्रिक किट में आपको रिस्ट थ्रॉटल, डिस्क के साथ कैचर, माउंटिंग प्लेट, कपलर, 17 इंच का ब्रशलेस हब मोटर और रीजनरेटिव कंट्रोलर मिलता है ! इस रिपोर्ट में हम जिस पुराने बजाज एवेंजर ( Used Bajaj Avenger Bike ) की बात कर रहे हैं ! उसके फ्रंट व्हील में ब्रशलेस मोटर है ! इस तरह इलेक्ट्रिक मोड में बाइक ( Electric Bike ) जैसे ही एक बटन दबाती है ! यह मोटर अगले पहिये को पावर देती है और बाइक उससे चलने लगती है !
अधिक रेंज प्रदान करता है
बजाज एवेंजर बाइक ( Bajaj Avenger Electric Bike ) में इस कीट की मदद से 72 वोल्ट, 35 ए लिथियम-आयन बैटरी पैक है ! वहीं, इलेक्ट्रिकल्स को मॉडिफाई कर नया कंट्रोलर लगाया गया है ! इसकी मदद से इस बाइक( Second Hand Bike ) का इलेक्ट्रिक मोटर और बैक पेट्रोल मोड में चालान करना काफी आसान हो जाता है !
यह सिर्फ एक स्विच पर काम करता है ! इलेक्ट्रिक किट से लैस इस बाइक ( Old Bajaj Bikes ) में रिवर्स मोड भी दिया गया है ! एक बार बैटरी फुल चार्ज होने पर यह इस बाइक को 440 से 450 किमी तक चला सकती है ! इलेक्ट्रिक मोड में यह बाइक ( Electric Bike ) 60 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड से दौड़ती है !
यह भी जानें :- Free Solar Rooftop Scheme 2022 : अगर आप छत पर फ्री में सोलर पैनल लगाना चाहते हैं तो ऐसे करें अप्लाई
PMKVY Yojana Registration : ग्रामीण युवा किसी भी क्षेत्र में नि:शुल्क प्रशिक्षण लें, मिलेगा रोजगार
PM Kisan FPO Yojana 2022 : केंद्र सरकार किसानों को दे रही है 15 लाख रुपये, जानिए विस्तार से
PM Shram Yogi Pension Yojana : सभी मजदूरों को मिलेंगी 36 हजार रुपये की पेंशन, ऐसे करें आवेदन
अगर आपकी भी आय कम है तो LIC की यह योजना है खास आपके लिए, खरीदने पर मिलेगा जबरदस्त फायदा
The post Bajaj Avenger Electric : बजाज की यह इलेक्ट्रिक बाइक ख़रीदे सिर्फ 27,000 रूपए में appeared first on My Technical Voice.
from My Technical Voice https://ift.tt/osL5T8h
Comments
Post a Comment