HRA On DA Hike : मार्च 2023 में सरकार ने महंगाई भत्ता ( Dearness Allowance ) बढ़ाकर 42 फीसदी कर दिया ! अब AICPI इंडेक्स के जून तक के आंकड़े आ गए हैं ! इसका मतलब है कि जुलाई 2023 से लागू होने वाला महंगाई भत्ता भी मिलना शुरू हो जाएगा ! इसमें 4 फीसदी की बढ़ोतरी ( DA Hike ) की भी संभावना है ! लेकिन, इसकी घोषणा होने में अभी वक्त लगेगा !
HRA On DA Hike
हालांकि, इसे 1 जुलाई 2023 से ही लागू किया जाएगा ! महंगाई भत्ते ( Dearness Allowance ) में बढ़ोतरी के साथ ही अन्य भत्तों में बढ़ोतरी का रास्ता भी साफ होता जा रहा है ! दरअसल, डीए बढ़ोतरी ( DA Hike ) के बाद अब अगला संशोधन एचआरए (हाउस रेंट अलाउंस) का है ! आइए जानते हैं ! इसमें कब और कितनी बढ़ोतरी की संभावना है !
DA Hike
महंगाई भत्ता ( Dearness Allowance ) 25% पार होते ही जुलाई 2021 में HRA को संशोधित किया गया ! एचआरए की मौजूदा दरें 27%, 18% और 9% हैं ! हालांकि, अब महंगाई भत्ता बढ़कर ( DA Hike ) 42 फीसदी हो गया है ! अब सवाल यह है ! कि लगातार बढ़ते डीए के बाद एचआरए का अगला संशोधन कब होगा !
सरकार ने बताया था कि अगला एचआरए रिवीजन कब होगा
कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) के अनुसार, केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए मकान किराया भत्ता का संशोधन महंगाई भत्ते ( Dearness Allowance ) के आधार पर किया जाता है ! शहरों की श्रेणी के हिसाब से मौजूदा दर 27 फीसदी, 18 फीसदी और 9 फीसदी है ! यह बढ़ोतरी डीए ( DA Hike ) के साथ 1 जुलाई 2021 से लागू है ! लेकिन, 2016 में सरकार द्वारा जारी एक ज्ञापन के अनुसार, डीए बढ़ोतरी के साथ एचआरए को समय-समय पर संशोधित किया जाएगा ! आखिरी संशोधन 2021 में किया गया है ! अब अगला संशोधन साल 2024 में होगा !
एचआरए 3 फीसदी और बढ़ जाएगा
मकान किराया भत्ते में अगला संशोधन 3% होगा ! एचआरए की अधिकतम दर मौजूदा 27 फीसदी से बढ़कर ( DA Hike ) 30 फीसदी हो जाएगी ! लेकिन, ऐसा तब होगा जब महंगाई भत्ता ( Dearness Allowance ) 50 फीसदी होगा ! ज्ञापन के अनुसार, डीए 50% से अधिक होने पर एचआरए 30%, 20% और 10% होगा ! हाउस रेंट अलाउंस (एचआरए) की श्रेणी एक्स, वाई और जेड श्रेणी के शहरों के अनुसार है !
Dearness Allowance
एक्स कैटेगरी में आने वाले केंद्रीय कर्मचारियों को 27 फीसदी एचआरए मिल रहा है ! जो डीए 50 फीसदी ( DA Hike ) होने पर 30 फीसदी हो जाएगा ! वहीं, Y वर्ग के लोगों के लिए यह 18 फीसदी से बढ़कर 20 फीसदी हो जाएगी ! Z वर्ग के लोगों के लिए यह DA ( Dearness Allowance ) 9 फीसदी से बढ़कर 10 फीसदी हो जाएगी !
How To Calculate HRA
महंगाई भत्ते ( Dearness Allowance ) के अंतर्गत 7वें पे मैट्रिक्स के मुताबिक, केंद्रीय कर्मचारियों की अधिकतम बेसिक सैलरी 56,900 रुपये प्रति माह है ! तो इसका एचआरए 27 फीसदी पर कैलकुलेट किया जाता है ! आसान कैलकुलेशन से समझें तो…
- एचआरए = 56900 रुपये x 27/100 = 15363 रुपये प्रति माह
- 30% एचआरए पर = 56,900 रुपये x 30/100 = 17,070 रुपये प्रति माह
- एचआरए में कुल अंतर: 1707 रुपये प्रति माह
- वार्षिक एचआरए में बढ़ोतरी ( DA Hike ) – 20,484 रुपये
HRA On DA Hike
जब 7वां वेतन आयोग लागू हुआ ! तो एचआरए को 30, 20 और 10 प्रतिशत से घटाकर 24, 18 और 9 प्रतिशत कर दिया गया ! इसके साथ ही 3 श्रेणियां एक्स, वाई और जेड बनाई गईं ! उस दौरान डीए ( DA Hike ) को शून्य कर दिया गया था ! उस समय ही डीओपीटी के नोटिफिकेशन में कहा गया था ! कि जब डीए 25 फीसदी के पार हो जाएगा ! तो एचआरए भी संशोधित होकर 27 फीसदी हो जाएगा ! और जब डीए 50 फीसदी के पार पहुंच जाएगा ! तो एचआरए भी संशोधित होकर महंगाई भत्ता ( Dearness Allowance ) 30 फीसदी हो जाएगा !
यह भी जाने :-
Dearness Allowance Hike Update : केंद्र सरकार जल्द 3 फीसदी बढ़ा सकती है DA, इतनी बढ़ जाएगी सैलरी
The post HRA On DA Hike : बड़ी खबर, DA बढ़ोतरी के बाद 3% बढ़ जाएगा HRA, अब खाते में सीधे ₹20,484 बढ़ जाएंगे appeared first on My Technical Voice .
from My Technical Voice https://ift.tt/bpkXT7L
Comments
Post a Comment