LIC’s Pension Scheme : भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation ) की ओर से ग्राहकों को कई तरह की सुविधाएं मुहैया कराई जाती हैं ! आज हम आपको एलआईसी की एक ऐसी पेंशन स्कीम ( LIC Saral Pension Scheme ) के बारे में बताते हैं ! जिसमें आपको हर महीने पेंशन का लाभ मिलता है !
LIC’s Pension Scheme
LIC ( Life Insurance Corporation ) की इस शानदार स्कीम में आपको एकमुश्त पैसा जमा करना होता है ! और 40 साल की उम्र से ही आपको पेंशन का लाभ मिलना शुरू हो जाता है ! एलआईसी की इस पॉलिसी का नाम सरल पेंशन योजना ( LIC Saral Pension Scheme ) है !
LIC Saral Pension Scheme
एलआईसी की सरल पेंशन योजना ( LIC Saral Pension Scheme ) एक सिंगल प्रीमियम पेंशन योजना है ! जिसमें पॉलिसी लेते समय एक बार प्रीमियम का भुगतान करना होता है ! इसके बाद आपको जीवन भर पेंशन मिलती रहेगी ! यदि LIC ( Life Insurance Corporation ) पॉलिसी धारक की मृत्यु हो जाती है ! तो एकल प्रीमियम की राशि उसके नामांकित व्यक्ति को वापस कर दी जाती है !
Life Insurance Corporation
सरल पेंशन योजना ( LIC Saral Pension Scheme ) एक तत्काल वार्षिकी योजना है ! यानी पॉलिसी लेते ही आपको पेंशन मिलनी शुरू हो जाती है ! इस LIC ( Life Insurance Corporation ) पॉलिसी को लेने के बाद जितनी राशि से पेंशन शुरू होती है ! उतनी ही पेंशन पूरे जीवन भर मिलती रहती है !
क्या होनी चाहिए इस योजना की खासियत
- इस योजना का लाभ लेने के लिए न्यूनतम आयु सीमा 40 वर्ष और अधिकतम 80 वर्ष है !
- इस पॉलिसी में जीवन भर पेंशन का लाभ मिलता है !
- सरल पेंशन पॉलिसी ( LIC Saral Pension Scheme ) को शुरुआत की तारीख से छह महीने के बाद कभी भी सरेंडर किया जा सकता है !
- LIC ( Life Insurance Corporation ) में आपके पास हर महीने न्यूनतम 1000 रुपये पेंशन पाने का विकल्प है !
LIC’s Pension Scheme
आपको बता दें कि इस सरल पेंशन योजना ( LIC Saral Pension Scheme ) में आपको न्यूनतम 1000 रुपये की पेंशन मिल सकती है ! आपकी उम्र 40 साल है ! और आपने 10 लाख रुपये का सिंगल प्रीमियम जमा किया है ! तो आपको सालाना 50250 रुपये मिलने लगेंगे जो जीवन भर मिलते रहेंगे ! इसके अलावा अगर आप बीच में अपनी जमा रकम वापस चाहते हैं ! तो ऐसी स्थिति में 5 फीसदी कटौती के बाद आपको LIC ( Life Insurance Corporation जमा रकम वापस मिल जाती है !
LIC’s Pension Scheme
एलआईसी की इस पेंशन ( LIC Saral Pension Scheme ) का फायदा यह है ! कि आप इस पर लोन का भी लाभ ले सकते हैं ! अगर आपको कोई गंभीर बीमारी है ! तो आप उसके इलाज के लिए भी पैसे ले सकते हैं ! इस पेंशन योजना के साथ आपको गंभीर बीमारियों की सूची भी दी जाती है ! पॉलिसी सरेंडर करने पर आधार मूल्य का 95% वापस कर दिया जाता है ! LIC ( Life Insurance Corporation ) योजना शुरू होने के 6 महीने बाद आप लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं !
यह भी जाने :-
Old Pension System Update : सरकार का बड़ा तोहफा, मिलेगा पुरानी पेंशन योजना का लाभ, आदेश जारी
The post LIC’s Pension Scheme : सिर्फ एक बार जमा करें पैसा, जीवन भर मिलेगी 50,000 रु पेंशन, यहाँ जाने योजना appeared first on My Technical Voice .
from My Technical Voice https://ift.tt/CFehZ4u
Comments
Post a Comment