Side Online Business Idea इस साइड बिजनेस से घर बैठे कमाए लाखों रुपये : आज के समय में युवा पढ़ाई-लिखाई करने के बाद नौकरी ( Job ) के पीछे भागते-भागते तंग आ चुके हैं। युवा तेजी से ग्रो करना चाहते हैं और बिजनेस को अपनी पहली पसंद बना रहे हैं। ऐसे में उनकी सबसे बड़ी चिंता होती है बिजनेस में लगने वाला इंवेस्टमेंट ( Business Investment ), जिसके चलते वो ऐसे बिजनेस की तलाश में रहते हैं जिसमें कम से कम पैसा खर्च हो। साथ ही युवाओं के अंदर अब नौकरी से ज्यादा इंटरेस्ट बिजनेस ( Business ) की ओर आ चुका है।
घर बैठे बिजनेस कर कमाएं लाखों रुपये
जैसा की आप सभी जानते हैं कि आज हर किसी के पास स्मार्टफोन है। सभी लोग इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं। आज के दौर में बिना इंटरनेट कोई भी काम नहीं होता। चाहे फिर कोई काम हो। पैसे ट्रांसफर करने हो, कहीं आने-जाने का टिकट बुक करना हो, फिल्म की टिकट बुक करना हो, गेम खेलना हो इन सब का काम जरिया इंटरनेट के जरिए ही होता है। ऐसे में अगर आप भी इंटरनेट के जरिए पैसे कमाने की सोच रहे हैं तो आसानी से घर बैठे कमा सकते हैं। यहां तक आप इस काम को अपनी नौकरी या पढ़ाई के साथ भी कर सकते हैं।
ऐप मेकिंग का काम ( App Making Business )
वैसे तो इंटरनेट से पैसे कमाने के बहुत से तरीके हैं, लेकिन हम आज आपको बहुत ही आसान ऐप मेकिंग का काम ( App Making Business ) के बारे में बताने जा रहे हैं। आपने देखा होगा कि आपके फोन में बहुत से ऐप्स हैं, जिनका इस्तेमाल काफी जरूरी होता है। आज के समय में छोटी से छोटी कंपनी भी अपना ऐप बना रही है, जिसे आप अपने मोबाइल के गूगल प्ले स्टोर के जरिए आसानी से डाउनलोड भी कर सकते हैं।
अब चाहे वह ऑनलाइन मार्केटिंग साइट ( Online Marketing Sites ) हो या एजुकेशनल साइट ( Educational Sites ) हो या फिर आपके पड़ोस का जाना-माना ग्रॉसरी स्टोर ( Gregory Store ) हर कोई अपने ऐप के जरिए लोगों के मोबाइल में अपनी जगह बना रहा है। ऐसे में आप इस साइड बिजनेस ( Side Business Idea ) से शानदार कमाई कर सकते हैं।
ऐसे शुरू करें बिजनेस ( Start App Making Business )
ऐप ( App Making Business ) बनाना कोई मुश्किल काम नहीं है। आप बहुत आसानी से ऐप बना कर पैसा कमा ( Good Income Busines ) सकते हैं। आपकी इस समस्या का हल भी इंटरनेट के पास है। इंटरनेट पर ऐसी बहुत सी वेबसाइट मौजूद हैं जो आपकी एंड्राइड ऐप ( Android App Making ) बनाने में मदद करती है। इन वेबसाइट पर जाकर आप आसानी से एंड्रॉइड ऐप बना सकते हैं।
आप इन वेबसाइट के जरिए आसानी से ऐप बना कर उससे अच्छे पैसा कमा सकते हैं। अब बात आती है कि इससे पैसे कैसे कमाएं? ऐप से कमाई एडवरटाइजिंग के जरिए होती है। इसके लिए आपको ऐप बनाने के बाद ऐड प्रोवाइड कराने वाली कंपनी में साइन इन करना होगा। वहां आपको एक कोड मिलेगा। अब इस कोड को आप अपने ऐप में ऐड कर दीजिए। अब आपके ऐप पर एडवरटाइजमेंट दिखने शुरू हो जाएंगे। इन एडवरटाइजमेंट के जरिये आप महीने के अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।
बिजनेस की लागत और कमाई ( Business Cost and Income )
वहीं इस बिजनेस ( Business Cost and Income ) में लगने वाली लागत और कमाई की बात की जाए तो, ऐप बनाने में किसी भी तरह का कोई खर्चा नहीं आता। आपको बस ऐप ( App Making Business ) बनाना आता हो। इसके अलावा आप क्रिएटिव भी होने चाहिए। आपके पास कंप्यूटर और अच्छा इंटरनेट कनेक्शन भी होना चाहिए। इस बिजनेस ( Good Income Business ) से आप महीने के लाखों रुपये कमा सकते हैं।
Best Online Business Idea : ये ऑनलाइन बिजनेस देगा आपको फायदा ही फायदा
The post Side Online Business Idea : इस साइड बिजनेस से घर बैठे कमाए लाखों रुपये appeared first on My Technical Voice .
from My Technical Voice https://ift.tt/5nfYueH
Comments
Post a Comment