Old Pension Update : पुरानी पेंशन योजना ( Old Pension Scheme ) को लेकर बीजेपी व कांग्रेस की जंग किसी से छिपी नहीं है ! कांग्रेस पुरानी पेंशन कर्मचारियों को देने के लिए सहमत है ! जबकि केन्द्र सरकार सरकारी खजाने पर दबाव पड़ने का हवाला देकर इससे कन्नी काट रही थी ! लेकिन पिछले कुछ दिनों से बीजेपी भी पुरानी पेंशन ( Pension ) को लेकर नर्म दिखाई दे रही है. कुछ राजनीतिक पंडितों का तो यहां तक मानना है !
Old Pension Update
कि बीजेपी पुरानी पेंशन योजना ( Old Pension Scheme ) को चुनाव का मुख्य मुद्दा बनाने वाली है ! आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही पेंशन स्कीम का रिव्यू करने के लिए कहा गया था ! जिस पर सूत्रों का दावा है कि केन्द्र सरकार चुनाव से पहले पेंशन ( Pension ) को लेकर बड़ा ऐलान करने वाली है ! हालांकि अभी तक कोई आधिकारिक बयान इस पर नहीं आया है !
न्यू पेंशन सिस्टम लोगों ने क्यों नकारा
दरअसल, वर्तमान टाइम की बात करें ! तो न्यू पेंशन ( Pension ) सिस्टम के तहत कर्मचारियों को अपनी बेसिक सैलरी का 10 प्रतिशत जमा करना होता है ! जबकि सरकार 14 प्रतिशत धनराशि अपनी ओर से जमा करती है ! इसके बाद जब कर्मचारी रिटायर होता है ! तो मार्केट इंटरेस्ट रेट के आधार पर उसे पेंशन मिलती है ! जबकि पुरानी पेंशन योजना ( Old Pension Scheme ) में कर्मचारी की आखिरी सैलरी का 50 प्रतिशत हिस्सा पेंशन के रूप में दिया जाता है !
Old Pension Update
साथ ही इसमें कर्मचारी को अपनी ओर से कोई भी पेंशन ( Pension ) के लिए निवेश भी नहीं करना होता है ! इसलिए देश के सभी कर्मचारी पुरानी पेंशन योजना ( Old Pension Scheme ) को लेकर सहमती जता चुके है !
सरकार कर सकती है बदलाव
आपको बता दें कि पुरानी पेंशन योजना ( Old Pension Scheme ) को लेकर सरकार का कहना था ! कि इससे सरकारी खजाने पर अधिक भार पड़ता है ! जिसके बाद न्यू पेंशन ( Pension ) सिस्टम शुरू किया गया है ! चुनावी साल होने के चलते बीजेपी जनता का मूड़ भाप रही है ! जिसके चलते खबर आ रही है ! कि चुनाव से पहले ही सरकार न्यू पेंशन सिस्टम में संसोधन करेगी !
Old Pension Scheme
जिसमें सरकार और एम्प्लॉई दोनों पेंशन ( Pension ) प्लान के लिए योगदान तो करते रहेंगे ! लेकिन कर्मचारी को उसकी आखिरी सैलरी के 40 से 45 प्रतिशत के बराबर की फिक्स पेंशन देने का प्रावधान किया जा सकता है ! हालांकि इसको लेकर अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हो सकी है ! परन्तु अभी तक पुरानी पेंशन योजना ( Old Pension Scheme ) को लागु करने पर काम चल रहा है !
यह भी जाने :-
UP Bhagya Lakshmi Scheme : जन्म लेते ही ये बेटी होंगी 50,000 की मालकिन, यूपी सरकार करेगी आर्थिक मदद
The post Old Pension Update : पुरानी पेंशन को लेकर आया बड़ा अपडेट, सरकार देगी नौकरीपेशा लोगों को तोहफा appeared first on My Technical Voice .
from My Technical Voice https://ift.tt/2qRPBwc
Comments
Post a Comment