Post Office RD Scheme : इस स्कीम में रोजाना 70 रुपये जमा कर पा सकते हैं डेढ़ लाख रुपये | हर कोई पैसा सेव करना चाहता है, जिसके लिए वो अलग-अलग तरह के सेविंग स्कीम (Saving Schemes) की खोज करते रहते हैं! इसके अलावा ज्यादातर लोग अपने पैसे को पोस्ट ऑफिस (Savings in Post Office) में सेव करना पसंद करते हैं! इतना ही नहीं पोस्ट ऑफिस भी अपने ग्राहकों के लिए नई-नई सेविंग योजनाओं (Post Office Saving Schemes) की शुरूआत करते रहते हैं, जो काफी फायदेमंद होती है!
इस स्कीम में रोजाना 70 रुपये जमा कर पा सकते हैं डेढ़ लाख रुपये
इतना ही नहीं खास बात ये है कि पोस्ट ऑफिस में ग्राहकों का पैसा सुरक्षित रहता है! पोस्ट ऑफिस पर ग्राहक आंख बंद करके भी भरोसा कर सकते हैं! आज भी हम आपको पोस्ट ऑफिस की Recurring Deposit स्कीम (Post Office RD Scheme) के बारे में कुछ खास बातें बताने जा रहे हैं, जो आपके बेहद काम आ सकती हैं! छोटी जमा राशि से भी बड़ा रिटर्न (Big Return in Small Deposit) कमाया जा सकता है! वैसे तो आज बाजार में कई योजनाएं चल रही हैं, जिससे सही योजना चुनना मुश्किल हो रहा है!
Post Office RD Scheme : पोस्ट ऑफिस आरडी अकाउंट की खास बात (Special feature of post office RD account)
वहीं सरकार द्वारा समर्थित योजनाएं (Govt Supported Plans) आम तौर पर ग्राहकों को अपनी ओर खींचती हैं! भारतीय डाकघर (Post Office) द्वारा दी जाने वाली बचत योजनाएं (Saving Schemes) भी लोगों की पसंद हैं! भारतीय डाक द्वारा शुरू की गई ऐसी ही एक योजना डाकघर रेकरिंग डिपॉजिट जमा खाता (Post Office RD Account) है!
इस योजना में ब्याज दर तीन महीने के तौर पर संयोजित की जाती है! इस योजना की खात बात ये है कि आपके बच्चे के नाम पर खाता खोलने की स्वतंत्रता है, ताकि उन्हें एक सुरक्षित वित्तीय भविष्य की गारंटी मिल सके! एक ग्राहक के लिए अपने बच्चे के नाम पर खाता खोलने के लिए उन्हें अपने कानूनी अभिभावक के रूप में लिस्टेड करना होगा! इस योजना की परिपक्वता अवधि 5 वर्ष है!
इस योजना पर क्या है आय (What is the income on this plan)
कोई भी माता-पिता, जो अपने बच्चे के लिए आरडी खाता (Post Office RD Account) खोलते हैं! वे हर दिन 70 रुपये जमा कर सकते हैं, जिससे 2,100 रुपये हर महीने हो जाते हैं और मैच्योरिटी पर यानी 5 साल के आखिर में माता-पिता के खाते में 1,26,000 रुपये होंगे! इसके साथ ब्याज दर को ध्यान में रखा जाता है, जो तिमाही चक्रवृद्धि होती है! अप्रैल 2020 से RD खाताधारक को 5!8% की ब्याज दर दी जा रही है! इससे 5 साल के आखिर में ब्याज 20,000 रुपये हो जाता है! इस तरह धारक के आरडी खाते (RD Account) में राशि 1,46,000 होगी!
Post Office RD Scheme : RD खाता खोलने से पहले जानें ये बातें (Know these things before opening RD account)
1. पात्रता (Eligibility)
ये योजना (Post Office RD Account) किसी भी भारतीय नागरिक को ज्यादा से ज्यादा 3 वयस्कों का सिंगल या संयुक्त खाता शुरू करने की अनुमति देती है! साथ ही अभिभावक अवयस्क की ओर से भी खाता खोल सकता है! 10 साल से ऊपर का बच्चा भी अपना खाता खुलवा (Open RD Account) सकता है!
2. क्या है सीमा (What is The Limit)
इंडिया पोस्ट (India Post) की वेबसाइट के मुताबिक मासिक जमा (Monthly Deposit) के लिए न्यूनतम राशि केवल 100 रुपये है, जिसकी कोई ऊपरी सीमा नहीं है!
3. खाता बंद करना और विस्तार करना (Account Closure and Extension)
बता दें कि 3 साल की लगातार जमा राशि के बाद खाते को समय से पहले बंद किया जा सकता है! हालांकि इस मामले में ब्याज दर बचत खाते (Saving Account) के समान ही होगी! अवधि को और 5 साल तक बढ़ाया जा सकता है!
Also Read – SBI Recurring Deposit Rate 2022 : जानें 1 फरवरी से एसबीआई आरडी की ब्याज दर क्या रहेगीं
Best Earning Business Ideas : अपने घर की छत पर कम निवेश कर शुरू करें ये बिजनेस, होगी मोटी कमाई
सांप क्यों उतारता है अपनी केंचुली, क्या है इसके पीछे का कारण | यहां जानें GK In Hindi
Join Whatsapp Group : सभी लेटेस्ट जानकारी के लिए Whatsapp Group से जुड़े
The post Post Office RD Scheme : इस स्कीम में रोजाना 70 रुपये जमा कर पा सकते हैं डेढ़ लाख रुपये appeared first on My Technical Voice .
from My Technical Voice https://ift.tt/9glCf7wTk
Comments
Post a Comment