Skip to main content

Tax Regime Upgrade in Budget 2022 : इस बार के बजट में इनकम टैक्स की नई व्यवस्था में हो सकता है बदलाव

Tax Regime Upgrade in Budget 2022 : इस बार के बजट में इनकम टैक्स की नई व्यवस्था में हो सकता है बदलाव | 1 फरवरी को देश में बजट 2022 (Budget 2022) की तैयारी कर रही है, जिसको देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ( Finance Minister Nirmala Sitharaman ) पेश करने जा रही है! ऐसे में देश के सभी करदाता (Tax Payers) और नागरिक इस बजट से काफी उम्मीदे लगाएं बैठे हैं! वो सभी चाहते हैं कि इस बार मोदी सरकार की ओर से जो बजट पेश होने वाला है उसमें उनके लिए कुछ नया और अच्छा हो! साथ ही बजट में उनके कंधों से टैक्स का बोझ कुछ कम हो!

इस बार के बजट में इनकम टैक्स की नई व्यवस्था में हो सकता है बदलाव

Tax Regime Upgrade in Budget 2022

Tax Regime Upgrade in Budget 2022

कुछ ही साल पहले टैक्स स्लैब्स (Tax Slabs) की एक नई व्यवस्था (New Tax Regime) लाई गई थी! इस व्यवस्था में तमाम डिडक्शन (Tax Deduction) को हटाया गया था और टैक्स की दर (Interest of Tax) को कम किया गया था! इस नई व्यवस्था से कॉरपोरेट करदाता तो बहुत खुश नजर आए, लेकिन व्यक्तिगत करदाताओं (Tax Payers) की रुचि इसमें बहुत ही कम देखी असेसमेंट ईयर 2021-22 (Assessment Year 2021-22) में कुल 5!89 करोड़ करदाताओं ने टैक्स रिटर्न फाइल (Tax Return File) किया है, लेकिन इनमें से केवल 5 फीसदी लोगों ने ही नई टैक्स व्यवस्था (New Tax Regime) को चुना! ऐसे में इस बार के बजट में नई टैक्स व्यवस्था को लेकर कुछ ऐसी घोषणाएं हो सकती हैं, जिससे व्यक्तिगत करदाताओं को लुभाया जा सके!

नए टैक्स सिस्टम में मिल सकते हैं कुछ डिडक्शन (Some deductions can be found in the new tax system)

इसके अलावा सामने आ रही खबरों की माने तो वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) की तरफ से इसकी अच्छे से जांच की गई है और ये जानने की कोशिश की गई है कि आखिर लोग नई टैक्स व्यवस्था (New Tax Regime) को क्यों नहीं अपना रहे! लोगों को पुरानी और जटिल व्यवस्था से दूर करने के लिए इस बार बजट (Budget 2022) में सरकार कुछ अहम घोषणाएं कर सकती है! ये भी अनुमान लगाया जा रहा है कि कुछ शर्तों के साथ होम लोन (Home Loan) के ब्याज पर टैक्स छूट (Tax Exemption On Interest) और स्टैंडर्ड डिडक्शन का फायदा (Advantages of Standard Deduction) इस बार नई टैक्स व्यवस्था में जुड़ सकता है!

1 फरवरी 2020 को आई थी नई टैक्स व्यवस्था (The new tax system came on 1 February 2020)

वहीं सरकार की तरफ से 1 फरवरी 2020 को नई टैक्स व्यवस्था को लागू (Implementation of New Tax System) किया गया था! इससे उन लोगों को बहुत फायदा है, जो लोग किसी तरह की टैक्स छूट (Tax Exemption) या डिडक्शन क्लेम (Deduction Claim) नहीं करते हैं! हालांकि उस वक्त इस नई व्यवस्था की आलोचना भी हुई थी कि इससे लोगों में सेविंग (Savings) की आदत कम होगी, क्योंकि बहुत से लोग तो केवल टैक्स बचाने (Savings of Tax Save) के लिए ही सेविंग करते हैं! भारत में ज्यादातर लोग सेविंग करते हैं! इसलिए नई टैक्स व्यवस्था (New Tax Regime) अभी तक लगभग फेल साबित हो रही है और लोग पुरानी व्यवस्था के जरिए टैक्स रिटर्न फाइल कर रहे हैं!

क्या है नई टैक्स व्यवस्था के स्लैब (What is the slab of the new tax system)

बता दें कि नए टैक्स स्लैब (New Tax Slabs) में 2.5 लाख रुपये तक की आय पर कोई टैक्स नहीं लगता है! 2.5 लाख से 5 लाख रुपये की आय पर 5 फीसदी, 5 लाख से 7.5 लाख रुपये तक की आय पर 10 फीसदी, 7.5 लाख से 10 लाख रुपये तक की आय पर 15 फीसदी, 10 से 12.5 लाख रुपये तक की आय पर 20 फीसदी, 12.5 से 15 लाख रुपये तक की आय पर 25 फीसदी और 15 लाख से ऊपर की आय पर 30 फीसदी टैक्स चुकाना होता है!

Also Read – Income Tax Update : इनकम टैक्स के पास पड़े हैं हजारों करोड़ रुपये, यहां पढ़ें पूरी खबर

Income Tax Refund Status : आयकर विभाग ने जारी किए 1.50 लाख करोड़ रुपये, IT रिफंड स्टेटस ऐसे करें चेक

 Income Tax Saving : 10 लाख रुपये कमाने के बाद भी नहीं देना पड़ेगा इनकम टैक्स, ऐसे जानें

Join Whatsapp Group : सभी लेटेस्ट जानकारी के लिए Whatsapp Group से जुड़े

The post Tax Regime Upgrade in Budget 2022 : इस बार के बजट में इनकम टैक्स की नई व्यवस्था में हो सकता है बदलाव appeared first on My Technical Voice .



from My Technical Voice https://ift.tt/rbn5FEmy3

Comments

Popular posts from this blog

SSY Account New Rules : बदल गए सकनय समदध यजन क नयम अब इन बटय क मलग लभ यह जन

SSY Account New Rules : सुकन्या समृद्धि योजना ( Sukanya Samriddhi Yojana ) भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं में से एक है ! यह योजना न केवल जोखिम-मुक्त रिटर्न प्रदान करती है ! बल्कि बेटियों की शादी जैसे बड़े लक्ष्यों के लिए एक सुकन्या समृद्धि योजना ( Sukanya Samriddhi Account ) बनाने में भी मदद करती है ! SSY Account New Rules सुकन्या समृद्धि योजना ( Sukanya Samriddhi Yojana ) खाता 10 वर्ष से कम आयु की बालिका के प्राकृतिक या कानूनी अभिभावक द्वारा खोला जा सकता है ! हालांकि, एक व्यक्ति एक बच्ची के नाम पर केवल एक ही खाता खोल सकता है ! इस सुकन्या समृद्धि योजना ( Sukanya Samriddhi Account ) में प्रति परिवार केवल दो बालिकाओं को शामिल किया गया है ! इस प्रकार, दोनों बालिकाओं के लिए एक-एक खाता खोला जा सकता है ! तीन लड़कियों के लिए कैसे खोलें ये खाता हालांकि,सुकन्या समृद्धि योजना ( Sukanya Samriddhi Account ) में  माता-पिता या अभिभावक जिनके तीन बालिकाएं हैं ! वे तीसरा खाता भी खोल सकते हैं ! बशर्ते वे सरकार द्वारा निर्दिष्ट मानदंडों को पूरा करते हों ! सरकार ने कहा ...

CSC Bank Mitra Apply : वेतन के साथ कमीशन का लाभ, बैंक मित्र बनकर कमा सकते हैं आप, ऐसे करें आवेदन

CSC Bank Mitra Apply : वेतन के साथ कमीशन का लाभ, बैंक मित्र बनकर कमा सकते हैं आप, ऐसे करें आवेदन : सीएससी बैंक मित्र के लिए ऑनलाइन पंजीकरण ( CSC Bank Mitra Online Registration ) शुरू हो गया है। अगर आप भी CSC Bank Mitra के लिए रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं तो जल्द आवेदन करें। सीएससी बैंक मित्र के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास सीएससी आईडी ( CSC ID ) होना चाहिए। आप सीएससी बैंक मित्र ( CSC Bank Mitra ) कैसे आवेदन कर सकते हैं? निम्नलिखित जानकारी को पढ़कर जानिए क्या है सीएससी बैंक मित्र के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया। CSC Bank Mitra Apply CSC Bank Mitra Apply वैसे तो आप सभी जानते ही होंगे कि CSC के माध्यम से विभिन्न प्रकार की सरकारी और निजी सेवाएं प्रदान की जाती हैं। इसी तरह, सीएससी ( CSC ) के तहत काम करने वाले बैंक भी मित्रा के माध्यम से बैंकिंग सेवाएं प्रदान करते हैं। जिसके लिए सिर्फ सीएससी ऑपरेटर ही रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। हालांकि, CSS Bank Mitra के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। बैंक मित्र बनने के लिए आपको सीएससी आईडी ( CSC ID ) की आवश्यकता होगी और कुछ महत...

Aadhar Free Update Deadline Extend : आधार फ्री अपडेट की डेडलाइन फिर बढ़ी, अब दिसंबर तक नहीं देनी होगी फीस

Aadhar Free Update Deadline Extend : भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ( UIDAI ) ने दस्तावेजों के मुफ्त आधार अपडेट ( Aadhaar Card Free Update ) की समय सीमा 14 सितंबर, 2023 से 3 महीने के लिए फिर से बढ़ा दी है। Aadhar Free Update Deadline Extend New Aadhar Free Update Deadline Extend यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया ( UIDAI ) यानी आधार अथॉरिटी ने आधार यूजर्स को खुशखबरी देते हुए कहा है कि आधार को फ्री अपडेट ( Aadhaar Card Free Update ) करने की आखिरी तारीख फिर से 3 महीने बढ़ा दी गई है। मतलब आधार यूजर्स अब दिसंबर 2023 तक फ्री में आधार अपडेट कर सकेंगे। फिलहाल यह समयसीमा 14 सितंबर को खत्म हो रही थी। आधार अथॉरिटी ( UIDAI ) द्वारा 6 सितंबर 2023 को जारी सर्कुलर के मुताबिक, अधिक से अधिक नागरिकों को आधार में अपने दस्तावेजों को अपडेट करने के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से मुफ्त अपडेट आधार सेवा को 3 महीने के लिए बढ़ाया जा रहा है। प्राधिकरण ने कहा कि 14 सितंबर तक myAadhaar पोर्टल के माध्यम से आधार में आपके दस्तावेजों को मुफ्त में अपडेट ( Aadhaar Card Free Update ) करने का निर्णय लिया गय...