Kisan FPO Yojana Benefits : केंद्र सरकार हर साल किसानो के लिए अच्छी अच्छी योजनाए लेकर आती है ! इसी प्रकार नरेंद्र मोदी ने पीएम किसान एफपीओ योजना ( PM Kisan FPO Yojana ) की शुरुआत की है ! किसान एफपीओ योजना ( Farmer FPO Scheme ) के माध्यम से एफपीओ संगठनों को 15 लाख रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी ! यानी अब देश के किसान ( Farmer ) को कृषि में व्यवसाय जैसा लाभ मिलेगा ! का लाभ लेने के लिए कम से कम 11 किसानों को संगठित होकर अपना कृषि संगठन या कृषि कंपनी बनानी होगी !
Kisan FPO Yojana Benefits
इस योजना ( Pradhan Mantri Kisan FPO Yojana ) के तहत मैदानी इलाकों में काम करने के लिए 300 किसानों का गठन किया जाएगा ! पहाड़ी क्षेत्रों में 100 किसानों का संगठन होना चाहिए ! इसके लिए कम से कम 11 किसानों ( Farmer ) को संगठित होकर अपनी कृषि कंपनी या संगठन बनाना होगा ! सरकार ने स्पष्ट रणनीति और प्रतिबद्ध संसाधनों के साथ 10,000 नए एफपीओ बनाने और बढ़ावा देने के लिए किसान उत्पादन संगठन ( Farmer Production Organization ) नामक एक नई समर्पित केंद्रीय क्षेत्र योजना शुरू की है !
उद्देश्य
पीएम किसान एफपीओ योजना लाभ (Kisan FPO Yojana Benefits)
- प्रधानमंत्री किसान एफपीओ योजना ( Pradhan Mantri Kisan FPO Yojana ) के तहत छोटे और सीमांत किसानों का समूह होगा !
- इस संगठन को एक कृषि कंपनी के रूप में देखा जा सकता है, इस संगठन को वे सभी लाभ मिलेंगे जो एक लघु उद्योग को मिलते हैं !
- इस समूह के किसानों को न केवल उनकी उपज का बाजार मिलेगा ! बल्कि खाद, बीज, दवाएं और कृषि उत्पाद आदि खरीदना भी आसान होगा !
- साथ ही बिचौलियों से मुक्ति मिलेगी ! एफपीओ ( Farmer Production Organization ) प्रणाली में किसान को उसकी उपज का अच्छा मूल्य मिलता है !
- इस पर वर्ष 2024 तक 6865 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे ! प्रत्येक एफपीओ किसान को 5 साल तक सरकारी सहायता दी जाएगी !
- पीएम किसान एफपीओ योजना ( PM Kisan FPO Yojana ) के तहत कम से कम 11 किसान संगठित होकर अपनी कृषि कंपनी या संगठन बना सकते हैं !
- कंपनी का काम देखने के बाद केंद्र सरकार तीन साल में 15 लाख रुपये देगी !
एफपीओ योजना के लिए पात्रता
आवश्यक दस्तावेज
- स्थायी निवासी प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड
- बैंक पासबुक की फोटोकॉपी
- जाति प्रमाण पत्र
- आवास प्रामाण पत्र
- जमीन के कागजात
- राशन पत्रिका
- आय प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट के आकार की तस्वीर
- मोबाइल नंबर
प्रधानमंत्री किसान एफपीओ योजना ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया
सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पीएम किसान एफपीओ योजना ( PM Kisan FPO Scheme ) किसान पंजीकरण यानी वेबसाइट पर जाना होगा ! वेबसाइट पर सफलतापूर्वक विजिट करने के बाद आपको यहां Farmer’s Corner मेन्यू दिखाई देगा और आपको उस पर क्लिक करना है ! अब आपको यहां New Farmer Registration करने का लिंक दिखाई देगा उस पर क्लिक करें ! अब आपको यहां अपना आधार नंबर डालना है !
आधार नंबर डालते ही आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा ! जिसे भरने के बाद आपको सबमिट पर क्लिक करना है ! इसमें आपसे कुछ बुनियादी जानकारी पूछी जाएगी, आपको वह जानकारी यहां भरनी है ! अपना नाम, मोबाइल नंबर, अपना पूरा पता डालना होगा ! इसके बाद आपको अपनी जमीन का विवरण दें और आवेदन जमा करें ! इस तरह आपका रजिस्ट्रेशन प्रधानमंत्री किसान एफपीओ योजना ( Pradhan Mantri Kisan FPO Yojana ) में सफलतापूर्वक पूरा हो जाएगा ! इसके बाद, आप अपने किसान पंजीकरण की ऑनलाइन स्थिति की जांच कर सकते हैं !
यह भी पढ़े :- E-Shram Card Apply Without Aadhar : आधार में मोबाइल नंबर लिंक नहीं है तो ऐसे बनाएं ई-श्रम कार्ड
Kisan Credit Card Loan : किसान केसीसी से ले सकते हैं लाखों रुपए, जाने क्या है तरीका
PM Awas Yojana Check Subsidy : पीएम आवास योजना की सब्सिडी का आ गया पैसा फटाफट चेक करें स्टेटस
Join Whatsapp Group : सभी लेटेस्ट जानकारी के लिए Whatsapp Group से जुड़े
The post Kisan FPO Yojana Benefits : केंद्र सरकार देगी किसानों को 15 लाख रुपये, ऐसे करे अप्लाई appeared first on My Technical Voice .
from My Technical Voice https://ift.tt/zJTp8wi
Comments
Post a Comment