Jeevan Pragati Policy 838 : एलआईसी देश में करोड़ों लोगों को निवेश के बेहतरीन विकल्प देती है ! देश में अभी भी एक बड़ा मध्यम वर्ग है जो भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation of India ) में निवेश करना पसंद करता है ! इसमें निवेश ( Investment ) करने से आपको बेहतर रिटर्न का फायदा मिलता है ! अगर आप स्टॉक मार्केट, म्यूचुअल फंड आदि निवेश विकल्पों में निवेश नहीं करना चाहते हैं ! तो आप एलआईसी जीवन प्रगति पॉलिसी ( LIC Jeevan Pragati Policy ) में निवेश कर सकते हैं !
Jeevan Pragati Policy 838
अगर आप भी लंबे समय में सुरक्षित रिटर्न पाना चाहते हैं तो जीवन प्रगति प्लान ( Jeevan Pragati Plan ) में निवेश कर सकते हैं ! साथ ही इसमें किसी तरह का कोई खतरा नहीं होता है क्योंकि सरकार आपको पैसे की गारंटी देती है ! तो आइए आपको इस एलआईसी जीवन प्रगति पॉलिसी ( LIC Jeevan Pragati Policy ) के बारे में बताते हैं !
इस पॉलिसी ( Jeevan Pragati Policy ) के तहत मुख्य लाभ यह है कि यह योजना प्रत्येक गुजरते वर्ष के साथ मुद्रास्फीति संरक्षण के तहत बीमा कवरेज प्रदान करेगी ! साथ ही ग्राहक इस योजना के तहत अन्य लाभ उठा सकते हैं ! प्लान उन ग्राहकों के लिए बहुत अच्छा है जो अपने परिवार के लिए बचत के साथ-साथ सुरक्षा बीमा कवरेज चाहते हैं ! यह योजना ( LIC Jeevan Pragati Scheme ) शेयर बाजार से बिल्कुल अलग है लेकिन फिर भी इससे कई फायदे लिए जा सकते हैं ! यह एक बेहतर दुर्घटना बीमा योजना है जो पांच साल में बढ़ती रहेगी !
एलआईसी जीवन प्रगति योजना की विशेषताएं-
- इस प्लान में आप कम से कम 12 साल और ज्यादा से ज्यादा 20 साल के लिए निवेश कर सकते हैं !
- एलआईसी जीवन प्रगति प्लान ( LIC Jeevan Pragati Plan ) में आप 45 साल की उम्र तक निवेश कर सकते हैं !
- इस प्लान में आप एक महीने, तीन महीने और 6 महीने के लिए प्रीमियम निवेश कर सकते हैं !
- इसमें आपको 5 लाख का सम एश्योर्ड मिलता है !
- भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation of India ) की इस पॉलिसी में निवेश की कोई अधिकतम सीमा नहीं है !
- इसके साथ ही आप पॉलिसी लेने के तीन साल बाद उसे सरेंडर कर सकते हैं ! तीन साल तक लगातार प्रीमियम भरने पर आपको सरेंडर मनी भी मिलेगी !
मृत्यु लाभ
इस प्लान ( Jeevan Pragati Plan ) का बड़ा फायदा यह है कि इसमें आपको इंश्योरेंस कवर के साथ-साथ डेथ बेनिफिट की भी सुविधा मिलती है ! हर पांच साल के प्रीमियम भुगतान के बाद यह सुविधा बढ़ जाती है ! आपको बता दें कि अगर बीमा लेने के पांच साल के भीतर किसी व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तो उसे 100% बेसिक सम एश्योर्ड मिलेगा ! यह राशि बीमित व्यक्ति के नामांकित व्यक्ति को दी जाएगी !
वहीं, अगर बीमित व्यक्ति की मृत्यु 6 से 10 साल बाद होती है तो उसे सम एश्योर्ड का 125 प्रतिशत मिलेगा ! वहीं, 11-15 साल बाद आपको 150 फीसदी सम एश्योर्ड मिलेगा ! 16 से 20 साल के बाद आपको सम एश्योर्ड की रकम 200 फीसदी तक मिल जाएगी !
एलआईसी जीवन प्रगति की समीक्षा (Jeevan Pragati Policy 838)
यह एक सरल बंदोबस्ती योजना ( Jeevan Pragati Scheme ) है जिसे समझना आसान है ! यह प्लान पॉलिसीधारक के प्रियजनों के लिए जीवन स्तर की आवश्यकताओं की देखभाल करने के लिए बचत और वित्तीय सुरक्षा दोनों को बढ़ा हुआ कवर प्रदान करती है ! मामूली लागत पर उपयोगी आकस्मिक और विकलांगता सवारों को शामिल करके सुरक्षा को और बढ़ाया जा सकता है ! यह भारत के एलआईसी ( LIC ) द्वारा एक किफायती वित्तीय सुरक्षा और बचत योजना है !
यदि पॉलिसी ( LIC Jeevan Pragati Policy ) शुरू होने की तारीख से 12 महीने के भीतर पॉलिसीधारक आत्महत्या करता है ! तो पॉलिसी में उल्लिखित कोई मृत्यु लाभ राशि देय नहीं है ! भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation of India ) किसी भी कर, अतिरिक्त प्रीमियम! और टर्म एश्योरेंस राइडर के अलावा राइडर प्रीमियम को छोड़कर भुगतान किए गए प्रीमियम का केवल 80% लौटाएगी ! यदि और केवल तभी जब पॉलिसी लागू हो !
पॉलिसी पूरी होने पर मिलेगा इतना रिटर्न
इस जीवन प्रगति पॉलिसी ( Jeevan Pragati Policy ) में बीमित व्यक्ति प्रतिदिन 200 यानि 6000 रुपये प्रति माह निवेश करता है ! तो 20 साल बाद उसकी कुल निवेश राशि 14 लाख 40 हजार रुपये हो जाएगी ! 20 साल बाद मैच्योरिटी पर आपको कुल 28 लाख का रिटर्न मिलेगा ! भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation of India ) अपने पोलिसीधारको के लिए अच्छे प्लान लेकर आता है !
यह भी जाने :- Aadhaar-Ration Link : आधार कार्ड को राशन कार्ड से जोड़ने की समय सीमा बढ़ी, जानिए नई तारीख
New Dhan Rekha Plan : LIC की धन रेखा प्लान में करें निवेश, कम रिस्क में मिलेगा मनी बैक का लाभ
NPS Tier 2 : राष्ट्रीय पेंशन योजना का टियर-2 खाता खुलवाने का क्या है फायदा, जानिए यहाँ
Join Whatsapp Group : सभी लेटेस्ट जानकारी के लिए Whatsapp Group से जुड़े
The post Jeevan Pragati Policy 838 : इस बेहतरीन पॉलिसी में रोज 200 रुपये निवेश करके बनाएं 28 लाख का बड़ा फंड appeared first on My Technical Voice .
from My Technical Voice https://ift.tt/NRI4rH7
Comments
Post a Comment