Skip to main content

Money Transfer With Aadhar Number : नहीं है फोन या UPI एड्रेस, तो अब आधार नंबर से भेजें पैसा

Money Transfer With Aadhar Number : कैशलेस इकॉनमी को लेकर सरकार काफी तेजी से काम कर रही है ! इसी कड़ी में एक और बड़ा बदलाव आया है, यह नया बदलाव उन लोगों के लिए काफी मददगार होगा जिनके पास UPI एड्रेस और स्मार्टफोन नहीं है ! दरअसल, पैसे भेजने के नियमों में एक नया अपडेट आया है, जिसके जरिए अब आप सिर्फ आधार नंबर ( Aadhaar Number ) से ही पैसे ट्रांसफर कर पाएंगे !

Money Transfer With Aadhar Number

Money Transfer With Aadhar Number

Money Transfer With Aadhar Number

यूआईडीएआई के मुताबिक अब BHIM यूजर्स आधार कार्ड नंबर का इस्तेमाल कर ऐसे लोगों को भेज सकेंगे जिनके पास फोन या UPI नहीं है पता ! भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ( UIDAI ) ने खुलासा किया है कि जो लोग भीम (भारत इंटरफेस फॉर मनी) का उपयोग करते हैं ! वे बिना फोन या यूपीआई पते के प्राप्तकर्ताओं को आधार नंबर का उपयोग करके पैसे भेज सकते हैं ! इस सुविधा का लाभ जल्द ही देखने को मिलेगा !

भीम में आधार नंबर का इस्तेमाल कर पैसे भेजने का तरीका क्या है?

रिपोर्ट के मुताबिक BHIM ऐप में आधार नंबर का इस्तेमाल करके पैसे भेजने के लिए सबसे पहले लाभार्थी का आधार नंबर डालें ! और Verify बटन पर क्लिक करें ! इसके बाद सिस्टम उस आधार नंबर को लिंक करने की पुष्टि करेगा और उस राशि का भुगतान लाभार्थी को करेगा ! यूआईडीएआई ( UIDAI ) के अनुसार, आधार आधारित डेबिट कार्ड प्राप्त करने के लिए उसके द्वारा चुने गए प्राप्तकर्ता के बैंक खाते में पैसा ट्रांसफर किया जाएगा !

साथ ही, भुगतान प्राप्त करने के लिए आधार पीओएस का उपयोग करने वाले व्यापारी! डिजिटल भुगतान करने के लिए आधार संख्या ( Aadhaar Number ) और फिंगरप्रिंट का उपयोग कर सकते हैं ! गौरतलब है कि कोरोना काल के बाद देश में डिजिटाइजेशन में तेजी से बदलाव आया है ! लोग डिजिटल पेमेंट का ज्यादा इस्तेमाल कर रहे हैं ! हालांकि कुछ अभी भी इसका सही इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं ! ऐसे में यूआईडीएआई ( UIDAI ) के नए कदम से डिजिटलाइजेशन को बढ़ावा मिलेगा !

प्राप्तकर्ता के किस खाते में पैसा जमा किया जाएगा (Money Transfer With Aadhar Number)

यदि किसी व्यक्ति के 1 से अधिक बैंक में खाते हैं और सभी खाते आधार ( Aadhaar Card ) से जुड़े हुए हैं ! तो सभी खातों का उपयोग डिजिटल भुगतान करने के लिए किया जा सकता है !

यूआईडीएआई ( UIDAI ) के अनुसार, “आधार आधारित भुगतान करते समय, आपको उस बैंक का नाम चुनने का विकल्प दिया जाएगा ! जिससे आप भुगतान करना चाहते हैं ! इस प्रकार, आपके पास हर बार भुगतान करने पर बैंक को तय करने का विकल्प होता है ! ” साथ ही आधार पे के माध्यम से भुगतान करते समय आपका खाता ऑनलाइन/तुरंत डेबिट कर दिया जाएगा !

आधार कार्ड पर मिलेगा पर्सनल लोन

  • सबसे पहले उस बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा जिससे आप लोन लेना चाहते हैं !
  • आप बैंक की मोबाइल एप्लीकेशन ( Mobile Application ) पर भी जा सकते हैं ! आपको अपने मोबाइल नंबर और ओटीपी के जरिए लॉगइन करना होगा !
  • पर्सनल लोन के तहत ‘ऑनलाइन आवेदन करें’ विकल्प देखें !
  • अपनी आय, पेशे और अन्य व्यक्तिगत विवरणों ( Personal Detail ) से संबंधित सटीक विवरण के साथ ऋण अनुरोध फ़ॉर्म भरें !
  • एक बार जब आप आवेदन पूरा कर लेते हैं, तो ऋण देने वाली कंपनी का एक प्रतिनिधि आगे की प्रक्रिया के लिए आपसे संपर्क करेगा !
  • फिर आप ऋण आवेदन प्रक्रिया को पूरा करने के लिए अपना आधार ( Aadhaar ) और अन्य दस्तावेज जमा कर सकते हैं !

ऋण के लिए पात्रता मानदंड

आवेदक की आयु 23 से 55 वर्ष के बीच होनी चाहिए ! आधार कार्ड से लोन ( Aadhaar Card Loan ) लेने के लिए आपका क्रेडिट स्कोर 750 और उससे अधिक का होना चाहिए ! आवेदक एक निवासी भारतीय नागरिक होना चाहिए ! यूआईडीएआई ( UIDAI ) के मुताबिक आवेदक सार्वजनिक या निजी क्षेत्र की कंपनी या मल्टी नेशनल कंपनी में कार्यरत होना चाहिए ! आवेदक की न्यूनतम आय भी 25,000 से रु. 35,000 रुपये के बीच होनी चाहिए !

यह भी जाने :- NPS Retirement Planning : रिटायरमेंट पर पाएं हर महीने 50 हजार रुपये की पेंशन, जानें कितना करे निवेश

Aadhar Helpline Number : आधार कार्ड से जुड़ी हर समस्या सिर्फ एक कॉल में होगी ठीक, इस नंबर पर करें फोन

PF New Rule : जानें अपने PF अकाउंट नंबर में छुपी ये खास जानकारियां, मिलेगा लाभ

Join Whatsapp Group : सभी लेटेस्ट जानकारी के लिए Whatsapp Group से जुड़े

The post Money Transfer With Aadhar Number : नहीं है फोन या UPI एड्रेस, तो अब आधार नंबर से भेजें पैसा appeared first on My Technical Voice .



from My Technical Voice https://ift.tt/c9ONRC3

Comments

Popular posts from this blog

HRA On DA Hike : बड़ी खबर, DA बढ़ोतरी के बाद 3% बढ़ जाएगा HRA, अब खाते में सीधे ₹20,484 बढ़ जाएंगे

HRA On DA Hike : मार्च 2023 में सरकार ने महंगाई भत्ता ( Dearness Allowance ) बढ़ाकर 42 फीसदी कर दिया ! अब AICPI इंडेक्स के जून तक के आंकड़े आ गए हैं ! इसका मतलब है कि जुलाई 2023 से लागू होने वाला महंगाई भत्ता भी मिलना शुरू हो जाएगा ! इसमें 4 फीसदी की बढ़ोतरी ( DA Hike ) की भी संभावना है ! लेकिन, इसकी घोषणा होने में अभी वक्त लगेगा ! HRA On DA Hike   हालांकि, इसे 1 जुलाई 2023 से ही लागू किया जाएगा ! महंगाई भत्ते ( Dearness Allowance ) में बढ़ोतरी के साथ ही अन्य भत्तों में बढ़ोतरी का रास्ता भी साफ होता जा रहा है ! दरअसल, डीए बढ़ोतरी ( DA Hike ) के बाद अब अगला संशोधन एचआरए (हाउस रेंट अलाउंस) का है ! आइए जानते हैं ! इसमें कब और कितनी बढ़ोतरी की संभावना है ! DA Hike महंगाई भत्ता ( Dearness Allowance ) 25% पार होते ही जुलाई 2021 में HRA को संशोधित किया गया ! एचआरए की मौजूदा दरें 27%, 18% और 9% हैं ! हालांकि, अब महंगाई भत्ता बढ़कर ( DA Hike ) 42 फीसदी हो गया है ! अब सवाल यह है ! कि लगातार बढ़ते डीए के बाद एचआरए का अगला संशोधन कब होगा ! सरकार ने बताया था कि अगला एचआरए रिवीजन कब होगा ...

LIC’s Pension Scheme : सिर्फ एक बार जमा करें पैसा, जीवन भर मिलेगी 50,000 रु पेंशन, यहाँ जाने योजना

LIC’s Pension Scheme : भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation ) की ओर से ग्राहकों को कई तरह की सुविधाएं मुहैया कराई जाती हैं ! आज हम आपको एलआईसी की एक ऐसी पेंशन स्कीम ( LIC Saral Pension Scheme ) के बारे में बताते हैं ! जिसमें आपको हर महीने पेंशन का लाभ मिलता है ! LIC’s Pension Scheme   LIC ( Life Insurance Corporation ) की इस शानदार स्कीम में आपको एकमुश्त पैसा जमा करना होता है ! और 40 साल की उम्र से ही आपको पेंशन का लाभ मिलना शुरू हो जाता है ! एलआईसी की इस पॉलिसी का नाम सरल पेंशन योजना ( LIC Saral Pension Scheme ) है ! LIC Saral Pension Scheme एलआईसी की सरल पेंशन योजना ( LIC Saral Pension Scheme ) एक सिंगल प्रीमियम पेंशन योजना है ! जिसमें पॉलिसी लेते समय एक बार प्रीमियम का भुगतान करना होता है ! इसके बाद आपको जीवन भर पेंशन मिलती रहेगी ! यदि LIC ( Life Insurance Corporation ) पॉलिसी धारक की मृत्यु हो जाती है ! तो एकल प्रीमियम की राशि उसके नामांकित व्यक्ति को वापस कर दी जाती है ! Life Insurance Corporation सरल पेंशन योजना ( LIC Saral Pension Scheme ) एक तत्काल वार...

SBI अपने ग्राहकों को FD के पर आसान ऋण विकल्प प्रदान कर रहा है, प्रक्रिया और विवरण जानें यहाँ

SBI FD Loan Facility : SBI से Fixed Deposit (FD) पर Loan लेना बहुत आसान है। इसमें आपको किसी भी तरह की कागजी कार्रवाई करने की जरूरत नहीं होगी। आप इस ऋण के लिए इंटरनेट बैंकिंग, एसबीआई ( State Bank of India ) के मोबाइल बैंकिंग ऐप योनो के माध्यम से भी आवेदन कर सकते हैं। SBI FD Loan Facility हम सभी को इमरजेंसी में पैसों की जरूरत होती है। ऐसे में हम बैंकों से कर्ज ( Loan ) लेते हैं, लेकिन इसकी प्रक्रिया बहुत लंबी होती है और इसमें समय भी ज्यादा लगता है। हम आपके लिए एक ऐसे लोन की जानकारी लेकर आए हैं जिससे आप आसानी से ले सकते हैं। अगर आपका भारतीय स्टेट बैंक ( SBI ) में खाता है और उसमें आपको Fixed Deposit यानी FD मिला हुआ है तो आप यह लोन ले सकते हैं. एसबीआई से सावधि जमा ( SBI Fixed Deposit ) पर ऋण लेने की पात्रता भी बहुत सीमित है। यह ऋण ( Loan ) कोई भी भारतीय नागरिक ले सकता है। इंडिविजुअल्स के अलावा सेल्फ प्रोपराइटरशिप, पार्टनरशिप फर्म, एसोसिएशन और ट्रस्ट भी FD पर लोन ले सकते हैं। क्या है इस लोन में खास इस लोन ( Loan ) की सबसे खास बात यह है कि इसमें आपका CIBIL Score नहीं दिखता है. SB...