Money Transfer With Aadhar Number : कैशलेस इकॉनमी को लेकर सरकार काफी तेजी से काम कर रही है ! इसी कड़ी में एक और बड़ा बदलाव आया है, यह नया बदलाव उन लोगों के लिए काफी मददगार होगा जिनके पास UPI एड्रेस और स्मार्टफोन नहीं है ! दरअसल, पैसे भेजने के नियमों में एक नया अपडेट आया है, जिसके जरिए अब आप सिर्फ आधार नंबर ( Aadhaar Number ) से ही पैसे ट्रांसफर कर पाएंगे !
Money Transfer With Aadhar Number
यूआईडीएआई के मुताबिक अब BHIM यूजर्स आधार कार्ड नंबर का इस्तेमाल कर ऐसे लोगों को भेज सकेंगे जिनके पास फोन या UPI नहीं है पता ! भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ( UIDAI ) ने खुलासा किया है कि जो लोग भीम (भारत इंटरफेस फॉर मनी) का उपयोग करते हैं ! वे बिना फोन या यूपीआई पते के प्राप्तकर्ताओं को आधार नंबर का उपयोग करके पैसे भेज सकते हैं ! इस सुविधा का लाभ जल्द ही देखने को मिलेगा !
भीम में आधार नंबर का इस्तेमाल कर पैसे भेजने का तरीका क्या है?
रिपोर्ट के मुताबिक BHIM ऐप में आधार नंबर का इस्तेमाल करके पैसे भेजने के लिए सबसे पहले लाभार्थी का आधार नंबर डालें ! और Verify बटन पर क्लिक करें ! इसके बाद सिस्टम उस आधार नंबर को लिंक करने की पुष्टि करेगा और उस राशि का भुगतान लाभार्थी को करेगा ! यूआईडीएआई ( UIDAI ) के अनुसार, आधार आधारित डेबिट कार्ड प्राप्त करने के लिए उसके द्वारा चुने गए प्राप्तकर्ता के बैंक खाते में पैसा ट्रांसफर किया जाएगा !
साथ ही, भुगतान प्राप्त करने के लिए आधार पीओएस का उपयोग करने वाले व्यापारी! डिजिटल भुगतान करने के लिए आधार संख्या ( Aadhaar Number ) और फिंगरप्रिंट का उपयोग कर सकते हैं ! गौरतलब है कि कोरोना काल के बाद देश में डिजिटाइजेशन में तेजी से बदलाव आया है ! लोग डिजिटल पेमेंट का ज्यादा इस्तेमाल कर रहे हैं ! हालांकि कुछ अभी भी इसका सही इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं ! ऐसे में यूआईडीएआई ( UIDAI ) के नए कदम से डिजिटलाइजेशन को बढ़ावा मिलेगा !
प्राप्तकर्ता के किस खाते में पैसा जमा किया जाएगा (Money Transfer With Aadhar Number)
यदि किसी व्यक्ति के 1 से अधिक बैंक में खाते हैं और सभी खाते आधार ( Aadhaar Card ) से जुड़े हुए हैं ! तो सभी खातों का उपयोग डिजिटल भुगतान करने के लिए किया जा सकता है !
यूआईडीएआई ( UIDAI ) के अनुसार, “आधार आधारित भुगतान करते समय, आपको उस बैंक का नाम चुनने का विकल्प दिया जाएगा ! जिससे आप भुगतान करना चाहते हैं ! इस प्रकार, आपके पास हर बार भुगतान करने पर बैंक को तय करने का विकल्प होता है ! ” साथ ही आधार पे के माध्यम से भुगतान करते समय आपका खाता ऑनलाइन/तुरंत डेबिट कर दिया जाएगा !
आधार कार्ड पर मिलेगा पर्सनल लोन
- सबसे पहले उस बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा जिससे आप लोन लेना चाहते हैं !
- आप बैंक की मोबाइल एप्लीकेशन ( Mobile Application ) पर भी जा सकते हैं ! आपको अपने मोबाइल नंबर और ओटीपी के जरिए लॉगइन करना होगा !
- पर्सनल लोन के तहत ‘ऑनलाइन आवेदन करें’ विकल्प देखें !
- अपनी आय, पेशे और अन्य व्यक्तिगत विवरणों ( Personal Detail ) से संबंधित सटीक विवरण के साथ ऋण अनुरोध फ़ॉर्म भरें !
- एक बार जब आप आवेदन पूरा कर लेते हैं, तो ऋण देने वाली कंपनी का एक प्रतिनिधि आगे की प्रक्रिया के लिए आपसे संपर्क करेगा !
- फिर आप ऋण आवेदन प्रक्रिया को पूरा करने के लिए अपना आधार ( Aadhaar ) और अन्य दस्तावेज जमा कर सकते हैं !
ऋण के लिए पात्रता मानदंड
आवेदक की आयु 23 से 55 वर्ष के बीच होनी चाहिए ! आधार कार्ड से लोन ( Aadhaar Card Loan ) लेने के लिए आपका क्रेडिट स्कोर 750 और उससे अधिक का होना चाहिए ! आवेदक एक निवासी भारतीय नागरिक होना चाहिए ! यूआईडीएआई ( UIDAI ) के मुताबिक आवेदक सार्वजनिक या निजी क्षेत्र की कंपनी या मल्टी नेशनल कंपनी में कार्यरत होना चाहिए ! आवेदक की न्यूनतम आय भी 25,000 से रु. 35,000 रुपये के बीच होनी चाहिए !
यह भी जाने :- NPS Retirement Planning : रिटायरमेंट पर पाएं हर महीने 50 हजार रुपये की पेंशन, जानें कितना करे निवेश
Aadhar Helpline Number : आधार कार्ड से जुड़ी हर समस्या सिर्फ एक कॉल में होगी ठीक, इस नंबर पर करें फोन
PF New Rule : जानें अपने PF अकाउंट नंबर में छुपी ये खास जानकारियां, मिलेगा लाभ
Join Whatsapp Group : सभी लेटेस्ट जानकारी के लिए Whatsapp Group से जुड़े
The post Money Transfer With Aadhar Number : नहीं है फोन या UPI एड्रेस, तो अब आधार नंबर से भेजें पैसा appeared first on My Technical Voice .
from My Technical Voice https://ift.tt/c9ONRC3
Comments
Post a Comment