Skip to main content

National Family Benefit Yojana 2022 : योजना फ्री में दिलाएगी 30000 रुपये, करे जल्द रजिस्ट्रेशन

National Family Benefit Yojana 2022 : राष्ट्रीय परिवार लाभ योजना उत्तर प्रदेश ( Uttar Pradesh ) सरकार द्वारा शुरू की गई है। गरीब परिवारों की मदद के लिए कई योजनाएं शुरू की गई हैं। यह योजना राष्ट्रीय परिवार लाभ योजना ( Rastriya Parivarik Labh Yojana ) के नाम से शुरू की गई है, जैसे कि यदि किसी परिवार के मुख्य सदस्य की मृत्यु हो जाती है, तो सरकार उसके परिवार को 30000 रुपये की आर्थिक सहायता देगी। ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों के लोग यानी आवेदक इस योजना ( UP Rastriya Parivarik Labh Yojana ) के तहत लाभ उठा सकते हैं। यदि किसी परिवार के मुखिया की किसी दुर्घटना या बीमारी से मृत्यु हो जाती है। इसी वजह से सरकार की ओर से यह योजना बनाई गई है। इसके बारे में नीचे दी गई जानकारी दी गई है, इस पर ध्यान दें।

National Family Benefit Yojana 2022

"<yoastmark

इस योजना ( UP Rastriya Parivarik Labh Yojana ) के माध्यम से गरीब परिवारों को सरकार द्वारा मुआवजा दिया जाएगा। परिवार के मुख्य व्यक्ति की दुर्घटना या बीमारी के कारण मृत्यु होने की स्थिति में यह योजना सरकार द्वारा बनाई गई है। मृत्यु के बाद सरकार उस परिवार को सहायता प्रदान करती है। कई जगहों पर ऐसा हुआ होगा कि एक ही व्यक्ति पूरे घर की देखभाल करता है। इस योजना में पहले सरकार की ओर से 20000 मुआवजे की राशि दी जाती थी। अब सरकार ने इसे बढ़ाकर 30000 कर दिया है। इस योजना का लाभ लेने के लिए आपके पास एक बैंक खाता होना चाहिए।

राष्ट्रीय परिवार लाभ योजना के लिए पात्रता

इस योजना का लाभ लेने के लिए आपका उत्तर प्रदेश ( Uttar Pradesh ) का निवासी होना अनिवार्य है। राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के लिए शहरी क्षेत्रों के परिवार के सदस्यों की वार्षिक आय 56,000 रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए और ग्रामीण क्षेत्रों के परिवार के सदस्यों की वार्षिक आय 46000 रुपये प्रति वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। इस योजना ( UP Rastriya Parivarik Labh Yojana ) का लाभ लेने के लिए आपके परिवार के जिस मुखिया की मृत्यु हो चुकी है उस व्यक्ति की आयु लगभग 18 से 60 वर्ष होनी चाहिए। आपको यह राशि लेने के लिए कहने की आवश्यकता नहीं होगी, यह आपके बैंक खाते में जमा हो जाएगी।

National Family Benefit Yojana 2022 दस्तावेज

  • पहचान पत्र
  • बैंक खाता पासबुक
  • मुखिया की उम्र
  • प्रमाणपत्र
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • आवेदक का आधार कार्ड
  • मृत्यु प्रमाणपत्र

राष्ट्रीय परिवार लाभ योजना ऑनलाइन आवेदन करें

इसकी ( UP Rastriya Parivarik Labh Yojana ) आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं या इस लिंक पर क्लिक करें। होमपेज पर “नया पंजीकरण” टैब पर क्लिक करें। आवेदन पत्र आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा। इस फॉर्म में अपने परिवार के सदस्यों की जानकारी दर्ज करें। इसे ध्यान से भरें और बाद में जांच लें कि सभी जानकारी सही है। अब अपने सभी दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करें। उसके बाद आपको एक वेरिफिकेशन कोड दिया जाएगा जिसे आपको ध्यान से भरना है और फिर आपको सबमिट पर क्लिक करना है। अपने आवेदन पत्र का प्रिंट आउट ले लें। आप प्रिंट-आउट स्थानीय जिला कार्यालय में जमा कर सकते हैं।

राष्ट्रीय परिवार लाभ योजना आवेदन की स्थिति

आइए जानते हैं राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना ( UP Rastriya Parivarik Labh Yojana ) की स्थिति की जांच कैसे करें:

  • योजना ( UP Rastriya Parivarik Labh Yojana ) की वेबसाइट https://ift.tt/sNEDhcQ पर जाएं
  • चेक स्टेटस ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • आपकी स्क्रीन पर आवेदन पत्र की स्थिति की जांच करने का विकल्प दिखाई देगा।
  • उसके बाद आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा फिर आपको जिले का चयन करना होगा।
  • यहां आप रजिस्ट्रेशन या अकाउंट नंबर चुनें और अपना रजिस्ट्रेशन नंबर डालें।
  • आपको सर्च पर क्लिक करना है।
  • फिर आपकी स्क्रीन पर आवेदन की स्थिति दिखाई देगी।

जिलेवार सूची चेक

समाज कल्याण विभाग की ( UP Rastriya Parivarik Labh Yojana ) आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। जिलेवार सूची विकल्प पर क्लिक करें। अब ड्रॉप-डाउन से अपने जिले का चयन करें। ड्रॉप-डाउन मेनू से अपनी तहसील और ब्लॉक का चयन करें। ड्रॉप-डाउन से अपना पंचायत नाम चुनें। सबमिट बटन पर क्लिक करें।

यह भी जाने :- Free Solar Rooftop Yojana 2022 : फ्री में मिलेंगी बिजली, सब्सिडी के साथ लगवाये सोलर पैनल, देंखे डिटेल

Krishi Input Yojana 2022 : किसानों को प्रति हेक्टेयर मिलेंगे 13600 रुपये, करे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

PM-Kisan Helpline Number : अभी तक नही मिली 11वीं किस्त तो यंहा करें शिकायत, 2 दिन में आएगी राशि

The post National Family Benefit Yojana 2022 : योजना फ्री में दिलाएगी 30000 रुपये, करे जल्द रजिस्ट्रेशन appeared first on My Technical Voice .



from My Technical Voice https://ift.tt/X3TAVFb

Comments

Popular posts from this blog

HRA On DA Hike : बड़ी खबर, DA बढ़ोतरी के बाद 3% बढ़ जाएगा HRA, अब खाते में सीधे ₹20,484 बढ़ जाएंगे

HRA On DA Hike : मार्च 2023 में सरकार ने महंगाई भत्ता ( Dearness Allowance ) बढ़ाकर 42 फीसदी कर दिया ! अब AICPI इंडेक्स के जून तक के आंकड़े आ गए हैं ! इसका मतलब है कि जुलाई 2023 से लागू होने वाला महंगाई भत्ता भी मिलना शुरू हो जाएगा ! इसमें 4 फीसदी की बढ़ोतरी ( DA Hike ) की भी संभावना है ! लेकिन, इसकी घोषणा होने में अभी वक्त लगेगा ! HRA On DA Hike   हालांकि, इसे 1 जुलाई 2023 से ही लागू किया जाएगा ! महंगाई भत्ते ( Dearness Allowance ) में बढ़ोतरी के साथ ही अन्य भत्तों में बढ़ोतरी का रास्ता भी साफ होता जा रहा है ! दरअसल, डीए बढ़ोतरी ( DA Hike ) के बाद अब अगला संशोधन एचआरए (हाउस रेंट अलाउंस) का है ! आइए जानते हैं ! इसमें कब और कितनी बढ़ोतरी की संभावना है ! DA Hike महंगाई भत्ता ( Dearness Allowance ) 25% पार होते ही जुलाई 2021 में HRA को संशोधित किया गया ! एचआरए की मौजूदा दरें 27%, 18% और 9% हैं ! हालांकि, अब महंगाई भत्ता बढ़कर ( DA Hike ) 42 फीसदी हो गया है ! अब सवाल यह है ! कि लगातार बढ़ते डीए के बाद एचआरए का अगला संशोधन कब होगा ! सरकार ने बताया था कि अगला एचआरए रिवीजन कब होगा ...

LIC’s Pension Scheme : सिर्फ एक बार जमा करें पैसा, जीवन भर मिलेगी 50,000 रु पेंशन, यहाँ जाने योजना

LIC’s Pension Scheme : भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation ) की ओर से ग्राहकों को कई तरह की सुविधाएं मुहैया कराई जाती हैं ! आज हम आपको एलआईसी की एक ऐसी पेंशन स्कीम ( LIC Saral Pension Scheme ) के बारे में बताते हैं ! जिसमें आपको हर महीने पेंशन का लाभ मिलता है ! LIC’s Pension Scheme   LIC ( Life Insurance Corporation ) की इस शानदार स्कीम में आपको एकमुश्त पैसा जमा करना होता है ! और 40 साल की उम्र से ही आपको पेंशन का लाभ मिलना शुरू हो जाता है ! एलआईसी की इस पॉलिसी का नाम सरल पेंशन योजना ( LIC Saral Pension Scheme ) है ! LIC Saral Pension Scheme एलआईसी की सरल पेंशन योजना ( LIC Saral Pension Scheme ) एक सिंगल प्रीमियम पेंशन योजना है ! जिसमें पॉलिसी लेते समय एक बार प्रीमियम का भुगतान करना होता है ! इसके बाद आपको जीवन भर पेंशन मिलती रहेगी ! यदि LIC ( Life Insurance Corporation ) पॉलिसी धारक की मृत्यु हो जाती है ! तो एकल प्रीमियम की राशि उसके नामांकित व्यक्ति को वापस कर दी जाती है ! Life Insurance Corporation सरल पेंशन योजना ( LIC Saral Pension Scheme ) एक तत्काल वार...

SBI अपने ग्राहकों को FD के पर आसान ऋण विकल्प प्रदान कर रहा है, प्रक्रिया और विवरण जानें यहाँ

SBI FD Loan Facility : SBI से Fixed Deposit (FD) पर Loan लेना बहुत आसान है। इसमें आपको किसी भी तरह की कागजी कार्रवाई करने की जरूरत नहीं होगी। आप इस ऋण के लिए इंटरनेट बैंकिंग, एसबीआई ( State Bank of India ) के मोबाइल बैंकिंग ऐप योनो के माध्यम से भी आवेदन कर सकते हैं। SBI FD Loan Facility हम सभी को इमरजेंसी में पैसों की जरूरत होती है। ऐसे में हम बैंकों से कर्ज ( Loan ) लेते हैं, लेकिन इसकी प्रक्रिया बहुत लंबी होती है और इसमें समय भी ज्यादा लगता है। हम आपके लिए एक ऐसे लोन की जानकारी लेकर आए हैं जिससे आप आसानी से ले सकते हैं। अगर आपका भारतीय स्टेट बैंक ( SBI ) में खाता है और उसमें आपको Fixed Deposit यानी FD मिला हुआ है तो आप यह लोन ले सकते हैं. एसबीआई से सावधि जमा ( SBI Fixed Deposit ) पर ऋण लेने की पात्रता भी बहुत सीमित है। यह ऋण ( Loan ) कोई भी भारतीय नागरिक ले सकता है। इंडिविजुअल्स के अलावा सेल्फ प्रोपराइटरशिप, पार्टनरशिप फर्म, एसोसिएशन और ट्रस्ट भी FD पर लोन ले सकते हैं। क्या है इस लोन में खास इस लोन ( Loan ) की सबसे खास बात यह है कि इसमें आपका CIBIL Score नहीं दिखता है. SB...