SBI Senior Citizen Savings Scheme 10 लाख जमा पर मिलेगा 3.14 लाख का ब्याज, जानिए कैसे : आप बैंक FD ( Bank Fixed Deposit ) में एकमुश्त जमा करके अपने मूलधन यानी जमा पर एक निश्चित ब्याज कमा सकते हैं। इसके अलावा अगर आपने 5 साल के लिए FD कराई है तो आप टैक्स कटौती का भी लाभ उठा सकते हैं।
SBI Senior Citizen Savings Scheme
बैंक सावधि जमा ( Bank Fixed Deposit ) या सावधि जमा एक पारंपरिक निवेश ( Investment ) विकल्प है। सुरक्षित और निश्चित आय देने के लिए बैंक FD एक बेहतर तरीका है। देश के सबसे बड़े बैंक SBI ने अपनी FD को आकर्षक बनाने के लिए मंगलवार को ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है. बैंक FD में, आप एकमुश्त जमा कर सकते हैं और अपनी मूल राशि पर एक निश्चित ब्याज अर्जित कर सकते हैं।
इसके अलावा अगर आपने 5 साल के लिए FD कराई है तो आप टैक्स कटौती का भी लाभ उठा सकते हैं। SBI अपनी 5 साल की FD पर आम ग्राहक को 5.50 फीसदी और वरिष्ठ नागरिक को 6.30 फीसदी सालाना ब्याज दे रहा है.
10 लाख जमा पर 3.66 लाख का ब्याज
FD कैलकुलेटर के मुताबिक अगर आप एसबीआई ( State Bank of India ) में 5 साल के लिए 10 लाख रुपये का एकमुश्त जमा करते हैं, तो मैच्योरिटी पर आपको 13,14,067 रुपये मिलेंगे। इसमें 3.14 लाख रुपये का ब्याज मिलेगा। वहीं अगर आप सीनियर सिटीजन हैं तो 10 लाख रुपये की एफडी ( Fixed Deposit ) पर आपको मैच्योरिटी पर 13,66,900 रुपये मिलेंगे। इसमें ब्याज से 3,66,900 रुपये की आय होगी।
वरिष्ठ नागरिकों के लिए एसबीआई वीकेयर डिपॉजिट
SBI वरिष्ठ नागरिकों के लिए खुदरा सावधि जमा/सावधि जमा ( Fixed Deposit ) में SBI Wecare योजना चला रहा है। इस योजना में सभी वरिष्ठ नागरिकों को 0.50 प्रतिशत के अलावा 0.30 प्रतिशत यानि 0.80 प्रतिशत अधिक ब्याज 5 वर्ष या उससे अधिक की अवधि वाली एफडी ( SBI FD ) पर दिया जा रहा है। बैंक ने इस योजना को 30 सितंबर 2022 तक बढ़ा दिया है।
SBI Senior Citizen Savings Scheme: बैंक FD के लाभ
बैंकों की सावधि जमा/सावधि जमा ( Bank Fixed Deposit ) सुरक्षित मानी जाती है। जोखिम से बचने वाले निवेशकों के लिए यह एक अच्छा विकल्प है। 5 साल की टैक्स सेविंग FD पर सेक्शन 80C में टैक्स छूट मिलती है। हालांकि, FD से अर्जित ब्याज पर टैक्स लगता है।
The post SBI Senior Citizen Savings Scheme : 10 लाख जमा पर मिलेगा 3.14 लाख का ब्याज, जानिए कैसे appeared first on My Technical Voice.
from My Technical Voice https://ift.tt/RQrBNYm
Comments
Post a Comment