HRA On DA Hike : मार्च 2023 में सरकार ने महंगाई भत्ता ( Dearness Allowance ) बढ़ाकर 42 फीसदी कर दिया ! अब AICPI इंडेक्स के जून तक के आंकड़े आ गए हैं ! इसका मतलब है कि जुलाई 2023 से लागू होने वाला महंगाई भत्ता भी मिलना शुरू हो जाएगा ! इसमें 4 फीसदी की बढ़ोतरी ( DA Hike ) की भी संभावना है ! लेकिन, इसकी घोषणा होने में अभी वक्त लगेगा ! HRA On DA Hike हालांकि, इसे 1 जुलाई 2023 से ही लागू किया जाएगा ! महंगाई भत्ते ( Dearness Allowance ) में बढ़ोतरी के साथ ही अन्य भत्तों में बढ़ोतरी का रास्ता भी साफ होता जा रहा है ! दरअसल, डीए बढ़ोतरी ( DA Hike ) के बाद अब अगला संशोधन एचआरए (हाउस रेंट अलाउंस) का है ! आइए जानते हैं ! इसमें कब और कितनी बढ़ोतरी की संभावना है ! DA Hike महंगाई भत्ता ( Dearness Allowance ) 25% पार होते ही जुलाई 2021 में HRA को संशोधित किया गया ! एचआरए की मौजूदा दरें 27%, 18% और 9% हैं ! हालांकि, अब महंगाई भत्ता बढ़कर ( DA Hike ) 42 फीसदी हो गया है ! अब सवाल यह है ! कि लगातार बढ़ते डीए के बाद एचआरए का अगला संशोधन कब होगा ! सरकार ने बताया था कि अगला एचआरए रिवीजन कब होगा ...
Comments
Post a Comment