E Shram Card Update घर बैठे ऑनलाइन ऐसे करें ई श्रम कार्ड में सुधार और अपडेट : जैसा की आप सभी जानते हैं कि देश के असंगठित क्षेत्र ( Unorganized Sector ) के मजदूरों के लिए केंद्र सरकार समय-समय पर कई तरह की योजनाएं लॉन्च करती रहती हैं। इन्हीं में से एक श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ( Ministry of Labor & Employment ) भारत सरकार के जरिए ई श्रम कार्ड योजना ( E Shram Card Scheme ) की शुरूआत की गई है, जिसके तहत ई श्रम कार्ड धारकों ( E Shram Card Holders ) को समय-समय पर ऑर्थिक मदद दी जाती है।
क्या है E Shram Card?
इसके अलावा इस कार्ड के जरिए श्रमिकों को कई तरह की योजनाओं का लाभ भी दिया जाता है। ई श्रम कार्ड ( E Shram Card ) के जरिए श्रमिकों को बीमा कवर ( Insurance Cover ) भी दिया जाता है। श्रम कार्ड में दर्ज संख्या ( E Shram Card No. ) एक जीवन भर मान्य संख्या है, जिसे श्रमिकों को एक बार बनाने के बाद पूरे जीवन काल में कभी बदलना नहीं पड़ता है।
ई श्रम कार्ड बनवाने के हर 1 साल बाद E Shram की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसको अपडेट करना होता है। हर 1 साल बाद E Shram Card Update करना जरूरी होता है। हर साल e-Shram Card Update करने के लिए मजदूरों को किसी भी तरह का शुल्क नहीं देना पड़ता।
e Shram Card में सुधार करने की प्रक्रिया
अगर आप अपने ई श्रम कार्ड ( E Shram Card Correction ) में घर बैठे किसी तरह का कोई सुधार करना चाहते हैं को इसके लिए सबसे पहले आपको –
1. श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ( Ministry of Labor & Employment ) की अधिकारिक वेबसाइट ( https://labour.gov.in/ ) पर जाना होगा।
2. वेबसाइट के होम पेज पर आपको Register के नीचे Already Registered? Update के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
3. अब आपके सामने अगले पेज पर आपको अपना UAN नंबर और Date Of Birth दर्ज करनी होगी।
4. इसके बाद आपको दिया गया Captcha Code दर्ज करना होगा।
5. अब आपको Generate OTP के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
6. इसके बाद आपके Registerd Mobile No. पर एक OTP आएगा, जिससे आपको ओटीपी बॉक्स में दर्ज कर Valid पर क्लिक करना होगा।
7. अब अगले पेज पर आपको Profile Update और Download UAN Card के दो ऑप्शन दिखाई देंगे, जिसमें से आपको Profile Update पर क्लिक करना होगा।
8. क्लिक करते ही नए पेज पर आपको 6 ऑप्शन दिखाई देंगे, जिसमें से आपको Address Update पर क्लिक करना होगा।
9. अब आपके सामने आपका Sharam Card खुलेगा, जिसमें आपको अपना हाल का पता अपडेट करना होगा।
10. आखिर में आपको Save पर क्लिक कर ई श्रम कार्ड अपडेट ( e Shram Card Update ) कर दोबारा ई श्रम कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं।
ऐसे करें सीएससी से e Shram Card Update
अगर आप भी देश के श्रमिक हैं और सरकार द्वारा लागू किए गए ई श्रम कार्ड ( E Shram Card Update ) को अपडेट करना चाहते हैं तो इसके लिए सीएससी ( Common Services Centre ) के जरिए ई श्रम कार्ड अपडेट ( E Shram Card Update ) कराने के लिए सबसे पहले आपको –
1. अपने नजदीकी सीएससी सेंटर ( Common Services Centre ) जाना होगा।
2. आपको अपने साथ अपने दस्तावेजों को लेकर जाना होगा।
3. इसके बाद आपको अपने ई श्रम कार्ड ( E Shram Card ) से जुड़े Mobile No. और Date Of Birth की जानकारी सीएससी सेंटर ऑपरेटर को देनी होगी।
4. सीएससी ऑपरेटर ( CSC Operator ) द्वारा आपका ई श्रम कार्ड अपडेट ( E Shram Card Update ) किया जाएगा।
5. आपके Mobile No. पर एक ओटीपी ( One Time Password ) आएगा, जिससे आपको ऑपरेटर बताना होगा।
6. इसके बाद आप अपने ई श्रम कार्ड ( E Shram Card ) में जो भी जानकारी अपडेट करना चाहते है उसकी जानकारी देकर अपने ई श्रम कार्ड को सीएससी सेंटर से अपडेट करा सकते हैं।
Rajasthan Viklang Pension Yojana : योजना के जरिए विकलांग लोग बनेंगे आत्मनिर्भर, ऐसे करें आवेदन
The post E Shram Card Update : घर बैठे ऑनलाइन ऐसे करें ई श्रम कार्ड में सुधार और अपडेट appeared first on My Technical Voice .
from My Technical Voice https://ift.tt/lJqGsA5
Comments
Post a Comment