IAS Success Story UPSC Topper Priyanka Shukla एक महिला के ताना मारने से IAS अफसर बन गईं प्रियंका शुक्ला, पढ़ें कहानी : देश का सबसे कठीन और बड़ी परिक्षाओं में गिने जाने वाली संघ लोक सेवा आयोग ( Union Public Service Commission ) की सिविल सेवा परीक्षा ( Civil Services Exam ) के लिए हर साल लाखों की संख्या में छात्र-छात्राएं तैयारियां करते हैं और भाग लेते हैं, लेकिन पहले प्रयास में चंद ही छात्र सफलता हासिल कर लेते हैं, लेकिन काफी छात्र-छात्राएं ऐसी होते हैं, जो कई प्रयासों में असफलता का मुंह देखने के बाद भी हार नहीं मानते। वो साल दर साल तैयारी करते हैं और फिर एक दिन ऐसा आता है कि वो अपने सपने को पूरा कर सभी दूसरे छात्र-छात्राओं के लिए प्रेरणा बन जाते हैं।
IAS Success Story UPSC Topper Priyanka Shukla
आज हम आपको एक ऐसे ही हस्ती के बारे में बताने जा रहे हैं उन्होंने एक महिला के ताने को इतना दिल पर ले लिया था कि आज वो आईएएस अफसर ( IAS Officer ) के पद पर बैठी हैं। आज हम आपको छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले की कलेक्टर प्रियंका शुक्ला ( Chhattisgarh Collector Priyanka Shukla ) के बारे में आपको बताने जा रहे हैं। इन दिनों सोशल मीडिया से लेकर न्यूज में काफी चर्चाओं में हैं, जिसके पीछे की वजह कांकेर जिले की पखांजूर तहसील के खाद्य निरीक्षक राजेश विश्वास ( Food Inspector Rajesh Vishwas )के खिलाफ उनका सख्त एक्शन है।
इन दिनों चर्चाओं में हैं प्रियंका शुक्ला | IAS Success Story
दरअसल, खबरों की माने तो खाद्य निरीक्षक राजेश विश्वास का मोबाइल जलाशय में गिर गया था, जिसे खोजने के लिए उसने जलाशय का लाखों लीटर पानी बहा दिया था, जिसके बाद उनको निलंबित कर दिया गया है। इससे पहले भी कोरोना काल के दौरान प्रियंका शुक्ला ( IAS Officer Priyanka Shukla ) काफी सुर्खियों में रही थीं।
सोशल मीडिया से भी शिकायत मिलने पर वे लोगों के घर जाकर मदद करती थीं, लेकिन अगर आईएएस प्रियंका शुक्ला ( Success Story Of IAS Officer Priyanka Shukla ) की सक्सेस स्टोरी की बात करें तो वो काफी दिलचस्प है। उन्होंने अपना यूपीएससी ( UPSC Civil Services Exam ) का सफर एक महिला से ताने खाने के बाद शुरू किया था।
डॉक्टर बनना चाहती थीं प्रियंका शुक्ला बन गई IAS
प्रियंका शुक्ला ( IAS Priyanka Shukla ) बचपन से डॉक्टर बनना चाहती थीं, जबकि उनके पिता उनको आईएएस ही बनाना चाहते थे। उन्होंने लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी ( KGMU ) में एमबीबीएस ( MBBS ) में दाखिला लिया।
पढ़ाई पूरी करने के बाद वे प्रैक्टिस करने लगी थीं। साथ ही आसपास की झुग्गी बस्तियों में जाकर लोगों को स्वास्थ्य के लिए जागरूक करने का काम किया करती थीं। एक दिन किसी झुग्गी बस्ती में जाकर लोगों को जागरूक कर रही थीं। इस दौरान उन्होंने एक महिला को गंदा पानी पीते और अपने बच्चों को भी पिलाते देखा लिया, जिसके बाद उन्होंने ( IAS Priyanka Shukla Success Story ) ने महिला को रोकते हुए साफ पानी पीने की सलाह दी।
एक महिला के ताने ने बदल दी प्रियंका शुक्ला की किस्तम / IAS Success Story
इस पर महिला ने ताना मारते हुए कहा कि ‘तुम कहीं की कलेक्टर हो गया, जो बात मान जाएं’। ये वहीं महिला थी, जिसके ताने ने प्रियंका को कलेक्टर बनने पर मजबूर कर दिया। इस महिला का ये ताना प्रियंका के दिल पर ऐसी लगी कि उन्होंने तय कर लिया कि वे जो बदलाव करना चाहती हैं। उसके लिए कलेक्टर ( IAS Success Story Priyanka Shukla ) बनना होगा।
इसके बाद प्रियंका शुक्ला लौटकर घर आईं और उन्होंने आईएएस ( Union Public Service Commission ) बनने की तैयारी शुरू कर दी। प्रियंका शुक्ला पहले प्रयास में असफल रहीं, लेकिन दूसरे प्रयास में वे यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा ( UPSC Civil Services Exam ) क्रैक करने में सफल रहीं।इस तरह साल 2009 में प्रियंका शुक्ला आईएएस अधिकारी ( IAS Officer Priyanka Shukla ) बन गईं।
कई मेडल से हो चुकी हैं सम्मानित
Success Story UPSC Topper IAS Officer Priyanka Shukla : उन्हें छत्तीसगढ़ कैडर मिला। वे छत्तीसगढ़ में विशेष सचिव ( Special Secretary Priyanka Shukla ) और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ( Health and Family Welfare Department ) के संयुक्त सचिव पदों पर भी काम कर चुकी हैं। प्रियंका शुक्ला ( IAS Priyanka Shukla ) एक प्रशासनिक अधिकारी होने के साथ कंटेम्परेरी डांसर भी हैं। वे कविताएं भी लिखती हैं।
उन्हें गाने और पेंटिंग्स का भी शौक है, जिसकी जानकारी उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी थी। वे तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ( Former President Pranab Mukherjee ) के हाथों दो बार सम्मानित हो चुकी हैं। उन्हें साल 2011 की जनगणना में किए गए प्रयासों के लिए राष्ट्रपति मेडल मिल चुका है।
IAS Success Story : पिता की मौत के बाद मां संग बेची चूड़ियां, आज हम IAS अफसर
The post IAS Success Story : एक महिला के ताना मारने से IAS अफसर बन गईं प्रियंका शुक्ला, पढ़ें कहानी appeared first on My Technical Voice .
from My Technical Voice https://ift.tt/DaMcjOU
Comments
Post a Comment