IAS Success Story UPSC Topper Sanskriti Somani बीजेपी नेता की बेटी ने UPSC परिक्षा में हासिल की 49वीं रैंक, बनीं IAS : देश की सबसे बड़े और कठीन संघ लोक सेवा आयोग ( Union Public Service Commission ) की सिविल सेवा परीक्षा ( Civil Services Exam 2022 ) का रिजल्ट जारी हो चुका है, जिसमें कई लोगों ने सफलता हासिल की। इसके अलावा ऐसे भी काफी छात्र-छात्राएं भी रहें जो असफल रहे, लेकिन उनको हार मानने की जरूरत नहीं है, क्योंकि ये ऐसी परिक्षा है, जिसमें हर साल छात्र तैयारी करके एग्जाम देते रहते हैं और एक दिन सफलता भी हासिल कर लेते हैं। साल 2022 में हुई इस परिक्षा में लाखों की संख्या में छात्र-छात्राएं ने भाग लिया, जो सालों से इसकी तैयारियां कर रहे हैं।
IAS Success Story UPSC Topper Sanskriti Somani
इस परिक्षा में जहां ज्यादातर छात्र पहले प्रयास में असफल हो जाते हैं, लेकिन कुछ ऐसे भी होते हैं जो अपने पहले ही प्रयास में सफलता को हासिल कर लेते हैं और अपने सपने को पूरा करते हैं। साथ ही दूसरे छात्रों के लिए प्रेरणा बन जाते हैं। आज हम आपको एक ऐसी ही छात्रा के बारे में बताने जा रहे हैं, जो एक जाने-माने राजनीतिक पार्टी के नेता की बेटी हैं, लेकिन फिर भी उन्होंने अपनी कड़ी मेहनस इस परिक्षा ( UPSC Civil Services 2022 Exam ) को टॉप कर अपने सपने को अपने दम पर पूरा कर आईएएस अफसर ( Indian Administrative Service Officer ) बनीं और सभी के लि एक मिसाल कायम की है।
संस्कृति ने UPSC CCE 2022 में हासिल की 49वीं रैंक
आज हम आपको भारतीय जनता पार्टी नेता मनोज सोमानी ( BJP Leader Manoj Somani ) की बेटी संस्कृति सोमानी ( IAS Sanskriti Somani ) के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने यूपीएसी की इस परिक्षा ( UPSC Civil Services 2022 Exam ) में 49वीं रैंक हासिल कर अपना और अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है। मध्य प्रदेश के धार जिले के रहने वाले बीजेपी नेता मनोज सोमानी को हाल में बीजेपी संगठन में जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके बाद उनकी बेटी ने वो कर दिखाया है, जिसके लिए उन्हें खूब बधाइयां मिल रही हैं।
आईआईटी वाराणसी से संस्कृति ने की पढ़ाई / IAS Success Story
UPSC की सिविल सेवा परीक्षा ( Union Public Service Commission Civil Services Exam 2022 ) के हाल में आए रिजल्ट में उनकी बेटी संस्कृति ने देशभर में 49वीं रैंक हासिल की है। ये खबर पता चलते ही बदनावर और धर में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। संस्कृति के साथ-साथ उनके पिता मनोज सोमानी और परिजनों को भी बधाई देने का सिलसिला चल पड़ा। प्रदेश के उद्योग मंत्री राजवर्धन दत्तीगांव ( Industries Minister Rajvardhan Dattigaon ) ने भी संस्कृति को बधाई दी है। संस्कृति की स्कूली शिक्षा बदनावर से ही हुई है। इसके बाद उन्होंने आईआईटी वाराणसी ( IIT Varanasi ) से पढ़ाई की।
IAS Success Story : हर कोई दे रहा बधाइयां
संस्कृति ने सिविल सेवा परीक्षा ( UPSC Civil Services Exam ) क्रैक करना लक्ष्य बना रखा था। इसलिए वे लगातार प्रयास करते रहीं। अपने पिछले दो प्रयासों में असफलता के बावजूद उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और इसकी वजह ये है कि सफल नहीं होने पर भी उनके मार्क्स अच्छे थे। वे इंटरव्यू तक पहुंचीं थीं और इस बार सफलता हासिल की। संस्कृति परीक्षा की तैयारी दिल्ली में रहकर कर रहीं थीं, जिस दिन रिजल्ट आया उस दिन भी वे दिल्ली में थीं। रिजल्ट घोषित होते ही उनके गृहनगर बदनावर में लोगों ने मिठाइयां बांटी और आतिशबाजी की। साथ ही बधाई के लिए संस्कृति और उनके परिजनों के फोन लगातार बज रहे थे।
बेटी की सफलता से पिता की खुशी का ठीकाना नहीं है
Success Story UPSC Topper IAS Sanskriti Somani : ये पहला अवसर था जब बदनावर से किसी स्टूडेंट का सिलेक्शन पहली बार सिविल सेवा ( Civil Services Exam 2022 ) के लिए हुआ है। बीजेपी जिलाध्यक्ष मनोज सोमानी ( BJP District President Manoj Somani ) की दो बेटियों में संस्कृति छोटी बेटी हैं। अपनी बेटियों को शिक्षा के लिए सोमानी परिवार ने शुरू से ही ध्यान दिया। मनोज राजनीति से वास्ता रखते हैं। इसलिए उनका जनस्पर्क ज्यादा है और उनके घर आने जाने वाले अधिक संख्या में रहते थे। सोमानी ने अपनी बेटियों के लिए शुरू से ही एक अलग स्टडी रूम बना रखा था ताकि उनकी पढ़ाई में कोई बाधा नहीं हो।
IAS Success Story : एक महिला के ताना मारने से IAS अफसर बन गईं प्रियंका शुक्ला, पढ़ें कहानी
The post IAS Success Story : बीजेपी नेता की बेटी ने UPSC परिक्षा में हासिल की 49वीं रैंक, बनीं IAS appeared first on My Technical Voice .
from My Technical Voice https://ift.tt/qW45VE9
Comments
Post a Comment