Skip to main content

IAS Success Story : बीजेपी नेता की बेटी ने UPSC परिक्षा में हासिल की 49वीं रैंक, बनीं IAS

IAS Success Story UPSC Topper Sanskriti Somani बीजेपी नेता की बेटी ने UPSC परिक्षा में हासिल की 49वीं रैंक, बनीं IAS : देश की सबसे बड़े और कठीन संघ लोक सेवा आयोग ( Union Public Service Commission ) की सिविल सेवा परीक्षा ( Civil Services Exam 2022 ) का रिजल्ट जारी हो चुका है, जिसमें कई लोगों ने सफलता हासिल की। इसके अलावा ऐसे भी काफी छात्र-छात्राएं भी रहें जो असफल रहे, लेकिन उनको हार मानने की जरूरत नहीं है, क्योंकि ये ऐसी परिक्षा है, जिसमें हर साल छात्र तैयारी करके एग्जाम देते रहते हैं और एक दिन सफलता भी हासिल कर लेते हैं। साल 2022 में हुई इस परिक्षा में लाखों की संख्या में छात्र-छात्राएं ने भाग लिया, जो सालों से इसकी तैयारियां कर रहे हैं।

IAS Success Story UPSC Topper Sanskriti Somani

इस परिक्षा में जहां ज्यादातर छात्र पहले प्रयास में असफल हो जाते हैं, लेकिन कुछ ऐसे भी होते हैं जो अपने पहले ही प्रयास में सफलता को हासिल कर लेते हैं और अपने सपने को पूरा करते हैं। साथ ही दूसरे छात्रों के लिए प्रेरणा बन जाते हैं। आज हम आपको एक ऐसी ही छात्रा के बारे में बताने जा रहे हैं, जो एक जाने-माने राजनीतिक पार्टी के नेता की बेटी हैं, लेकिन फिर भी उन्होंने अपनी कड़ी मेहनस इस परिक्षा ( UPSC Civil Services 2022 Exam ) को टॉप कर अपने सपने को अपने दम पर पूरा कर आईएएस अफसर ( Indian Administrative Service Officer ) बनीं और सभी के लि एक मिसाल कायम की है।

संस्कृति ने UPSC CCE 2022 में हासिल की 49वीं रैंक 

आज हम आपको भारतीय जनता पार्टी नेता मनोज सोमानी ( BJP Leader Manoj Somani ) की बेटी संस्कृति सोमानी ( IAS Sanskriti Somani ) के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने यूपीएसी की इस परिक्षा ( UPSC Civil Services 2022 Exam ) में 49वीं रैंक हासिल कर अपना और अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है। मध्‍य प्रदेश के धार जिले के रहने वाले बीजेपी नेता मनोज सोमानी को हाल में बीजेपी संगठन में जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके बाद उनकी बेटी ने वो कर दिखाया है, जिसके लिए उन्हें खूब बधाइयां मिल रही हैं।

आईआईटी वाराणसी से संस्कृति ने की पढ़ाई / IAS Success Story 

UPSC की सिविल सेवा परीक्षा ( Union Public Service Commission Civil Services Exam 2022 ) के हाल में आए रिजल्ट में उनकी बेटी संस्कृति ने देशभर में 49वीं रैंक हासिल की है। ये खबर पता चलते ही बदनावर और धर में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। संस्कृति के साथ-साथ उनके पिता मनोज सोमानी और परिजनों को भी बधाई देने का सिलसिला चल पड़ा। प्रदेश के उद्योग मंत्री राजवर्धन दत्तीगांव ( Industries Minister Rajvardhan Dattigaon ) ने भी संस्कृति को बधाई दी है। संस्कृति की स्कूली शिक्षा बदनावर से ही हुई है। इसके बाद उन्होंने आईआईटी वाराणसी ( IIT Varanasi ) से पढ़ाई की।

IAS Success Story :  हर कोई दे रहा बधाइयां

संस्कृति ने सिविल सेवा परीक्षा ( UPSC Civil Services Exam ) क्रैक करना लक्ष्य बना रखा था। इसलिए वे लगातार प्रयास करते रहीं। अपने पिछले दो प्रयासों में असफलता के बावजूद उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और इसकी वजह ये है कि सफल नहीं होने पर भी उनके मार्क्स अच्छे थे। वे इंटरव्यू तक पहुंचीं थीं और इस बार सफलता हासिल की। संस्कृति परीक्षा की तैयारी दिल्ली में रहकर कर रहीं थीं, जिस दिन रिजल्ट आया उस दिन भी वे दिल्ली में थीं। रिजल्ट घोषित होते ही उनके गृहनगर बदनावर में लोगों ने मिठाइयां बांटी और आतिशबाजी की। साथ ही बधाई के लिए संस्कृति और उनके परिजनों के फोन लगातार बज रहे थे।

बेटी की सफलता से पिता की खुशी का ठीकाना नहीं है 

Success Story UPSC Topper IAS Sanskriti Somani :  ये पहला अवसर था जब बदनावर से किसी स्टूडेंट का सिलेक्शन पहली बार सिविल सेवा ( Civil Services Exam 2022 ) के लिए हुआ है। बीजेपी जिलाध्यक्ष मनोज सोमानी ( BJP District President Manoj Somani ) की दो बेटियों में संस्कृति छोटी बेटी हैं। अपनी बेटियों को शिक्षा के लिए सोमानी परिवार ने शुरू से ही ध्यान दिया। मनोज राजनीति से वास्ता रखते हैं। इसलिए उनका जनस्पर्क ज्यादा है और उनके घर आने जाने वाले अधिक संख्या में रहते थे। सोमानी ने अपनी बेटियों के लिए शुरू से ही एक अलग स्टडी रूम बना रखा था ताकि उनकी पढ़ाई में कोई बाधा नहीं हो।

IAS Success Story : एक महिला के ताना मारने से IAS अफसर बन गईं प्रियंका शुक्ला, पढ़ें कहानी

The post IAS Success Story : बीजेपी नेता की बेटी ने UPSC परिक्षा में हासिल की 49वीं रैंक, बनीं IAS appeared first on My Technical Voice .



from My Technical Voice https://ift.tt/qW45VE9

Comments

Popular posts from this blog

SSY Account New Rules : बदल गए सकनय समदध यजन क नयम अब इन बटय क मलग लभ यह जन

SSY Account New Rules : सुकन्या समृद्धि योजना ( Sukanya Samriddhi Yojana ) भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं में से एक है ! यह योजना न केवल जोखिम-मुक्त रिटर्न प्रदान करती है ! बल्कि बेटियों की शादी जैसे बड़े लक्ष्यों के लिए एक सुकन्या समृद्धि योजना ( Sukanya Samriddhi Account ) बनाने में भी मदद करती है ! SSY Account New Rules सुकन्या समृद्धि योजना ( Sukanya Samriddhi Yojana ) खाता 10 वर्ष से कम आयु की बालिका के प्राकृतिक या कानूनी अभिभावक द्वारा खोला जा सकता है ! हालांकि, एक व्यक्ति एक बच्ची के नाम पर केवल एक ही खाता खोल सकता है ! इस सुकन्या समृद्धि योजना ( Sukanya Samriddhi Account ) में प्रति परिवार केवल दो बालिकाओं को शामिल किया गया है ! इस प्रकार, दोनों बालिकाओं के लिए एक-एक खाता खोला जा सकता है ! तीन लड़कियों के लिए कैसे खोलें ये खाता हालांकि,सुकन्या समृद्धि योजना ( Sukanya Samriddhi Account ) में  माता-पिता या अभिभावक जिनके तीन बालिकाएं हैं ! वे तीसरा खाता भी खोल सकते हैं ! बशर्ते वे सरकार द्वारा निर्दिष्ट मानदंडों को पूरा करते हों ! सरकार ने कहा ...

CSC Bank Mitra Apply : वेतन के साथ कमीशन का लाभ, बैंक मित्र बनकर कमा सकते हैं आप, ऐसे करें आवेदन

CSC Bank Mitra Apply : वेतन के साथ कमीशन का लाभ, बैंक मित्र बनकर कमा सकते हैं आप, ऐसे करें आवेदन : सीएससी बैंक मित्र के लिए ऑनलाइन पंजीकरण ( CSC Bank Mitra Online Registration ) शुरू हो गया है। अगर आप भी CSC Bank Mitra के लिए रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं तो जल्द आवेदन करें। सीएससी बैंक मित्र के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास सीएससी आईडी ( CSC ID ) होना चाहिए। आप सीएससी बैंक मित्र ( CSC Bank Mitra ) कैसे आवेदन कर सकते हैं? निम्नलिखित जानकारी को पढ़कर जानिए क्या है सीएससी बैंक मित्र के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया। CSC Bank Mitra Apply CSC Bank Mitra Apply वैसे तो आप सभी जानते ही होंगे कि CSC के माध्यम से विभिन्न प्रकार की सरकारी और निजी सेवाएं प्रदान की जाती हैं। इसी तरह, सीएससी ( CSC ) के तहत काम करने वाले बैंक भी मित्रा के माध्यम से बैंकिंग सेवाएं प्रदान करते हैं। जिसके लिए सिर्फ सीएससी ऑपरेटर ही रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। हालांकि, CSS Bank Mitra के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। बैंक मित्र बनने के लिए आपको सीएससी आईडी ( CSC ID ) की आवश्यकता होगी और कुछ महत...

Aadhar Free Update Deadline Extend : आधार फ्री अपडेट की डेडलाइन फिर बढ़ी, अब दिसंबर तक नहीं देनी होगी फीस

Aadhar Free Update Deadline Extend : भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ( UIDAI ) ने दस्तावेजों के मुफ्त आधार अपडेट ( Aadhaar Card Free Update ) की समय सीमा 14 सितंबर, 2023 से 3 महीने के लिए फिर से बढ़ा दी है। Aadhar Free Update Deadline Extend New Aadhar Free Update Deadline Extend यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया ( UIDAI ) यानी आधार अथॉरिटी ने आधार यूजर्स को खुशखबरी देते हुए कहा है कि आधार को फ्री अपडेट ( Aadhaar Card Free Update ) करने की आखिरी तारीख फिर से 3 महीने बढ़ा दी गई है। मतलब आधार यूजर्स अब दिसंबर 2023 तक फ्री में आधार अपडेट कर सकेंगे। फिलहाल यह समयसीमा 14 सितंबर को खत्म हो रही थी। आधार अथॉरिटी ( UIDAI ) द्वारा 6 सितंबर 2023 को जारी सर्कुलर के मुताबिक, अधिक से अधिक नागरिकों को आधार में अपने दस्तावेजों को अपडेट करने के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से मुफ्त अपडेट आधार सेवा को 3 महीने के लिए बढ़ाया जा रहा है। प्राधिकरण ने कहा कि 14 सितंबर तक myAadhaar पोर्टल के माध्यम से आधार में आपके दस्तावेजों को मुफ्त में अपडेट ( Aadhaar Card Free Update ) करने का निर्णय लिया गय...