PM Sukanya Samriddhi Yojana : 10 साले से कम उम्र की बच्चियों के माता-पिता को खुलेगा खाता, ऐसे मिलेगा अनुदान
PM Sukanya Samriddhi Yojana 10 साले से कम उम्र की बच्चियों के माता-पिता को खुलेगा खाता, ऐसे मिलेगा अनुदान : जैसा की सभी जानते हैं कि देश में ऐसे बेहद से परिवार हैं, जो आर्थिक तंगी के चलते अपनी बेटियों को अच्छी शिक्षा और उनका भाविष्य सरक्षित नहीं रख पाते। ऐसे में केंद्र सरकार द्वारा ऐसे परिवार की बच्चियों के भविष्य को संवारने के लिए प्रधानमंत्री सुकन्या समृद्धि योजना ( Pradhan Mantri Sukanya Samriddhi Yojana 2023 ) की शुरुआत की गई है। सुकन्या समृद्धि योजना ( SSY ) केंद्र सरकार की एक छोटी बचत योजना ( Small Saving Scheme ) है, जो बेटियों के भविष्य में होने वाले खर्चों को पूरा करने में दद करती है।
क्या है Sukanya Samriddhi Yojana?
इस योजना को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना ( Beti Bachao Beti Padhao Scheme ) के तहत शुरू किया गया है। केंद्र सरकार की सुकन्या समृद्धि योजना ( Sukanya Samriddhi Yojana ) के तहत 10 साल से कम उम्र की बालिकाओं के माता-पिता या बालिका का सुकन्या समृद्धि अकाउंट ( Sukanya Samriddhi Account ) खोल सकते हैं। साथ ही योजना के तहत 250 से शुरू लेकर 1.5 लाखों रुपए निवेश किए जा सकते हैं। अगर आप भी अपनी बेटी के लिए पैसा निवेश करना चाहते है तो सुकन्या समृद्धि योजना ( SSY 2023 ) आपके लिए बेहतर विकल्प साबित हो सकता है।
Sukanya Samriddhi खाता इन बैंकों में खुलेगा
देश के जो भी लाभार्थी सरकार की सुकन्या समृद्धि योजना ( PM Sukanya Samriddhi Yojana ) के तहत लाभ लेने के लिए अपना सुकन्या समृद्धि अकाउंट ( Sukanya Samriddhi Account ) खुलवाना चाहते हैं तो वो इन बैंकों में खुलवा सकते हैं।
1. भारतीय स्टेट बैंक ( State Bank of India )
2. बैंक ऑफ बड़ौदा ( Bank of Baroda )
3. पंजाब नेशनल बैंक ( Punjab National Bank )
4. बैंक ऑफ इंडिया ( Bank of India )
5. इंडियन बैंक ( Indian Bank )
6. पोस्ट ऑफिस ( Post Office )
Sukanya Samriddhi Yojana के लिए पात्रता
1. योजना का लाभ केवल देश के नागरिकों को ही मिलेगा।
2. योजना का खाता ( Sukanya Samriddhi Account ) केवल बालिका के नाम पर माता-पिता या कानूनी अभिभावकों द्वारा खोला जा सकता है।
3. खाता खोलने के समय बालिका की उम्र 10 साल या उससे कम होनी चाहिए।
4. योजना के तहत एक बच्ची के नाम पर एक ही खाता खोला जा सकता है।
5. योजना का लाभ एक ही परिवार की दो बेटियों को मिल सकता है।
6. योजना के तहत गोद ली गई बेटी के नाम पर भी खाता ( SSA ) खुलवा सकते हैं।
SSY के लिए जरूरी दस्तावेज
1. माता-पिता का आधार कार्ड ( Parents Aadhar Card )
2. पैन कार्ड ( PAN Card )
3. पहचान पत्र ( ID Proof )
4. बेटी का आधार कार्ड ( Daughter Aadhar Card )
5. जन्म प्रमाण पत्र ( Birth Certificate )
6. निवास प्रमाण पत्र ( Address Proof )
7. पासपोर्ट साइज फोटो ( Photo )
8. मोबाइल नंबर ( Mobile No. )
Sukanya Samriddhi Yojana के लिए ऐसे खुलवाएं खाता
अगर आप देश के नागरिक हैं और अपने बेटियों के अच्छे भविष्य के लिए सरकार की प्रधानमंत्री सुकन्या समृद्धि योजना ( Pradhan Mantri Sukanya Samriddhi Yojana 2023 ) के तहत अपनी बेटी के नाम से खाता खुलवाना चाहता है तो आपको सबसे पहले –
1. अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) या बैंक ( Bank ) शाखा जाना होगा।
2. वहां जाकर आपको सुकन्या समृद्धि योजना ( SSY ) के तहत आवेदन करने लिए फॉर्म लेना होगा।
3. Application Form लेने के बाद आपको पूछी गई सभी जानकारी ध्यान से भरनी होगी।
4. सारी जानकारी भरने के बाद फॉर्म के साथ सभी जरूरी दस्तावेजों को अटैच करना होगा।
5. अब आपको ये SSY Apply Form पोस्ट ऑफिस में जमा कर देना होगा।
6. साथ ही आपको SSY Account खुलवाने के लिए प्रीमियम राशि 250 रुपए जमा करनी होगी।
7. इसके बाद कर्मचारी द्वारा आवेदन की जाएगी, जिसे आपको अपने पास सुरक्षित रखना होगा। ऐसे आपका खाता खुल जाएगा।
PM Ayushman Bharat Yojana : अच्छे उपचार के लिए मिलेगा स्वास्थ्य बीमा, ऐसे करें आदेवन
The post PM Sukanya Samriddhi Yojana : 10 साले से कम उम्र की बच्चियों के माता-पिता को खुलेगा खाता, ऐसे मिलेगा अनुदान appeared first on My Technical Voice .
from My Technical Voice https://ift.tt/FiASIb2
Comments
Post a Comment