Jeevan Umang LIC Plan : भारतीय जीवन बीमा निगम की एलआईसी जीवन उमंग ( LIC Jeevan Umang ) पॉलिसी मनी बैक प्लान है ! इस पॉलिसी में न्यूनतम 90 दिन – 55 वर्ष की आयु के बीच प्रवेश/निवेश किया जा सकता है ! ये एक पेंशन प्लान का लाभ भी प्रदान करती है ! इस एलआईसी जीवन उमंग पॉलिसी ( LIC Jeevan Umang Policy ) में निवेश न्यूनतम रु 2 लाख से किया जा सकता है !
Jeevan Umang LIC Plan
यह एलआईसी जीवन उमंग पॉलिसी ( LIC Jeevan Umang ) धारक के 100 वर्ष की आयु तक बीमा कवर प्रदान करती है ! इसके अतिरिक्त पॉलिसी की परिपक्वता अवधि पूरी होने एलआईसी जीवन उमंग पॉलिसी ( LIC Jeevan Umang Policy ) की खरीद मूल्य के 8% राशि का वार्षिक लाभ बीमाधारक को आजीवन प्राप्त होता है !
Jeevan Umang LIC Plan
यदि बीमाधारक की मृत्यु 100 वर्ष पुरे होने से पहले हो जाती है ! तो नॉमिनी को बीमा की राशि का भुगतान कर दिया जाता है ! नॉमिनी के पास बीमा की राशि को एकमुश्त अथवा किश्तों में लेने का विकल्प उपलब्ध होता है ! इसके अतिरिक्त इस एलआईसी जीवन उमंग पॉलिसी ( LIC Jeevan Umang Policy ) में निवेश पर आयकर टैक्स की धारा 80 सी के तहत आयकर में छूट का लाभ मिलता है ! आइये देखें एलआईसी जीवन उमंग पॉलिसी ( LIC Jeevan Umang ) की विशेषताओं की जानकारी।
ELIGIBILITY & CONDITIONS पात्रता एवं शर्तें
- प्रवेश के समय न्यूनतम आयु : 90 दिन (पूर्ण)
- प्रीमियम भुगतान अवधि : 15, 20, 25 और 30 वर्ष !
- एलआईसी जीवन उमंग पॉलिसी ( LIC Jeevan Umang Policy ) अवधि: बीमाधारक के 100 वर्ष तक की आयु को कवर करेगी !
- बीमा के प्रीमियम भुगतान के लिए वार्षिक /अर्धवार्षिक /तिमाही /मासिक मोड का चयन किया जा सकता है !
- बीमा के प्रीमीयम मोड वार्षिक पर 2 % और अर्धवार्षिक प्रीमियम मोड पर 1 % का छूट प्राप्त होगा ! एलआईसी जीवन उमंग पॉलिसी ( LIC Jeevan Umang ) में इसके अतिरिक्त तिमाही और मासिक प्रीमियम मोड पर कोई छूट प्राप्त नहीं होगा।
सालाना मिलते हैं 36000
एलआईसी की इस जीवन उमंग पॉलिसी ( LIC Jeevan Umang ) के जरिए आप प्रीमियम भुगतान अवधि के बाद सालाना इनकम का लाभ 100 साल तक प्राप्त कर सकते हैं ! इसमें आपको लिए गए प्लान की 8 प्रतिशत राशि सालाना दी जाती है ! मान लीजिए आपकी उम्र 26 साल है ! और आप 4.5 लाख रुपए के बीमा कवर के लिए एलआईसी जीवन उमंग पॉलिसी ( LIC Jeevan Umang Policy ) खरीदते हैं !
Jeevan Umang LIC Plan
तो आपको इस एलआईसी जीवन उमंग पॉलिसी ( LIC Jeevan Umang Policy ) में 30 सालों तक प्रीमियम जमा करना होगा ! अगर आप 30 सालों तक पूरा प्रीमियम दे देते हैं ! तो 31वें साल से आपको 8 प्रतिशत के हिसाब से सालाना 36,000 रुपए एलआईसी जीवन उमंग पॉलिसी ( LIC Jeevan Umang ) में मिलने शुरू हो जाएंगे !
ये भी हैं पॉलिसी के फायदे
- एलआईसी जीवन उमंग पॉलिसी ( LIC Jeevan Umang Policy ) में आपको टर्म राइडर के तहत, पॉलिसीधारक की मृत्यु या विकलांग हो जाने पर कवर दिया जाता है !
- अगर पॉलिसीधारक की मृत्यु 100 वर्ष की उम्र से पहले हो जाती है तो नॉमिनी को सारा पैसा दे दिया जाएगा !
- जीवन उमंग पॉलिसी (LIC Jeevan Umang Policy) के तहत बीमा में आपको न्यूनतम 2 लाख रुपए का बीमा लेना अनिवार्य है.
- यदि एलआईसी जीवन उमंग पॉलिसी ( LIC Jeevan Umang ) में पॉलिसीधारक 100 वर्ष या प्रीमियम भुगतान अवधि के अंत तक जीवित रहता है ! तो हर साल उसे Basic Sum Assured के 8 प्रतिशत के बराबर सर्वाइवल बेनिफिट दिया जाता है !
इस तरह मिलेगी 36,000 रुपये की पेंशन
बता दें कि इस एलआईसी जीवन उमंग पॉलिसी ( LIC Jeevan Umang Policy ) में आप अपनी जरूरत के अनुसार जितने वक्त के लिए भी स्कीम खरीदते हैं ! उसके बाद आपको हर साल एक फिक्स्ड इनकम मिलती है ! यह इनकम आपको 100 साल की उम्र तक मिल सकती है ! इस एलआईसी जीवन उमंग पॉलिसी ( LIC Jeevan Umang ) में आपको लिए गए प्लान का 8% राशि साधना के आधार पर मिलता है !
Jeevan Umang LIC Plan
अगर कोई व्यक्ति इस एलआईसी जीवन उमंग पॉलिसी ( LIC Jeevan Umang Policy ) को 26 साल की उम्र में 4.5 लाख रुपये का सम एश्योर्ड 30 वर्षों के लिए खरीदता है ! तो उसे 31वें साल से निवेश की गई राशि का 8% यानी 36,000 रुपये सालाना इनकम के रूप में मिलने लगता है ! यह रिटर्न 100 साल की उम्र तक मिल सकता है ! वहीं एलआईसी जीवन उमंग पॉलिसी ( LIC Jeevan Umang ) में हर साल का प्रीमियम 30 वें साल में एकमुश्त मिल जाता है !
यह भी जाने :-
PM Daksh Scheme : जाने क्या है पीएम दक्ष योजना, ऐसे करे ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया, यहाँ देखे
The post Jeevan Umang LIC Plan : LIC की इस योजना मे करे निवेश, और पाए हर महीने 36000 रु तक की पेंशन, यहाँ जाने appeared first on My Technical Voice .
from My Technical Voice https://ift.tt/OjUcREt
Comments
Post a Comment