LIC Jeevan Tarun Scheme : LIC ( Life Insurance Corporation Of India ) के इस लेख के अंतर्गत भारत में आजकल निवेश के कई तरह के विकल्प मौजूद हैं ! लेकिन देश में आज भी एक बड़ी आबादी है ! जो पोस्ट ऑफिस, जीवन बीमा निगम ( LIC ) आदि में पैसे निवेश करना पसंद करती है ! एलआईसी देश की सबसे बड़ी और पुरानी इंश्योरेंस कंपनी है ! जिसके पास देशभर में करोड़ों पॉलिसी ( LIC Jeevan Tarun Policy ) होल्डर है !
LIC Jeevan Tarun Scheme
LIC ( Life Insurance Corporation Of India ) देश के हर वर्ग के लिए अलग-अलग तरह की कई स्कीम लेकर आती है ! कुछ योजनाओं को खास तौर पर बच्चों के लिए ही बनाया गया है ! आज हम आपको एक ऐसी पॉलिसी के बारे में बताने जा रहे हैं ! जिसे खरीद कर अपनी बच्चों की पढ़ाई की टेंशन खत्म हो जाएगी ! इस स्कीम का नाम है एलआईसी जीवन तरुण पॉलिसी ( LIC Jeevan Tarun Policy ) जानते हैं ! कि इस स्कीम में निवेश करके आप कितना रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं !
कितनी होनी चाहिए बच्चे की उम्र
एलआईसी जीवन तरुण पॉलिसी ( LIC Jeevan Tarun Policy ) में निवेश करने के लिए बच्चे की मिनिमम उम्र 3 महीने और अधिकतम 12 साल होनी चाहिए ! इस LIC ( Life Insurance Corporation Of India ) स्कीम के तहत कुल बच्चे के 20 साल के होने तक निवेश किया जाता है !
LIC Jeevan Tarun Scheme
इस एलआईसी जीवन तरुण पॉलिसी ( LIC Jeevan Tarun Policy ) के बाद 5 साल की अवधि में किसी तरह का निवेश नहीं होता है ! बच्चे की उम्र 25 वर्ष होने के बाद वह पूरे पैसे क्लेम कर सकता है ! इस LIC ( Life Insurance Corporation Of India ) योजना से बच्चे की पढ़ाई और शादी के खर्च की टेंशन खत्म हो जाती है !
कितना मिलेगा मिनिमम सम एश्योर्ड
इस एलआईसी जीवन तरुण पॉलिसी ( LIC Jeevan Tarun Policy ) में निवेश करने पर आपको कम से कम 75,000 रुपये के सम एश्योर्ड का लाभ जरूर मिलेगा ! वहीं अधिकतम राशि की कोई सीमा तय नहीं की गई है ! इस स्कीम के तहत आप मंथली, तिमाही, छमाही और सालाना आधार पर प्रीमियम जमा कर सकते हैं ! ध्यान देने वाली बात ये है ! कि LIC ( Life Insurance Corporation Of India ) जीवन तरुण पॉलिसी एक पार्टिसिपेटिंग लिमिटेड पेमेंट वाली स्कीम है !
मैच्योरिटी पर कितनी मिलेगी राशि
अगर कोई व्यक्ति बच्चे के लिए इस एलआईसी जीवन तरुण पॉलिसी ( LIC Jeevan Tarun Policy ) को 12 वर्ष की उम्र में खरीदता है ! और हर दिन 150 रुपये की छोटी राशि करता है ! तो सालाना करीब 54,000 रुपये का प्रीमियम बनेगा ! ऐसे में 8 साल में कुल 4.32 लाख रुपये जमा होंगे ! इस पर 2.47 लाख रुपये का बोनस मिलेगा ! ऐसे में 25 वर्ष की आयु में बच्चा करीब 7 लाख रुपये का मालिक इस LIC ( Life Insurance Corporation Of India ) योजना में बन जाएगा !
यह भी जाने :-
The post LIC Jeevan Tarun Scheme : अब नहीं होगी बच्चों की पढ़ाई की टेंशन, अभी खरीद लें एलआईसी की ये पॉलिसी appeared first on My Technical Voice .
from My Technical Voice https://ift.tt/BSb7k1O
Comments
Post a Comment