LIC Saral Pension Scheme : LIC ( Life Insurance Corporation Of India ) के पास भारतीयों के लिए कई विकल्प हैं ! जो पॉलिसी खरीदना चाहते हैं। जब परिवार की वित्तीय सुरक्षा की बात आती है ! तो एलआईसी सरल पेंशन योजना ( LIC Saral Pension Yojana ) सबसे सुरक्षित विकल्प है !
LIC Saral Pension Scheme
LIC ( Life Insurance Corporation Of India ) जीवन सरल एक बंदोबस्ती योजना है ! जहां बीमा खरीदार के पास प्रीमियम भुगतान की राशि और मोड चुनने का विकल्प होता है ! इस एलआईसी सरल पेंशन योजना ( LIC Saral Pension Yojana ) के लिए 40 वर्ष से 80 वर्ष के आयु वर्ग के लोग पात्र हैं !
LIC Saral Pension Scheme
एलआईसी वेबसाइट के अनुसार, एलआईसी सरल पेंशन योजना ( LIC Saral Pension Yojana ) भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI) के दिशानिर्देशों के अनुसार एक मानक तत्काल वार्षिकी योजना है ! जो सभी LIC ( Life Insurance Corporation Of India ) जीवन बीमाकर्ताओं के लिए समान नियम और शर्तें प्रदान करती है !
इस एलआईसी सरल पेंशन योजना ( LIC Saral Pension Yojana ) के तहत, पॉलिसीधारक के पास एकमुश्त राशि के भुगतान पर दो उपलब्ध विकल्पों में से वार्षिकी का प्रकार चुनने का विकल्प होता है ! LIC ( Life Insurance Corporation Of India ) ने कहा है ! कि इस योजना को एलआईसी की वेबसाइट www.licindia.in के जरिए ऑफलाइन के साथ-साथ ऑनलाइन भी खरीदा जा सकता है !
कैसे मिलेगी 50 हजार से अधिक पेंशन
एलआईसी सरल पेंशन योजना ( LIC Saral Pension Yojana ) निवेशकों को सिर्फ एक प्रीमियम का भुगतान करके हर महीने 12,000 रुपये प्राप्त करने की सुविधा देती है ! एक पॉलिसीधारक इस योजना के तहत मासिक, त्रैमासिक, अर्धवार्षिक या वार्षिक पेंशन का विकल्प चुन सकता है ! LIC ( Life Insurance Corporation Of India ) पॉलिसीधारक या नामांकित व्यक्ति के 60 वर्ष के हो जाने पर पेंशन उपलब्ध होगी !
LIC Saral Pension Yojana
एलआईसी सरल पेंशन योजना ( LIC Saral Pension Yojana ) में पेंशन तभी शुरू होती है ! जब कोई व्यक्ति न्यूनतम वार्षिकी 12,000 रुपये प्रति वर्ष के साथ पॉलिसी खरीदता है ! और अधिकतम कोई सीमा नहीं है ! अगर व्यक्ति 10 लाख रुपये का LIC ( Life Insurance Corporation Of India ) सिंगल प्रीमियम जमा करता है ! तो उसे हर साल 52,500 रुपये की पेंशन मिलेगी !
एलआईसी सरल पेंशन योजना ( LIC Saral Pension Yojana ) ग्राहक को कई प्रीमियम भुगतान (अर्थात मासिक, त्रैमासिक, अर्ध-वार्षिक और वार्षिक) के विकल्प प्रदान करती है ! LIC ( Life Insurance Corporation Of India ) प्रीमियम की राशि पूरी पॉलिसी अवधि के दौरान या उससे पहले मृत्यु होने तक वेतन से स्वचालित रूप से कट जाती है !
यह भी जाने :-
Balika Samriddhi Scheme : लड़की की शिक्षा के लिए मिलेगी आर्थिक सहायता, जानिए इस योजना का पूरा लाभ
The post LIC Saral Pension Scheme : इस सुपरहिट स्कीम मे एक बार जमा करे पैसा, जिंदगी भर मिलेगी 50,000 रु पेंशन appeared first on My Technical Voice .
from My Technical Voice https://ift.tt/Y7jro29
Comments
Post a Comment