NPS Pension Update : अगर आप नेशनल पेंशन सिस्टम ( National Pension System ) में निवेश करते हैं ! तो आपके लिए बड़ी सुविधा शुरू होने जा रही है ! दरअसल, पेंशन कोष नियामक पीएफआरडीए (PFRDA) के चेयरमैन सुप्रतिम बंद्योपाध्याय का कहना है ! कि नई पेंशन ( Pension ) योजना के अंशधारकों को जल्द ही एक फाइनेंशियल ईयर में निवेश के पैटर्न में चार बार बदलाव की अनुमति दी जाएगी !
NPS Pension Update
बता दें कि मौजूदा समय में नेशनल पेंशन सिस्टम ( National Pension System ) अंशधारकों को एक वित्त वर्ष में दो बार ही निवेश प्रतिरूप बदलाव करने की अनुमति दी गई है ! इस पेंशन ( Pension ) योजना में निवेश के पैटर्न की सीमा को बढ़ाने के लिए काफी समय से मांग की जा रही थी !
NPS Pension Update
नेशनल पेंशन सिस्टम ( National Pension System ) के अंतर्गत सुप्रतिम बंद्योपाध्याय का कहना है ! कि मौजूदा समय में एक साल में दो बार निवेश विकल्प को बदला जा सकता है ! हालांकि जल्द इस सीमा को बढ़ाकर चार बार किया जाएगा ! उन्होंने कहा कि उनके पास पेंशन ( Pension ) सीमा को बढ़ाकर चार बार करने के लिए काफी अनुरोध आए हुए हैं !
उनका कहना है ! कि एनपीएस पेंशन ( Pension ) कोष तैयार करने के लिए एक दीर्घकालिक निवेश प्रोडक्ट है ! उन्होंने कहा कि एनपीएस को म्यूचुअल फंड योजना की तरह नहीं देखना चाहिए ! बता दें कि नेशनल पेंशन सिस्टम ( National Pension System ) अंशधारकों को अपना निवेश सरकारी प्रतिभूतियों, शेयर, बॉन्ड और अल्पकालीन बॉन्ड निवेश जैसे विभिन्न उत्पादों में निवेश का विकल्प चुनने की अनुमति है !
NPS लागू नहीं करेगी मोदी सरकार
जहां तक केंद्र सरकार के स्तर पर नेशनल पेंशन सिस्टम ( National Pension System ) लागू करने की मांग की बात है ! तो वित्त मंत्रालय ने इस संभावना से पूरी तरह इनकार किया है ! मंत्रालय द्वारा संसद को सूचित किया गया ! कि 1 जनवरी, 2004 के बाद भर्ती किए गए ! केंद्र सरकार के कर्मचारियों के ! संबंध में एनपीएस पेंशन ( Pension ) लागू करने का कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है !
National Pension Scheme को मिलती है 50% पेंशन
नेशनल पेंशन सिस्टम ( National Pension System ) के तहत सेवानिवृत्त होने ! वाले सरकारी कर्मचारियों को उनके अंतिम आहरित वेतन का 50 प्रतिशत मासिक पेंशन ( Pension ) के रूप में मिलता था ! महंगाई भत्ते की दरों में वृद्धि के साथ-साथ यह राशि बढ़ती रहती है !
नेशनल पेंशन ( Pension ) सिस्टम को जनवरी, 2004 के बाद केंद्र सरकार में शामिल होने वाले सशस्त्र बलों के कर्मचारियों को छोड़कर सभी सरकारी कर्मचारियों पर लागू किया गया है ! अधिकांश राज्य और केंद्र शासित प्रदेश सरकारों ने भी अपने नए कर्मचारियों के लिए नेशनल पेंशन सिस्टम ( National Pension System ) को पेंशन प्रणाली के रूप में अपनाया है !
सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा फायदा
समिति एनपीएस ( NPS ) के अंतर्गत आने वाले सरकारी कर्मचारियों के पेंशन ( Pension ) लाभ में सुधार के लिए आवश्यक उपाय सुझाएगी। नेशनल पेंशन सिस्टम ( National Pension System ) ये सुझाव राजकोषीय निहितार्थ और समग्र बजटीय प्रावधानों पर प्रभाव को ध्यान में रखते हुए दिए जाएंगे ! ताकि राजकोषीय समेकन बनाए रखा जा सके !
वित्त सचिव की अध्यक्षता वाली समिति में कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग के सचिव, व्यय विभाग के विशेष सचिव और पेंशन ( Pension ) फंड नियामक और विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) के अध्यक्ष सदस्य के रूप में नेशनल पेंशन सिस्टम ( National Pension System ) में शामिल हैं !
यह भी जाने :-
LIC Jeevan Tarun Scheme : अब नहीं होगी बच्चों की पढ़ाई की टेंशन, अभी खरीद लें एलआईसी की ये पॉलिसी
The post NPS Pension Update : NPS अंशधारकों को मिलेगी बड़ी सुविधा, चार बार बदल सकेंगे निवेश का पैटर्न, जाने appeared first on My Technical Voice .
from My Technical Voice https://ift.tt/tMpVqfw
Comments
Post a Comment