7th Pay Dearness Allowance : केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, महंगाई भत्ते में हो सकता है भारी इजाफा
7th Pay Dearness Allowance : केंद्र सरकार के कर्मचारियों को जुलाई 2023 में डीए 42 फीसदी से बढ़कर ( DA Hike ) 46 फीसदी होने की संभावना जताई जा रही है ! 7वें वेतन आयोग की सिफारिशों के मुताबिक, महंगाई भत्ता ( Dearness Allowance ) हर 6 महीने में बदलाव किया जाता है ! आखिरी DA बढ़ोतरी अप्रैल में घोषित किया गया था !
7th Pay Dearness Allowance
1 करोड़ से ज्यादा केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनर्स का DA और DR बढ़ने ( DA Hike ) वाला है ! साल 2023 की दूसरी छमाही के लिए भी महंगाई भत्ता बढ़ना है ! केंद्रीय कर्मचारियों के लिए आना वाला महीना DA ( Dearness Allowance ) में जबरदस्त खुशियां लेकर आएगा !
7th Pay Dearness Allowance
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, अगले DA की बढ़ोतरी ( DA Hike ) की घोषणा इस साल जुलाई में की जानी थी ! लेकिन असकी अवधि बढ़ा दी गई है ! उम्मीद जताई जा रही है ! कि DA ( Dearness Allowance ) बढ़ोतरी की यह घोषणा अगस्त में की जा सकती है !
साल में दो बार बढ़ता है DA
दरअसल, साल में दो बार केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते ( Dearness Allowance ) में बदलाव किया जाता है ! जनवरी में DA बढ़ाया ( DA Hike ) जा चुका है ! जनवरी से DA 42 फीसदी लागू है ! अगर सरकार जुलाई के बाद डीए बढ़ता है तो महंगाई भत्ता बढ़कर 46 फीसदी हो सकता है !
7th Pay Dearness Allowance
इसमें 4 फीसदी बढ़ोतरी ( DA Hike ) का अनुमान जताया जा रहा है ! अप्रैल के लिए CPI-W index में 9 अंक की बढ़ोतरी हुई है ! यह 134.2 अंक रहा है ! पिछले महीने के मुकाबले इस DA ( Dearness Allowance ) में 0.68 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है !
DA और DR में होगा बंपर इजाफा
केंद्र सरकार देश के करीब 1.75 करोड़ केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को जल्द ही महंगाई भत्ते और महंगाई राहत में बढ़ोतरी ( DA Hike ) का तोहफा दे सकती है ! AICPI इंडेक्स के आंकड़ों के आधार पर केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनर्स के महंगाई भत्ते ( Dearness Allowance ) और महंगाई राहत (DR Hike) तय किया जाता है !
Dearness Allowance
आंकड़ों के मुताबिक, 4 फीसदी बढ़ोतरी ( DA Hike ) की उम्मीद जताई जा रही है ! ऐसे में डीए 42 फीसदी से बढ़कर 46 फीसदी हो जाएगा ! इस हिसाब से केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में सालाना 8000 रुपये से लेकर 27,000 रुपये तक DA ( Dearness Allowance ) बढ़ोतरी हो सकती है !
HRA भत्ते में हो सकती है बढ़ोतरी
महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी ( DA Hike ) के साथ-साथ केंद्रीय कर्मचारियों को हाउस रेंट अलाउंस (House Rent Allowance) में भी बढ़ोतरी की उम्मीद जताई जा रही है ! दरअसल, केंद्र सरकार ने आखिरी बार जुलाई 2021 में उनके मकान किराया DA ( Dearness Allowance ) में बदलाव किया था !
Dearness Allowance
ऐसे में इन लोगों को उम्मीद है कि केंद्र सरकार जल्द ही उनके HRA में 3 फीसदी की बढ़ोतरी ( DA Hike ) कर सकती है ! अगर ऐसा हुआ ! तो केंद्र के 50 लाख से ज्यादा कर्मचारियों को सीधा महंगाई भत्ते ( Dearness Allowance ) का फायदा होगा !
यह भी जाने :-
Post Office NSC Scheme : योजना में 100 रुपये का निवेश करें, पांच साल बाद 21 लाख प्राप्त करें
The post 7th Pay Dearness Allowance : केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, महंगाई भत्ते में हो सकता है भारी इजाफा appeared first on My Technical Voice .
from My Technical Voice https://ift.tt/Yzg8c52
Comments
Post a Comment