Best Second Hand Bikes : देश के टू व्हीलर बाजार में सबसे ज्यादा बिक्री मोटरसाइकिल ( Motercycle ) की होती है। अगर हम इनकी होने वाली बिक्री को कारों की बिक्री से तुलना करें तो हम देखेंगे कि हर महीनें लोग कारों से कई गुना ज्यादा बाइक्स खरीदते हैं। अब देखा जा रहा है कि नई बाइक्स की तरह ही लोग पुरानी बाइक को भी खरीद रहे हैं।
Best Second Hand Bikes
ऐसा इस लिए भी हो रहा है क्योंकि बाजार में कई ऑनलाइन वेबसाइट्स का आ गई हैं। अब ऐसी कई ऑनलाइन वेबसाइट्स हैं जहाँ पर हर तरह की सेकेंड हैंड मोटरसाइकिल ( Motercycle ) की बहुत ही अच्छी कंडीशन और काफी कम कीमत में बिक्री होती है। इस रिपोर्ट में हम आपको एक ऐसी ही वेबसाइट पर मिल रहे कुछ बेस्ट बाइक्स के बारे में जानकारी देंगे। OLX एक जबरदस्त ऑनलाइन वेबसाइट है। जहाँ पर कुछ पुरानी बाइक्स पर बहुत ही आकर्षक ऑफर दिया जा रहा है।
Yamaha FZS Bike की डिटेल्स
OLX वेबसाइट पर बेहतरीन डील के साथ Yamaha FZS बाइक के 2016 मॉडल की बिक्री की जा रही है। इस मोटरसाइकिल ( Motercycle ) का कंडिशन बहुत ही शानदार है और इसे 29,000 किलोमीटर की रेंज तक इसके ओनर ने ड्राइव किया है। तिलक नगर, दिल्ली में मौजूद इस बाइक के लिए यहाँ पर 38 हजार रुपये मांगी गई है।
Hero Glamour Bike की डिटेल्स
OLX वेबसाइट पर बेहतरीन डील के साथ Hero Glamour बाइक के 2017 मॉडल की बिक्री की जा रही है। इस बाइक का कंडिशन बहुत ही शानदार है और इसे 23,000 किलोमीटर की रेंज तक इसके ओनर ने ड्राइव किया है। कंपनी की इस स्पोर्टी लुक वाली मोटरसाइकिल ( Motercycle ) के लिए यहाँ पर 34 हजार रुपये मांगी गई है।
Bajaj Pulsar 180 Motercycle की डिटेल्स
OLX वेबसाइट पर बेहतरीन डील के साथ Bajaj Pulsar 180 बाइक के 2016 मॉडल की बिक्री की जा रही है। इस बाइक का कंडिशन बहुत ही शानदार है और इसे 19,000 किलोमीटर की रेंज तक इसके ओनर ने ड्राइव किया है। रोहिणी, दिल्ली में मौजूद इस मोटरसाइकिल ( Motercycle ) के लिए यहाँ पर 45 हजार रुपये मांगी गई है।
LPG Cylinder Rate 26th July : इस तारीख से होंगी 750 रू में गैस सिलेंडर की बुकिंग, देंखें डिटेल्स
The post आज ही Bike खरीदने का सपना करें पूरा, यहां 40 हजार के अंदर मिलेंगी 3 धांसू Motercycle , देंखें appeared first on My Technical Voice .
from My Technical Voice https://ift.tt/lF50iUV
Comments
Post a Comment