Post Office KVP Scheme : पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) में किया गया निवेश हमेशा ही सुरक्षित माना जाता है ! और रिटर्न की भी गारंटी होती है लोग पोस्ट ऑफिस की स्कीम ( Post Office Scheme ) में निवेश को लेकर अधिक भरोसा भी करते है तो आपको पोस्ट ऑफिस में चल रही एक धांसू स्कीम की जानकारी देते है !
Post Office KVP Scheme
पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) मे आपको कम निवेश में निवेश करने पर बम्पर ब्याज राशि भी दी जाती है इस योजना का नाम है किसान विकास पत्र ( Kisan Vikas Patra )। पोस्ट ऑफिस में चल रही इस स्कीम में आप लम्बे समय के लिए निवेश कर सकते है डाकघर की तरफ से इस स्कीम में आपको अच्छा खासा ब्याज दिया जाता सालाना आपको इसमें 7.5 प्रतिसत की दर से ब्याज राशि मिल रही है !
इस पोस्ट ऑफिस किसान विकास पत्र स्कीम ( Post Office Kisan Vikas Patra Scheme ) में आप एक हजार रु के न्यूनतम राशि के साथ निवेश कर सकते है जबकि इसमें अधिकतम की कोई सीमा नहीं है इसमें यदि आप लम्बे समय के लिए निवेश करते है तो आपको मैच्योरिटी पर दुगनी राशि वापस मिलती है इसके साथ ही पोस्ट ऑफिस किसान विकास पत्र स्कीम ( Post Office KVP Scheme ) में आप 115 महीने तक निवेश कर सकते है !
कितने प्रकार का निवेश होता है
पोस्ट ऑफिस किसान विकास पत्र स्कीम ( Post Office Kisan Vikas Patra Scheme ) में तीन तरीके के निवेश कर सकते है पहले सिंगल होल्डर सर्टिफिकेट जिसमे कोई भी एक वयस्क या नाबालिग निवेश कर सकते है दूसरा होता है जॉइंट A इसमें दो व्यक्ति निवेश कर सकते है और इसमें मैच्योरिटी तक जो व्यक्ति जीवित रहता है उसको लाभ दिया जाता है या फिर दोनों व्यक्तियों को लाभ मिलता है तीसरा जॉइंट B – इसमें ये भी जॉइंट स्कीम है इसमें भी दो व्यक्ति निवेश कर सकते है लेकिन इसमें किसी एक व्यक्ति को मैच्योरिटी पूर्ण होने पर लाभ मिलता है या फिर मैच्योरिटी तक जीवित व्यक्ति को लाभ मिलता है !
Post Office Kisan Vikas Patra Scheme कैसे होगा आवेदन
पोस्ट ऑफिस की इस पोस्ट ऑफिस किसान विकास पत्र स्कीम ( Post Office Kisan Vikas Patra Scheme ) में देश का कोई भी नागरिक निवेश कर सकता है अपने निकटतम पोस्ट ऑफिस में आप किसान विकास पत्र स्कीम में निवेश कर सकते है इसमें आप किसी नाबालिग के लिए भी इसमें निवेश कर सकते है जिन लोगो को सुरक्षित निवेश करना है वो लोग इस स्कीम में निवेश कर सकते है किसान विकास पत्र में 115 महीने की मैच्योरिटी अवधि होती है इसके बाद आपको निवेश राशि के साथ ब्याज राशि वापस मिल जाते है पूर्ण जानकारी के लिए पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) में सम्पर्क कर सकते है !
Rail Kaushal Vikas Yojana : सीधे रेल्वे में होगी भर्ती, देखें रेल कौशल योजना में आवेदन शुरू
The post Post Office KVP Scheme : पोस्ट ऑफिस स्कीम, मिलता है जबरदस्त ब्याज, कुछ दिन में पैसा डबल, देंखें रेट appeared first on My Technical Voice .
from My Technical Voice https://ift.tt/QElkRCh
Comments
Post a Comment