Recycling Business Idea : अगर आप अपना बिजनेस शुरू ( Start Own Business ) करना चाहते हैं तो हमारी ये पोस्ट आपके लिए ही है! आज हम आपको एक ऐसे बिजनेस आइडिया ( Business Ideas ) के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें आपको ज्यादा निवेश (Low Investment) की जरूरत नहीं है! साथ ही इस बिजनेस से आप घर बैठे बहुत कम पैसों में बढ़िया मुनाफा ( Earn Good Profit ) कमा सकते हैं! खास बात ये है कि इस बिजनेस का दायरा काफी बड़ा और ट्रेंडिग है!
Recycling Business Idea
आज हम आपको रिसाइकल बिजनेस आइडिया ( Recycling Business Ideas ) के बारे में बताने जा रहे हैं! अगर देखा जाए तो दुनियाभर में करीब 2 बिलियन टन से ज्यादा वेस्ट मटेरियल (Waste Material) हर साल जेनरेट होता है! वहीं, भारत में भी लगभग 277 मिलियन टन से ज्यादा कबाड़ जेनरेट होता है तो आपके इसके रिसाइकल बिजनेस से अच्छा खासा पैसा (Good Earning) कमा सकते हैं! इस बिजनेस को आप घर के कबाड़ से ही शुरू कर सकते हैं! चलिए आपको बताते हैं इस बिजनेस के बारे में!
कबाड़ का शानदार कारोबार (Good Junk Business)
इस बिजनेस (Recycling Business Ideas) का दायरा बहुत बड़ा है! दुनियाभर में करीब 2 बिलियन टन से ज्यादा वेस्ट मटेरियल हर साल जेनरेट होता है! वहीं, भारत में भी लगभग 277 मिलियन टन से ज्यादा कबाड़ जेनरेट होता है ! इतनी भारी मात्रा में वेस्ट को मैनेज करना सबसे मुश्किल (Waste management) है! ऐसे में अब लोग वेस्ट मटेरियल से घर की सजावट के आइटम, ज्वेलरी, पेंटिंग्स जैसी चीजें तैयार करके इस बड़ी समस्या को बिजनेस में बदल दिया है! कबाड़ के कारोबार से कइयों ने अपना फ्यूचर संवारा है और आज लाखों का मुनाफा भी कर रहे हैं!
क्या बना सकते हैं आप (What Can You Make)
इस बात को आप सभी मानते होंगे कि चाहे कबाड़ कैसा भी हो उससे आप काफी कुछ बना सकते हैं! ये बात बचपन से किताबों से लेकर बड़े तक सभी ने सीखाई और बताई है! जैसे कि आप टायर से सीटिंग चेयर बना सकते हैं और अगर इसको ऑनलाइल बेचने (Recycling Products Online Sell) की बात आती हैं तो आप अमेजन पर बेच सकते हैं, जहां इसकी कीमत कम से कम 700 रुपये से कम तो नहीं होगी!
इसके अलावा प्याला, लकड़ी के क्राफ्ट, केतली, ग्लास, कंघा और भी कई तरह के होम डेकोरेशन का सामान तैयार कर सकते हैं! इसके बाद मार्केटिंग का काम शुरू होता है! ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन और फ्लिपकार्ट (E-commerce company Amazon and Flipkart) पर इसे बेच सकते हैं! इसे आप ऑनलाइन और ऑफलाइन (Online and Offline) दोनों ही प्लेटफॉर्म पर बेच सकते हैं! इसके अलावा आप पेंटिंग्स में रुचि रखते हैं तो अलग अलग पेंट्स बना सकते हैं!
कैसे शुरू करें बिजनेस (How To Start Business)
इस बिजनेस ( Recycling Business Ideas ) को शुरू करने के लिए सबसे पहले आप अपने आसपास और अपने घरों के बेकार सामान यानी की कबाड़ (Waste management) को इकठ्ठा कर लें! आप चाहें तो नगर निगम से भी वेस्ट ले सकते हैं! कई कस्टमर्स भी वेस्ट मटेरियल प्रोवाइड कराते हैं आप उनसे खरीद भी सकते हैं! इसके बाद उस कबाड़ की सफाई करें! फिर अलग अलग समान की डिजाइनिंग और कलर करें!
10 लाख की होगी इनकम (10 Lakh Will Be Income)
इस बिजनेस ( Recycling Business ) को करने वाले ‘द कबाड़ी डॉट कॉम’ स्टार्टअप के ओनर शुभम इसके बारे में जानकारी देते हुए बताते हैं कि शुरुआत में एक रिक्शा, एक ऑटो और तीन लोगों के साथ मिलकर घर-घर जाकर कबाड़ उठाना शुरू किया! आज इनका एक महीने का टर्न ओवर आठ से दस लाख रुपये तक पहुंच चुका है! ये कंपनी महीने में 40 से 50 टन कबाड़ी उठाते हैं!
The post Recycling Business Idea : केवल 15 हजार में शुरू करें बिजनेस, हर महीने होगी 1 लाख से ज्यादा की कमाई appeared first on My Technical Voice .
from My Technical Voice https://ift.tt/d9g8SuZ
Comments
Post a Comment