DA Hike 45% : केंद्र सरकार अपने एक करोड़ से अधिक कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ते ( Dearness Allowance ) में बढ़ोतरी की घोषणा करने जा रही है ! सरकार महंगाई भत्ते को मौजूदा 42 फीसदी से बढ़ाकर ( DA Hike ) 3 फीसदी कर सकती है !
DA Hike 45%
ऐसे में कर्मचारियों की सैलरी में प्रति माह न्यूनतम 10575 रुपये महंगाई भत्ते ( Dearness Allowance ) के रूप में आएंगे ! बता दें कि बढ़ती कीमतों और महंगाई की भरपाई के लिए कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को डीए प्रदान किया जाता है ! और सरकार साल में दो बार डीए बढ़ाती ( DA Hike ) है !
Dearness Allowance
ऑल इंडिया रेलवेमेन्स फेडरेशन के महासचिव शिव गोपाल मिश्रा ने कहा है ! कि जून 2023 के लिए हम महंगाई भत्ते में चार प्रतिशत अंक की बढ़ोतरी ( DA Hike ) की मांग कर रहे हैं ! लेकिन, सरकार महंगाई भत्ते में 3 फीसदी बढ़ोतरी पर विचार कर रही है ! ऐसे में इस बात की प्रबल संभावना है ! कि केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता ( Dearness Allowance ) बढ़कर 45 फीसदी हो जाएगा !
DA Hike 45%
फिलहाल एक करोड़ से ज्यादा केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को 42 फीसदी की दर से महंगाई भत्ता ( Dearness Allowance ) मिल रहा है ! डीए में आखिरी बदलाव 24 मार्च 2023 को किया गया था ! और यह 1 जनवरी 2023 से प्रभावी हो गया ! नई 3 फीसदी बढ़ोतरी ( DA Hike ) 1 जुलाई 2023 से प्रभावी होगी !
45 फीसदी डीए होने पर सैलरी इतनी बढ़ जाएगी
महंगाई भत्ता बढ़ने ( DA Hike ) से 1 करोड़ से ज्यादा केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को फायदा होगा ! आइए उदाहरण से समझते हैं कि अगर महंगाई भत्ता ( Dearness Allowance ) 3 फीसदी बढ़ा दिया जाए ! तो सैलरी कितनी बढ़ जाएगी !
Dearness Allowance
अगर किसी केंद्रीय कर्मचारी की बेसिक सैलरी 23,500 रुपये प्रति माह है तो 42 फीसदी डीए ( DA Hike ) के हिसाब से उसे फिलहाल कुल 9,870 रुपये प्रति माह महंगाई भत्ता ( Dearness Allowance ) मिलता है !
Dearness Allowance
अगर डीए 45 प्रतिशत कर दिया जाता है ! तो उन्हें प्रति माह महंगाई भत्ते ( DA Hike ) के रूप में मिलने वाली राशि बढ़कर 10,575 रुपये हो जाएगी ! यानी 3 फीसदी डीए बढ़ने पर प्रति कर्मचारी प्रति माह करीब 705 रुपये महंगाई भत्ता बढ़ ( Dearness Allowance ) जाएगा !
यह भी जाने :-
SBI FD Plan 2023 : आपका भी है देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI में अकाउंट, तो जल्द उठाएं फायदा, जाने
The post DA Hike 45% : केंद्रीय कर्मचारियों का DA 45% होगा, हर महीने न्यूनतम 10,575 रुपये मिलने लगेंगे, जाने appeared first on My Technical Voice .
from My Technical Voice https://ift.tt/EH1ogQR
Comments
Post a Comment