PM Jan Dhan Yojana : प्रधानमंत्री जन धन योजना ( Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana ) के तहत खोले गए बैंक खातों की संख्या 50 करोड़ के पार पहुंच गई है ! जन धन खातों ( Jan Dhan Account ) खोलने में महिलाओं ने पुरुषों को पीछे छोड़ दिया है ! केंद्र सरकार सार्वजनिक खातों पर जीरो बैलेंस की सुविधा देने के अलावा दुर्घटना बीमा ! जीवन बीमा का लाभ भी देती है ! इसके अलावा सरकारी योजना का पैसा सबसे पहले इन्हीं खातों में ट्रांसफर किया जाता है !
PM Jan Dhan Yojana
वहीं, वित्त वर्ष 2022 के दौरान कुल 2.86 करोड़ जनधन खाते खोले गए हैं ! वित्त वर्ष 2021 की बात करें तो इस दौरान 3.87 करोड़ नए खाते खुले ! ऐसे में जुलाई 2023 तक इस प्रधानमंत्री जन धन योजना ( Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana ) के लाभार्थियों की संख्या बढ़कर 49.63 करोड़ हो गई है ! वहीं, खातों की तुलना में जमा की बात करें तो इस तिमाही में 4,000 करोड़ रुपये की मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गई है ! ऐसे में अब इस जन धन खातों ( Jan Dhan Account ) की कुल राशि बढ़कर 2.03 लाख करोड़ रुपये हो गई है ! वहीं, मार्च 2023 तक यह आंकड़ा 1.99 लाख करोड़ रुपये था ! ऐसे में इसमें 4,000 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई है !
पीएम जनधन योजना के 9 साल पूरे हो रहे हैं
प्रधानमंत्री जन धन योजना ( Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana ) की शुरुआत 28 अगस्त 2014 को हुई थी ! और इस 28 अगस्त को यह योजना अपने 9 साल पूरे कर रही है ! जनधन खातों को लेकर बैंकों द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक ! 09 अगस्त 2023 तक कुल जन धन खातों ( Jan Dhan Account ) तों की संख्या 50 करोड़ के पार पहुंच गई है !
पीएम जन धन योजना के लाभ : PM Jan Dhan Yojana
- प्रधानमंत्री जन धन योजना ( Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana ) देश के वित्तीय परिदृश्य को बदलने में सफल रही है ! और वयस्कों को बैंक खाते की सुविधा प्रदान की गई है !
- जन धन योजना के तहत न्यूनतम शेष राशि बनाए रखने की आवश्यकता के बिना बैंक खाता खोला जा सकता है !
- जन धन खातों ( Jan Dhan Account ) धारक को 2 लाख रुपये का मुफ्त दुर्घटना बीमा मिलता है !
- जनधन योजना के तहत खाताधारक को 30,000 रुपये का जीवन बीमा मिलता है !
- जनधन खाताधारक को रुपे डेबिट कार्ड और 10,000 रुपये तक ओवरड्राफ्ट की सुविधा मिलती है !
- जनधन खाते में जमा राशि पर खाताधारक को ब्याज मिलता है !
- सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों के जनधन खाते में सबसे पहले रकम ट्रांसफर की जाती है !
जनधन खाता खोलने में महिलाएं पुरुषों से आगे हैं
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक जनधन खाते खुलवाने में महिलाओं ने पुरुषों को पीछे छोड़ दिया है ! 50 करोड़ जनधन खातों में से 56 फीसदी जन धन खातों ( Jan Dhan Account ) महिलाओं के हैं ! 67 फीसदी खाते ग्रामीण और अर्धशहरी इलाकों में खोले गये हैं ! मार्च 2021 तक देशभर के सरकारी बैंकों में जनधन खातों की संख्या 33.26 करोड़ थी ! जो मई 2023 में बढ़कर 38.58 करोड़ हो गई है ! ऐसे में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में प्रधानमंत्री जन धन योजना ( Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana ) के खातों की संख्या 16% बढ़ गई है ! पिछले दो साल !
Chalk Making Business Idea : घर बेठे करे ये बिज़नेस और कमाए हर माहिने लाखो रुपए, जाने कैसे
Nokia Play 2 Max Smartphone : Nokia का ये स्मार्टफोन मार्केट में मचा देगा धमाल, देखे इसकी डीटेल
The post PM Jan Dhan Yojana : इस योजना के कारण खाताधारकों की बड़ी संख्या, उठाये इस योजना का लाभ appeared first on My Technical Voice.
from My Technical Voice https://ift.tt/Bceaptk
Comments
Post a Comment