7th Pay DA Hike Update : केंद्रीय कर्मचारियों का इंतजार खत्म होने वाला है ! केंद्र सरकार उन्हें बड़ी खुशखबरी देने जा रही है. उनके महंगाई भत्ते में भारी बढ़ोतरी ( DA Hike ) होने वाली है ! यानी कहा जा सकता है ! कि सितंबर का महीना केंद्रीय कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते ( Dearness Allowance ) के अंतर्गत अच्छी खबर है !
7th Pay DA Hike Update
यानी कहा जा सकता है ! कि सितंबर महीना केंद्रीय कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है ! डीए बढ़ोतरी ( DA Hike ) में मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से दावा किया गया है ! कि केंद्र सरकार इस महीने केंद्रीय कर्मचारियों के डीए बढ़ोतरी को मंजूरी दे सकती है ! कहा जा रहा है कि 27 सितंबर को होने वाली कैबिनेट बैठक में महंगाई भत्ते ( Dearness Allowance ) में बढ़ोतरी को मंजूरी मिल सकती है !
चार फीसदी तक DA Hike
दरअसल, केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते ( Dearness Allowance ) और पेंशनभोगियों की महंगाई राहत में तीन से चार फीसदी की बढ़ोतरी तय है ! यह बढ़ोतरी ( DA Hike ) जनवरी से जून तक के महंगाई आंकड़ों के मुताबिक तय की गई है ! हालांकि, अभी इस पर केंद्रीय कैबिनेट की मुहर लगनी बाकी है ! उसके बाद ही इसकी आधिकारिक घोषणा की जाएगी !
बढ़ा हुआ DA जुलाई से लागू होगा
केंद्रीय कर्मचारियों को फिलहाल 42 फीसदी की दर से महंगाई भत्ता ( Dearness Allowance ) मिल रहा है ! डीए में चार फीसदी बढ़ोतरी की घोषणा के बाद यह बढ़कर 46 फीसदी हो जाएगा ! अगर 3 फीसदी की बढ़ोतरी ( DA Hike ) होती है ! तो यह 45 फीसदी हो जाएगा !
7th Pay DA Hike Update
AICPI इंडेक्स के मुताबिक जून 2023 तक कर्मचारियों का DA ( Dearness Allowance ) 46 फीसदी तक पहुंच गया है ! बढ़ा हुआ DA ( DA Hike ) जुलाई से लागू होगा. सितंबर में ऐलान हुआ तो 2 महीने का DA एरियर भी मिलेगा !
कर्मचारियों की सैलरी कितनी बढ़ेगी : Dearness Allowance
जिन कर्मचारियों का न्यूनतम मूल वेतन 18,000 रुपये है ! उन्हें फिलहाल 42 फीसदी की दर से 7560 रुपये प्रति माह DA ( Dearness Allowance ) मिलता है ! 46 फीसदी होने पर उन्हें 8280 रुपये प्रति माह डीए मिलेगा ! यानी हर महीने 720 रुपये की बढ़ोतरी ( DA Hike ) होगी !
7th Pay DA Hike Update
कर्मचारियों के DA ( Dearness Allowance ) में सालाना आधार पर 8640 रुपये की बढ़ोतरी होगी ! अधिकतम 56,900 रुपये मूल वेतन वाले कर्मचारियों को वर्तमान में 23,898 रुपये प्रति माह महंगाई भत्ता मिल रहा है। 46 फीसदी के बाद यह 26,174 रुपये प्रति माह हो जाएगा ! यानी डीए 2276 रुपये प्रति माह बढ़ जाएगा. सालाना आधार पर देखा जाए तो DA में 27,312 रुपये की बढ़ोतरी ( DA Hike ) होगी !
यह भी जाने :-
Dearness Allowance : केंद्रीय कर्मचारियों को मिली बड़ी सौगात, DA में हुई इतने प्रतिशत तक की बढोतरी
The post 7th Pay DA Hike Update : 27 सितंबर को डीए बढ़ोतरी की घोषणा करेगी सरकार, 2 महीने का DA एरियर मिलेगा appeared first on My Technical Voice.
from My Technical Voice https://ift.tt/IYnfAFD
Comments
Post a Comment