Bank FD Scheme : एसबीआई ( State bank of India ) के इस खास स्कीम के तहत 5-10 साल के अवधि पर तगड़ा ब्याज मिल रहा है। दरें 7.50 फीसदी है। जो अन्य एफडी ( Fixed Deposit ) की तुलना में 0.50 ज्यादा है।
Bank FD Scheme
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ( State Bank of India ) जो भारत का सबसे बड़ा पब्लिक सेक्टर बैंक वर्तमान में वरिष्ठ नागरिकों के लिए खास एफडी ( Fixed Deposit ) स्कीम चला रहा है। स्कीम का नाम “एसबीआई वीकेयर स्कीम (We Care Scheme) है। यदि आप बचत की योजना बना रहे हैं तो यह योजना आपकी मदद कर सकता है।
Fixed Deposit स्कीम के बारे में
स्कीम के तहत 5-10 साल के अवधि पर तगड़ा ब्याज मिल रहा है। दरें 7.50 फीसदी है। जो अन्य एफडी ( Fixed Deposit ) की तुलना में 0.50 ज्यादा है। बता दें कि 7 दिनों से लेकर 10 साल के फिक्स्ड डिपॉजिट पर बैंक ( State Bank of India ) फिलहाल सीनियर सिटीजंस को 3.50 फीसदी से लेकर 7.50 फीसदी का ब्याज ऑफर कर रहा है। न्यूनतम निवेश अवधि 5 साल और अधिकतम 10 साल है।
कब तक उठा सकते हैं लाभ?
60 वर्ष या इससे अधिक उम्र का कोई भी भारतीय नागरिक स्कीम का लाभ उठा सकते हैं। इस स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ( State Bank of India ) योजना की शुरुआत वर्ष 2022 में की गई थी। वरिष्ठ नागरिक 30 सितंबर तक इसका लाभ उठा सकते हैं। इसके बाद योजना बंद हो सकती है। बता दें कि वीकेयर स्कीम ( Fixed Deposit ) 30 जून को क्लोज होने वाला था। लेकिन बैंक ने इसे 30 सितंबर तक बढ़ाने का निर्णय लिया।
Bank FD Scheme: बैंक एफडी इंटरेस्ट रेट्स
एसबीआई ( State Bank of India ) वर्तमान में एक साल से दो साल के अवधि पर 7.30%, 2 साल और 3 साल से कम के एफडी पर 7.50% और 3 साल-5 साल से कम के एफडी ( Fixed Deposit ) पर 7% ब्याज ऑफर कर रहा है।
PM Awas Scheme Benefits : लाखों गरीब परिवारों को मिला अपना खुद का घर, देखे इसके लाभ
The post Bank FD Scheme : देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक वरिष्ठ नागरिकों को FD पर दे रहा तगड़ा ब्याज, उठायें लाभ appeared first on My Technical Voice.
from My Technical Voice https://ift.tt/tcmEp5I
Comments
Post a Comment