PM Kisan Pension Scheme Update : इस योजना के लाभार्थी किसानों को मिलेंगी ₹3000 महीने पेंशन, यहाँ जाने
PM Kisan Pension Scheme Update : पीएम किसान मानधन योजना ( PM Kisan Maandhan Yojana ) 2023 भारत सरकार के कृषि व किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा चलाई जा रही है ! इस योजना के तहत आवेदन करने वाले किसानों को 60 वर्ष की आयु पूर्ण कर लेने के बाद उन्हें ₹3000 प्रतिमाह का पेंशन दिया जाता है ! यह एक कल्याणकारी योजना है इस योजना ( PM Farmer Pension Scheme ) का लाभ उठाकर किसान भाई अपने वृद्धावस्था में आसानी से जीवन यापन कर सकते हैं।
PM Kisan Pension Scheme Update
आपको बता दें इस पीएम किसान मानधन योजना ( PM Kisan Maandhan Yojana ) का लाभ देश के सीमांत व छोटे किसानों को दिया जाता है ! इस योजना के पात्र बड़े किसान नहीं मानी जाती हैं ! आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से यह बताएंगे कि इस पीएम किसान मानधन योजना ( PM Farmer Pension Scheme ) का लाभ क्या है !
PM Kisan Maandhan Yojana
इस पीएम किसान मानधन योजना ( PM Kisan Maandhan Yojana ) में आवेदन करने की पात्रता क्या है ! योजना में आवेदन कौन-कौन कर सकते हैं ! इस योजना के तहत आवेदन करने की प्रक्रिया क्या है ! और इस योजना के तहत किस प्रकार से ₹3000 प्रतिमाह की राशि दी जाती है ! अगर आप इस योजना ( PM Farmer Pension Scheme ) का लाभ पाना चाहते हैं ! तो पूरे अच्छे तरीके से पढ़े और उसके बाद ऑनलाइन आवेदन करें ।
PM Kisan Maandhan Yojana देखें क्या है पात्रता
- इस योजना के तहत केवल छोटे व सीमांत किसान ही आवेदन कर सकते है !
- इस पीएम किसान मानधन योजना ( PM Kisan Maandhan Yojana ) में आवेदन करने के लिए किसान की आयु 18 वर्ष से लेकर 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए !
- इस योजना ( PM Farmer Pension Scheme ) के तहत आवेदन करने वाले किसानों के पास 2 हेक्टेयर से कम जमीन होनी चाहिए !
- यह समझते राज्य व संघ शासित क्षेत्र के भू अभिलेख के अनुसार निर्धारित है।
PM Kisan Maandhan Yojana मिलने वाले लाभ
इस पीएम किसान मानधन योजना ( PM Kisan Maandhan Yojana ) के तहत आवेदक को 60 वर्ष की आयु पूरी करने के बाद ₹3000 प्रति माह पेंशन के तौर पर दी जाती है । इस योजना ( PM Farmer Pension Scheme ) में आवेदन कर के किसान अपने बुढ़ापे को अच्छी तरीके से जी सकते हैं।
PM Farmer Pension Scheme
60 वर्ष की आयु पूरी करने से पहले अकाउंट बंद करने पर अच्छा रिटर्न बैंक के और पीएम किसान मानधन योजना ( PM Kisan Maandhan Yojana ) के द्वारा दिया जाता है । इस योजना में आवेदन करने के बाद पेंशन में 50% का हकदार पति व पत्नी का होते हैं। यदि आवेदन करने वाले आवेदक की मृत्यु 60 वर्ष से पहले हो जाती है ! तो पति अथवा पत्नी इस योजना ( PM Farmer Pension Schmee ) को जारी रख सकता है और इसका 50% पा सकता है।
PM Kisan Pension Scheme Update Documents
- आधार कार्ड
- खसरा खतौनी जानकारी
- आधार लिंक मोबाइल नंबर
- आय प्रमाण पत्र बैंक
- पासबुक फोटो पासपोर्ट साइज
- जाति प्रमाण पत्र
- बैंक IFSC कोड
Online Apply PM Kisan Maandhan Yojana
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको पीएम किसान मानधन योजना ( PM Farmer Pension Scheme ) की ऑफिशियल वेबसाइट को अपने गूगल में सर्च करना है। अब आपके सामने पीएम मानधन योजना ( PM Kisan Maandhan Yojana ) लिख कर आएगा ! जहां पर आपको क्लिक करना है उसके बाद आपको अपना आधार कार्ड नंबर डालकर लॉगइन करना है !
यह भी जाने :-
The post PM Kisan Pension Scheme Update : इस योजना के लाभार्थी किसानों को मिलेंगी ₹3000 महीने पेंशन, यहाँ जाने appeared first on My Technical Voice.
from My Technical Voice https://ift.tt/TzA5Fwo
Comments
Post a Comment