Post Office RD Interest Rate : देश में नौकरीपेशा वर्ग या मध्यम वर्ग को डाकघर की स्कीम ( Post Office RD Scheme ) काफी पसंद आते हैं ! पोस्ट ऑफिस के निवेश में आपको सुरक्षा के साथ गारंटीड रिटर्न मिलता है ! Post Office में निवेश के लिए कई स्कीम मौजूद है ! पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) में आप छोटा अमाउंट भी मासिक रूप से निवेश करें, तो कुछ सालों में गारंटीड रिटर्न पा सकते हैं ! ऐसी ही एक स्कीम है रेकरिंग डिपॉजिट ( Post Office Recurring Deposit ) . इसमें आप 100 रुपये से भी निवेश शुरू कर सकते हैं !
Post Office RD Interest Rate
हाल ही सरकार ने रेकरिंग डिपॉजिट ( Post Office RD Scheme ) पर ब्याज 6.2 फीसदी से बढ़ाकर 6.5 फीसदी कर दिया है ! आप जिस अमाउंट से आरडी शुरू करते हैं ! उसके मैच्योर होने तक आपको हर महीने उतना ही अमाउंट निवेश करना होता है ! आइए आपको बताते हैं ! कि अगर आप इस पोस्ट ऑफिस योजना ( Post Office ) में 2 हजार, 3 हजार या 4 हजार रुपये के अमाउंट से मासिक आरडी ( Post Office Recurring Deposit ) शुरू करते हैं ! तो मैच्योरिटी पर आपको कितना अमाउंट मिलेगा !
3 हजार रुपये की Recurring Deposit पर मिलेंगे 2,12,972 रुपये
अगर आप हर महीना 3 हजार रुपये रेकरिंग डिपॉजिट ( Post Office Recurring Deposit ) में जमा करते हैं ! तो आप सालाना 36 हजार रुपये जमा करेंगे ! आप 5 साल की रेकरिंग डिपॉजिट ( Post Office RD Scheme ) कराते हैं ! तो आप करीब 1,80,000 रुपये जमा करेंगे ! आपको इस पर 32,972 रुपये का ब्याज मिलेगा ! यानी आपको इस पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) योजना की मैच्योरिटी पर 2,12,971 रुपये मिलेंगे !
कब बंद हो जाता है आपका आरडी अकाउंट
पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) में जब आप लगातार चार किस्तें जमा नहीं कर पाते हैं ! तो आपका अकाउंट बंद कर दिया जाता है ! लेकिन आप अगर अगले दो महीने के अंदर इसे दोबारा चालू कराने के लिए आवेदन दे ! तो बंद RD ( Post Office Recurring Deposit ) अकाउंट को एक बार फिर से शुरू करवाया जा सकता है ! दोबारा शुरू होने की स्थिति में आपको पहले पिछले महीने की बकाया किस्तों को पेनाल्टी के साथ जमा करना होता है ! लेकिन अगर आप दो महीने की अवधि में कोई एप्लीकेशन नहीं देते हैं ! तो ये पोस्ट ऑफिस आरडी योजना ( Post Office RD Scheme ) को तरह से बंद कर दिया जाता है !
किस्तें जमा न कर पाएं तो ऐसे जारी रखें आरडी
पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) के अंतर्गत अगर आपको लगता है कि आपकी फाइनेंशियल कंडीशन थोड़ी ठीक नहीं है ! और आपको किस्तों को लगातार जमा करने में कुछ समय तक परेशानी हो रही है ! तो बिना किस्त जमा किए भी आप अपनी RD ( Post Office Recurring Deposit ) को जारी रख सकते हैं ! इसके लिए आपको पोस्ट ऑफिस आरडी ( Post Office Recurring Deposit ) अकाउंट की परिपक्वता अवधि (Maturity Period) को आगे बढ़वाना पड़ता है !
लेकिन पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) के अंतर्गत ये काम आपको पहले से स्थिति को भांपकर करना होगा ! पोस्ट ऑफिस रेकरिंग डिपाजिट ( Post Office Recurring Deposit ) में चार महीने की किस्तें नहीं देने के बाद आपको ये ऑप्शन नहीं मिलता है ! लेकिन ध्यान रहे कि मैच्योरिटी पीरियड के एक्सटेंशन का समय उतना ही बढ़ाया जा सकता है ! जितने महीने आप पोस्ट ऑफिस आरडी ( Post Office RD Scheme ) में किस्त अदा नहीं कर पा रहे हैं !
4 हजार रुपये की रेकरिंग डिपॉजिट पर मिलेंगे 2,83,968 रुपये : Post Office RD Interest Rate
अगर आप हर महीना 4 हजार रुपये रेकरिंग डिपॉजिट ( Post Office Recurring Deposit ) में जमा करते हैं, तो आप सालना 48 हजार रुपये जमा करेंगे ! आप 5 साल की रेकरिंग डिपॉजिट कराते हैं ! तो आप करीब 2,40,000 रुपये जमा करेंगे ! आपको इस पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) योजना पर 43,968 रुपये का ब्याज मिलेगा यानी आपको मैच्योरिटी पर 2,83,968 रुपये मिलेंगे ! इस तरह आप इस पोस्ट ऑफिस ( Post Office RD Scheme ) योजना का लाभ उठा सकते है !
यह भी जाने :-
7th Pay DA Hike Update : 27 सितंबर को डीए बढ़ोतरी की घोषणा करेगी सरकार, 2 महीने का DA एरियर मिलेगा
The post Post Office RD Interest Rate : पोस्ट ऑफिस की RD स्कीम से होगी डेढ़ लाख की कमाई, बस इतना करे निवेश appeared first on My Technical Voice.
from My Technical Voice https://ift.tt/MQtgPdx
Comments
Post a Comment