Aadhar Free Update Deadline Extend : आधार फ्री अपडेट की डेडलाइन फिर बढ़ी, अब दिसंबर तक नहीं देनी होगी फीस
Aadhar Free Update Deadline Extend : भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ( UIDAI ) ने दस्तावेजों के मुफ्त आधार अपडेट ( Aadhaar Card Free Update ) की समय सीमा 14 सितंबर, 2023 से 3 महीने के लिए फिर से बढ़ा दी है। Aadhar Free Update Deadline Extend New Aadhar Free Update Deadline Extend यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया ( UIDAI ) यानी आधार अथॉरिटी ने आधार यूजर्स को खुशखबरी देते हुए कहा है कि आधार को फ्री अपडेट ( Aadhaar Card Free Update ) करने की आखिरी तारीख फिर से 3 महीने बढ़ा दी गई है। मतलब आधार यूजर्स अब दिसंबर 2023 तक फ्री में आधार अपडेट कर सकेंगे। फिलहाल यह समयसीमा 14 सितंबर को खत्म हो रही थी। आधार अथॉरिटी ( UIDAI ) द्वारा 6 सितंबर 2023 को जारी सर्कुलर के मुताबिक, अधिक से अधिक नागरिकों को आधार में अपने दस्तावेजों को अपडेट करने के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से मुफ्त अपडेट आधार सेवा को 3 महीने के लिए बढ़ाया जा रहा है। प्राधिकरण ने कहा कि 14 सितंबर तक myAadhaar पोर्टल के माध्यम से आधार में आपके दस्तावेजों को मुफ्त में अपडेट ( Aadhaar Card Free Update ) करने का निर्णय लिया गय...