EPF vs PPF : कर्मचारी भविष्य निधि ( Employees Provident Fund ) और सार्वजनिक भविष्य निधि ( Public Provident Fund ) दोनों ही सरकार के द्वारा चलाई जा रही लोगों के सेवानिवृत पर लाभ देने वाली योजनाएं है लेकिन इनमे कुछ अंतर् जरूर है। इन दोनों में ही ब्याज की दरें, पैसे निकलने की शर्तें अलग अलग होती है। अगर हम ईपीएफ ( EPF ) की बात करें तो ये उन लोगों के लिए शुरू की गई स्कीम है जो लोग नौकरी करते है और सेवानिवृत होने के उपरांत पेंशन प्राप्त करते है वहीँ पीपीएफ ( PPF ) उन लोगों के लिए शुरू की गई योजना है जो लोग अपना खुद का रोजगार करते है तथा इसमें निवेश के बाद पेंशन प्राप्त करते है। EPF vs PPF लेकिन दोनों ही योजनाओं में निवेश के लिए आपको ये पता होना बहुत जरुरी होता ही की आखिर कौन सी योजना में अधिक फायदा मिलता है। इस आर्टिकल में हम आपको दोनों ही योजनाओ के बीच में अंतर् को समझायेंगे और साथ में आपको ये भी बताएँगे की कौन सी आपके लिए सबसे बेस्ट रहने वाली योजना है। दोनों के उद्देस्य और कवरेज क्या है ईपीएफ ( Employees Provident Fund ) वेतनभोगी कर्मचारियों के लिए एक अनिवार्य सेवानिवृत्ति बचत योजना ...